E-shram card क्या है?

E-shram card क्या है?

E-shram card क्या है

E-shram card क्या है? और इसके लाभ क्या है?

Covid-19 महामारी के काल में जिस तरह से भारत और भारत के लोग इससे निपटे वह वाकई-काबिले-तारीफ़ है भारत सरकार इस मुश्किल वक्त में हर गरीब को Rs.500 रूपए सीधे उसके जन-धन bank account में ट्रान्सफर कराये साथ ही साथ हर राशनकार्ड धारक को मुफ्त में अनाज दिया ताकि कोई भूखा न सो सके (जो एक बड़ी उपलब्धि है) लेकिन इन सबके बावजूद मन में एक कसक रह गया की अगर भारत के 137 करोड़ आबादीवाले देश में लगभग 38 करोड़ से भी अधिक लोग श्रमिक है जो असंगठित क्षेत्र के कामगार मजदुर हैं और जिनका कोई रिकॉर्ड सरकार के पास मौजूद ही नहीं हैं|

अतः 26-August-2021 को भारत सरकार असंगठित श्रमिकों के ई-श्रम पोर्टल-राष्ट्रीय डेटाबेस का शुभारंभ कर उन मजदूरों का एक डाटाबेस तैयार कर रही है जिसका उपयोग आपदा के वक्त या अन्य समय-समय पर भारत के गरीब जनता को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से इनका इस्तेमाल किया जायेगा|

eshram-Comments

** Contact Information: Website: ilovemyhindi.com, Email id: mastermind140@gmail.com **

** Mobile WhatsApp No.: 9956860850, Location: Raman Cyber Varanasi 221101 on Google Map **

** Registration के पहले वेबसाइट पर जायें और कमेंट में टाइप करें “YES” and now you are in the safe hand, trust us. **

csc

रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्ण संपन्न होने पर आपको एक 12 अंको का नंबर प्रदर्शित होगा जो आपका ई-श्रम कार्ड नंबर (Universal Account Number-UAN) होगा इसे भारत सरकार के केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है इसे संभाल कर रखें भविष्य के सरकारी स्कीम और योजना का लाभ मिलने के हक़दार हो जायेंगे|

एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आप अपनी समस्या टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14434 / 1800 1374 150, Email id: eshram-care@gov.in पर अपनी शिकायत पूछ सकते है|

आवेदन के योग्यता

(E-Shram Card क्या है?) आवेदन बहुत ही साधारण और स्पष्ट रखा गया है 

  • आपका उम्र 16 वर्ष से ज्यादा और 60 वर्ष से काम रखा गया है (31-08-1961 to 30-08-2005) वर्ष
  • आप Income Tax के श्रेणी में न आते हों|
  • EPFO और ESIC के मेम्बर न हो|

अगर आप इन तीनो योग्यता रखते हो तो आप इ-श्रम कार्ड के पत्र है|

eshram-Portal-registration

जरुरी कागजात आवेदन के लिए

  • आवेदन के लिए आपका आधार कार्ड और
  • मोबाइल फ़ोन नंबर

दो तरीको से आवेदन किया जा सकता है:

eshram-Portal-database

पहला

How to apply for Esharm Card online

Go to link https://register.eshram.gov.in/#/user/self  

Enter your aadhar card number, captcha EPFO & ESIC yes/no and Send OTP

After that follow the process…

दूसरा

हमसे संपर्क करें www.ilovemyhindi.com पर जाएँ और New >>> E-shram card क्या है? और इसके लाभ क्या है? पर क्लिक करें कमेंट सेक्शन में जाके “YES” टाइप करें या नीचे ई-श्रम logo पर क्लिक करें कमेंट में “YES” और अपना मोबाइल नंबर लिखे आपका कार्ड बनाकर WhatApp पर भेज दिया जायेगा| जिसको आप download करके printout निकलवा सकते है|

ई-श्रम श्रमिक के अंतर्गत कौन-कौन आतें है|

  • छोटे और सीमांत किसान
  • बढई का काम करनेवाला
  • कृषि श्रमिक किसान
  • रेशम उत्पादन कार्यकर्ता लघु उद्योग
  • चर्मशोधन श्रमिक
  • नमक कारखाने के श्रमिक गुजरात व अन्य
  • सीएससी वर्कर
  • ईंट भट्ठा के कामगार श्रमिक
  • चमड़ा श्रमिक
  • पशुपालन श्रमिक
  • बीड़ी कारखाने के श्रमिक
  • रिक्शा चलाने वाले चालक
  • नाइयों बाल काटना
  • दाइयों के विक्रेता छोटे दुकानकार
  • ऑटो चालक
  • आशा कार्यकर्ता
  • प्रवासी मजदूरों
  • हाउस नौकर – नौकरानियां
  • स्ट्रीट वेंडर्स
  • निर्माण मजदूर लेबर्स
  • मनरेगा श्रमिक लेबर्स
eshram-identity-card

E-shram Card 

ई-श्रम कार्ड के लाभ:

  • इस ई-श्रम कार्ड के डेटाबेस के मदत से 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगा|
  • इस डेटाबेस में श्रमिक का सम्पूर्ण विवरण मौजूद रहेगा|
  • मसलन शैक्षिक योग्यता, बैंक विवरण, कौशल योग्यता व व्यक्तिगत जानकारी|
  • परिवार के सदस्यों की संख्या का विवरण|
  • आधार कार्ड से जुड़ा होने के कारण यह पोर्टल लोगों की सम्पूर्ण जानकारी अपने आप उपलब्ध करा देता है|
  • इसमें पंजीकरण के द्वारन आपको 12 अंको का एक नंबर उपलब्ध करता है जो आपको अलग पहचान देता है|
  • ई-श्रम कार्ड आपको 1 साल तक PM स्वस्थ बिमा प्रदान करता है| पंजीकरण के दिनांक से एक वर्ष तक|
  • विपत्ति के समय ई-श्रम का प्रयोग कर सरकार जरुरत मंद लोगों तक बड़ी ही आसानी तक पहुँच सकती है|
  • सरकारी योजना का लाभ प्राप्त होगा|
  • एक ऐसा डेटाबेस जो आपकी सुरक्षा का सम्पूर्ण भोरोसा और विश्वास दिलाता है सरकार के तरफ से|
  • सरकार के पास ऐसा डेटाबेस जो लोगों को वर्गीकरण कर सकता था गरीब, माध्यम, माध्यम गरीब आदि category में विभाजित किया सकता है|
  • E-Shram Card क्या है? – यह एक बेहतरीन सुविधायुक्त योजना है|
Shram-suvidha
अन्य योजना

भारत सरकार के https://shramsuvidha.gov.in/home श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ministry of Labour & Employment ministry के अंतर्गत सरकार के बहुत से योजना चल रहें है जैसे

अटल पेंशन योजना,

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण,

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना,

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना,

आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री योजना,

नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन,

नेशनल पेंशन स्कीम दुकानदारों के लिए,

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना आदि योजना सुचारू रूप से जारी है अतः इनका भी लाभ लिया जा सकता है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0