Bageshwar Dham sarkar

बागेश्वर धाम सरकार

Bageshwar Dham
books

संक्षिप्त परिचय

बागेश्वर धाम बालाजी

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham sarkar) में भगवान बालाजी (हनुमानजी) वहाँ स्वयं निवास करते है यह एक अद्भुत और सिद्ध स्थान है जहाँ देश-विदेश से आये लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है और उनके दुःख दूर होते है साथ में सबका कल्याण होता है|

यह एक ऐसा अलौकिक स्थान है जहाँ कोई भी इन्सान सच्चे ह्रदय से, सच्ची भावना से कुछ भी मांगने जाता है तो उसकी मुराद जरूर पूरी होती है ज्यादातर लोग अपनी पारिवारिक समस्या लेकर जाते है लोग भुत-प्रेतादि बाधा से ग्रसित या किसी गंभीर बीमारी से निजात पाने के लिए बागेश्वर महाराज के शरण में जाते है रोते हुए जाते हैं और हँसते हुए आते है यही खूबी है बागेश्वर धाम का रहस्य|

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के गुरुजी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जो को भगवान हनुमानजी की असीम कृपा प्राप्त है जिनके आशीर्वाद से वह भक्तों या दुखियों के मन की बात जान जाते है हनुमानजी के प्रेरणा से पंडित धीरेन्द्र जी लोगों की समस्या और उनका समाधान दोनों ही बताते हैं उनके बताने से पहले ही वह कागज में लिख लेते है फिर लोगों से पूछते है महाराज जी फरियादियों को उनकी समस्या उपाय और निवारण दोनों बताते है जिससे उनका मंगल हो सकें|

बागेश्वर धाम सरकार के बारे में कहा जाता है की पंडित धीरेन्द्र जी लोगों की समस्या का समाधान पहले ही अपने पर्चा पर लिख लेते है पीछे वह पीड़ित से उनकी समस्या पूछते हैं उनकी मन की बात जानकर वह लोगों को उनकी समस्या का सही उपाय बताते हैं और साथ ही साथ तुरंत कष्ट से मुक्त करते है बिलकुल मुफ्त में यह किसी चमत्कार से कम नहीं है डॉक्टर के पास आपके हजारों रुपए खर्च हो जाते है समय लग जाता है लेकिन फिर भी रोग 10-20% ही ठीक हो पता है लेकिन यहाँ 90-100% ठीक हो जाता है|

भूत-प्रेत से ग्रसित लोग को भगवान बालाजी अपने गदा से तुरंत ही मारकर भगा देते है और पूर्ण रूप से ठीक कर देते है कुछ मामला में 2-3 सप्ताह भी लग जाता है ठीक होने में| धैर्य के साथ विश्वास रखे भगवान हनुमानजी निश्चित रूपेण कष्टों को दूर करते है इसीलिए तो हनुमानजी को संकट मोचन कहते है|

बागेश्वर महाराज की शादी कब होगी? इस प्रश्न के उत्तर में बाबाजी (धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री) जी कहते हैं बालाजी महाराज की आज्ञा मिल चुकी है और विवाह बहुत जल्द होगी लेकिन कब होगी, किससे होगी अभी इसपर रहस्य बना हुआ है|

books

विस्तार से समझें

Bageshwar dham balaji hanumanji

Bageshwar Dham Balaji Sarkar

ऊपर हनुमानजी के तस्वीर में दिया हुआ चौपाई अत्यंत ही शक्तिशाली है यह सब अलग-अलग जगह से लिया गया है लेकिन इनका प्रयोग बेहद ही शक्तिशाली है सच्चे मन से इनका उपयोग करें यह सब राम बाण हैं|

Bageshwar dham wallpaper को download कर अपने mobile में रखे और दर्शन करें कल्याण होगा

बागेश्वर धाम सरकार जी का एक बात हमेशा याद रखना है बस एक बार बालाजी के शरण में आ जाओ लहसुन-प्याज, मास-मदिरा छोड़ दो न्याय के रास्ते पर चलो महाराज जी का दावा है आपको जीवन में कभी भी किसी भी चीज की कमी नहीं होगी बालाजी धाम में स्वयं-भू हनुमानजी प्रकट हुए हैं विराजमान है आप सिर्फ एक बार दो-चार-पांच महीने में एक बार आकर दर्शन कर लीजिये बस- हनुमानजी की कृपा निश्चित होगी बागेश्वर बालाजी मंत्र- “ॐ बागेश्वराय नमः” का जाप करते रहें|     

भगवान श्री राम ने हनुमानजी को आदेश दिया था की कल युग में आपको यहीं धरती पर रहना है और अपने भक्तों के कष्टों को दूर करना है भगवान वीर हनुमान उनके आदेशानुसार ही इस पृथ्वी पर निवास कर रहें है और उनके शरण आने वाले भक्तों के कष्टों को दूर करते है|  

Bageshwar dham balaji hanumanji

Bageshwar dham balaji maharaj

बागेश्वर धाम का चमत्कार

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में एक प्राचीन और चमत्कारी चन्देल कालीन मंदिर है जिसमें हनुमानजी या बालाजी का चमत्कारिक स्वरूप विद्यमान है जिसमें गुरूजी द्वारा नियमित रूप से पूजा अर्चना करने के बाद वह अपने गुरु अपने दादा पंडित भगवानदास और सेतुलाल जी के समाधि पर दण्डवत प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते है फिर उनकी परिक्रमा करने के बाद अपने दिन की शुरुआत करते है|  

बागेश्वर धाम का चमत्कारी दरबार

विदेशो में बागेश्वर धाम की कथा (ब्रिटिश संसद में बागेश्वर महाराज का सम्मान)

बागेश्वर धाम आने पर अर्जी कैसे लगाएं

बालाजी हनुमानजी के बागेश्वर धाम Bageshwar Dham में आने के बाद आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए?

इसे एक उदाहरण से समझते है अगर आपको कोई मर्ज या बीमारी है तो सबसे पहले आप किसी डॉक्टर के पास जाते हैं पर्चा बनवाते हैं उसी प्रकार यहाँ भी यही प्रक्रिया है लेकिन कभी-कभी गुरु जी अपने मर्जी से भी लोगों की कहीं भी, कभी भी, किसी की भी फरियाद सुन लेते है और कल्याण कर देते हैं|

धाम पहुँचने पर सबसे पहले क्या करें?

धाम पहुँचने पर सबसे पहले फरियादी को रजिस्ट्रेशन कराना होता है जिसमें आपको अपना नाम, स्थान और मोबाइल नंबर बताना होता है तदुपरांत आपको टोकन मिलता है टोकन मिलने के बाद सबसे पहले फरियादी मंदिर पहुँचते हैं जहाँ बालाजी हनुमानजी का मूर्ति है और (बगल में एक और शिव मंदिर में 500 वर्ष पुराना एक शिवलिंग है) जहाँ लोग सबसे पहले अपनी अर्जी लगाते हैं|

पहला जिसके तहत उनको एक लाल कपड़े में (समस्या सोचते हुए) एक नारियल बाँधकर चढ़ाना होता है उसको एक लंबे से लाइन से बंधे हुए बांस में बांध दिया जाता है|

दूसरा जिनको प्रेत बाधा है उनको काले रंग के कपड़े में बांधना होता है|

और तीसरा शादी-ब्याह के लिए पीले कपड़े में बांधा जाता है|

उसके बाद बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) बालाजी वीर हनुमानजी की 21 बार चक्कर लगाना होता है उसी द्वारान मन में अपनी समस्या को याद करना होता है खासकर मंगलवार के दिन वैसे तो रोज ही पर्ची बनाई जाती है लेकिन मंगलवार विशेष है इसके बाद आप हाल में जाकर बैठते है जहाँ बाबाजी सुनवाई करते है और लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं| बाबाजी बालाजी के आदेश से किसी को भी बुला लेते है और उनकी समस्या का समाधान करते है|

मंदिर के बगल में प्रेत दरबार है जहाँ भूत-प्रेत से ग्रसित इनसान आते हैं और ठीक होकर जाते है इस दरबार में लोग अपने आप ही खेलने लगते है बाबा के आने के बाद सारे प्रेत ग्रसित लोग हरकत में आते है बाबा सब लोगों को मंत्रों द्वारा ठीक करते है और पूरी तरह स्वस्थ होकर जाते हैं| 

bageshwar namah

om bageshwar namah photo

बागेश्वर धाम की सच्चाई क्या है?

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) की सच्चाई विज्ञान से परे है जहाँ विज्ञान की सीमा समाप्त होती है वहीं से बागेश्वर धाम की चमत्कार की शुरुआत होती है जिनका परीक्षण करने बहुत से पत्रकार, बुद्धिजीवी वर्ग और अन्य प्रकार के लोग उनकी परीक्षा लेने जाते है और सब उनकी इस अद्भुत चमत्कार से प्रभावित होकर वापस आते है|

लोग अपने youtube channel पर विडियो बनाकर उनके इस चमत्कार को दर्शाते हैं साथ ही साथ संस्कार tv या अन्य live channel पर प्रदर्शित किया जाता है जिसको देखकर लोग दंग रह जाते है| यहाँ रोज लाखों भक्तों का मेला लगा रहता है लोग अपनी समस्या लेकर आते है और निवारण लेकर ख़ुशी-ख़ुशी घर वापस जाते है|

एक पत्रकार द्वारा पूछे प्रश्न का उत्तर दे रहे थे प्रश्न था – आपको यह अनुभव कैसे प्राप्त हुआ?

गुरु जी बताते हैं जब वह लगभग 8 वर्ष के थे तो उनको कुछ-कुछ बाला जी का अनुभव होने लगा, बारह वर्ष के होने पर उनको बाला जी द्वारा एक आदेश मिला जिसके तहत वह एक महीने के लिये अज्ञातवास चले गए अज्ञातवास जाकर गुरु जी भगवान हनुमानजी का ध्यान करने लगे एक महीने के तपस्या के बाद जब वह वापस आये तो गुरु जी सिद्ध हो चुके थे समाज सेवा करने के लिए लोगों का दुःख दूर करने के लिए गुरु जी भगवान बाला जी के आदेश पर लोगों की सेवा करने लगे तभी से यह सेवार्थ कार्य शुरू हुआ…

Dhirendra krishna maharaj photo

श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवनी (गुरूजी) का जन्म 15 जुलाई 1996 गाँव- गढ़ा, जिला- छतरपुर, मध्यप्रदेश में एक गरीब घर में हुआ था उनके पिता पंडित श्री रामकृपाल शास्त्री हैं उनके दादा जी का नाम पंडित श्री भगवानदास या सेतुलाल गर्ग और इनके पिता का नाम सद्गुरु श्री सन्यासी बाबा(परदादा) थे|

पिता एक पुजारी है पूजा-पाठ करके अपनी जीविका चलाते थे बचपन में गुरु जी को पूजापाठ करना व् ध्यान में रूचि था तो वह इसमें रूचि लेने लगे अल्प आयु होने के कारण उनका ध्यान बहुत जल्दी लग जाता था धीर-धीरे उनको ध्यान में भगवान बालाजी हनुमानजी से प्रेरणा होने लगा और वह अपनी साधना में आगे बढ़ने लगे|

बाला जी महाराज की प्रेरणा से एक माह की अज्ञातवास की साधना करने दूर चले गए साधना के द्वारन उनको अपने गुरूजी के दर्शन भगवान बाला जी के दर्शन होते थे और भगवत कृपा प्राप्त होने के बाद वापस अपने घर आये बाला जी के प्रेरणा से उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रचलित और विख्यात हुए| 

Bageshwar darbar

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं

बागेश्वर महाराज के आशीर्वाद से अब कोई भी अपने घर बैठे अर्जी लगा सकता है और अपनी सारी मनोकामना (अपने सारे इच्छाओं) को पूर्ण कर सकता है जी हैं अपने घर बैठे ही बिलकुल आसान तरीके से|

मंगलवार के दिन सुबह नहा-धोकर सबसे पहले एक लाल रंग का कपड़ा लेना है छोटा सा (एक मीटर) और एक नारियल लेना है एक कागज में अपनी मनोकामना लिख लेना है फिर उस लाल रंग के कपड़े में अपनी अर्जी को बांध देना है फिर मंत्र बोलना है “ॐ बगेश्वारह नमः” यह  बागेश्वर धाम सरकार मंत्र “bageshwar dham sarkar mantra है इस मंत्र की एक माला करनी है लहसुन-पियांज बिलकुल नहीं खाना है इसको छोड़ देना है|

घर बैठे इस विधि को करें नारियल को अपने पूजा मंदिर में रख दें भविष्य में कभी भी बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) जायें तो बागेश्वर धाम मंदिर में बांध दें अगर न आ सके की घर पर ही बांध दें|

इसके बाद अब यह कैसे पता चलेगा की हमारी अर्जी स्वीकार हुई की नहीं हुई?

ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए हमेशा उपरोक्त मंत्र का जाप करते रहें अगर आपकी अर्जी सच्ची श्रद्धा से लगा हुआ रहेगा तो श्री बागेश्वर जी महाराज सद्गुरु भगवान सन्यासी जी बाबा जिनके पास छियालीस हजार सेना है अगर उन्होंने आपकी अर्जी स्वीकार कर ली तो स्वप्न में लगातार दो दिनों तक बंदर दिखाई देंगे (एक दिन नहीं) दो दिन लगातार दिखाई देंगे (यह घर के किसी भी सदस्य को स्वप्न आ सकता है) यह प्रत्यक्ष प्रमाण है श्री बागेश्वर जी महाराज का|

अगर स्वप्न में बंदर नहीं दिखाई दिया तो इसका मतलब अभी आपकी अर्जी स्वीकार नहीं हुई है फिर अगले मंगलवार को यही क्रम दोहराइए (दोबारा कीजिये) दो से तीन बार प्रयास करें बागेश्वर धाम की कृपा अवश्य होगी| अगर आप रोज बागेश्वर धाम सरकार का दर्शन करते रहेंगे उनका नाम लेते रहेंगे तो निश्चित है उनकी कृपा जरूर होगी|

अगर कोई भी भूत-प्रेत आदि बाधा से ग्रसित हो शरीर में दर्द हो प्रेत परेशान कर रहा है तो वह मंगलवार को बालाजी महाराज बागेश्वर धाम जी का दर्शन करना शुरू कर दें प्रेतराज सरकार के दरबार (हर मंगलवार को लगता है) में बैठना शुरू कर दें रोग हटने लगेगा अगर रात को दर्द होता है|

तो हाथ-पैर धोकर पांच आहुति दें जिसमें से तीन आहुति बागेश्वर धाम बालाजी के नाम और दो आहुति सन्यासी बाबाजी के नाम से दे दें और उस भभूत को रोगी को खिला दे तो उसको शांति जरूर मिलेगा आपकी नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म हो जायेगा सकारात्मक शक्ति का वास होने लगेगा और प्रेत बाधा कटने लगेगा 100% गारंटी के साथ यह निश्चित है|

Bageshwar dham shri yantra

बागेश्वर धाम श्री यंत्रम् (Bageshwar dham shri yantra)

बागेश्वर धाम की सबसे अनोखी चीज है “बागेश्वर धाम श्री यंत्रम्” (Bageshwar Dham yantra) अगर आपके पास कोई भी समस्या है मसलन आप गरीबी से तंग है पैसे की हर प्रकार से तंगी है या आप किसी गंभीर बीमारी से तंग है कोई असाध्य रोग है जो ठीक नहीं हो रहा है जन्म जात ना हो अगर हो भी तो भी बाला जी भगवान की इच्छा और आशीर्वाद से कम जरूर हो जाएगा| इसके अलावा आपकी अन्य इच्छा हो सकती है जो पूर्ण होगा है|

इसके लिए बागेश्वर धाम के तरफ से बागेश्वर धाम श्री यंत्रम् Bageshwar Dham yantra आप ले सकते है और अपने जीवन को कष्टों से मुक्त कर सकते है| कृपा ध्यान दें यह केवल 5 हजार भाग्यशाली भक्तों को ही मिलेगा और केवल धाम पर ही मिलेगा|

बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर में अर्जी कैसे लगाएं?

बागेश्वर धाम आने के बाद कैसे मिलेगा बागेश्वर धाम में टोकन? तो इसके लिए आप बागेश्वर धाम कमेटी से संपर्क करें| भक्तजन को सूचित किया जाता है कि (एक तारीख रखा जाता है) इस तारीख को टोकन डाले जाते हैं| इसके लिए परिसर में एक पेटी रखी होती है जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम, पूरा पता पिन कोड के साथ लिखना होता है| टोकन डालने के बाद जिस व्यक्ति का नंबर लगता है उस व्यक्ति से बागेश्वर धाम कमेटी उसके मोबाइल पर संपर्क करती है और फिर उसे टोकन दिया जाता है| इस टोकन में आपको एक तारीख मिलती है फिर उस दिन ही बागेश्वर धाम महाराज के दरबार में आपको उपस्थित होना होता है|

एक सवाल आता है की कब डाले जाते हैं टोकन? तो इसका फैसला पूज्य गुरूजी स्वयं निर्णय लेते हैं|

इसके बाद कितनी पेशी जरूरी है? टोकन के बाद आपको (कम से कम 5 और अधिक आपकी मर्जी) मंगलवार की पेशी करनी होती है इसके बाद दरबार में अर्जी लग जाती है|

ध्यान रहें आपको पूरी तरह सात्विक रहना होता है आप मांस-मदिरा से दूर रहे, लहसुन-प्याज वर्जित है, सात्विक विचार परोपकार की भावना, शादीशुदा होने पर पति-पत्नी में शुद्धता आदि का पालन करें, हो सकता है लक्षण के रूप में आपको तीन दिन लगातार बंदर के दर्शन हो (स्वप्न में) या अन्य कोई संकेत मिले|   

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगती है? अर्जी लगाना बहुत ही आसान है बस आपको एक लाल कपड़े में एक नारियल बांधकर धाम परिसर में रखना देना है। यहाँ पर आप तीन रंगों में नारियल बंधा देखेंगे लाल-पीला-काला|

अगर आपकी सामान्य अर्जी है तो आपको लाल कपड़े में नारियल बांधना है|

अगर शादी से संबंधित अर्जी है तो आपको पीले कपड़े में नारियल बांधना है|

और अगर आप प्रेत आदि से ग्रसित है तो काले कपड़े में नारियल बांधना है|

अगर आप धाम नहीं आ सकते हैं तो घर पर ही यह प्रक्रिया अपना सकते है|

इस प्रकार आप अपने जीवन को कष्टों से दूर कर सकते है और जीवन सुखमय बना सकते है|

पैसा आता है पर रुकता नहीं क्या करें?

बालाजी का 5 अचूक उपाय कोई एक नियमित रूप से करें:

  • शुक्रवार के दिन ताम्र के लोटे में (गुण, घी, चीनी, दूध और जल) पीपल के पेड़ के जड़ में दोपहर 12 या 1 बाजे (मध्य) में छाया में खड़े होकर जल चढ़ाना शुरु कर दीजिये|
  • अपने तिजोरी में एक स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर रख दीजिये और तिजोरी के ऊपर श्री लिख दें|
  • शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़े में इनको बांध ले उमसे सात ताम्बे के सिक्के ले करके सभी में श्री सफ़ेद चन्दन से लिखकर श्रीनारायण (श्रीविष्णु) को स्पर्श कराकर के रख दीजिये| (न कभी खर्च करें न कभी किसी को दें)
  • रोज शाम के समय शुद्ध गाय का दीपक जलाये दरवाजे के बिलकुल मध्य में जलाये इसको अगले दिन उठाए इस क्रम को रोज करें|
  • रोज ललिता स्राह्स्त्रनामा या श्री सुखतम का पाठ करें रोज अपने गुल्लक में कुछ पैसा डालते रहें यह अचूक उपाय है भगवान बाला जी का आशीर्वाद निश्चित होगा|

मन को कैसे नियंत्रित करें या मन को कैसे काबू करें या मन को कैसे शांत रखे इसके उपाय?

उपरोक्त तीनों प्रश्नों को समझा जाए तो “मन को कैसे जीते” बागेश्वर महाराज द्वारा अपने प्रवचन में कहा की मन की आदत है घूमने की, यहाँ-वहाँ भागने की, तो आप रामचरितमानस पढ़ो पढ़ने के साथ गढ़ों इसको एक कहानी से समझते है|

एक राजा था और उसके पास एक बकरी थी राजा ने कहा जो मेरी बकरी की भूख खत्म कर देगा उसको हम दो हजार मोहरें देंगे बकरी को कितनों खिलाओ अगर हरी-हरी पत्ती सामने रख दो तो वह मुंह मार ही देती है बड़े-बड़े लोगों ने कहा महाराज आप अपनी बकरी को एक दिन के लिए हमें दें हम उसका भूख शांत कर देंगे|

दूसरे दिन राजा के लोग बकरी के सामने हरी-हरी पत्ती रखी रखते ही बकरी फिर चरने लगती सब हार चुके थे एक दिन एक साधु राजा के पास आकर कहा महाराज में आपकी बकरी की भूख शांत कर सकता हूँ राजा ने कहा बड़े-बड़े हार गए हैं साधु के बहुत बार अनुरोध करने पर राजा तैयार हो गए साधु बकरी लेकर घर आया बकरी जब भी चरने जाती उसको चार डंडा दे देते बकरी शांत बैठ जाती दो घंटे बाद फिर वह चरने को जाती फिर चार डंडा लगा देते इस तरह पूरे दिन उसको भूखे रखा अब तो डंडा के डर से बकरी दूर रहने लगी|

अगले दिन बकरी लेकर साधु राजा के दरबार पहुँचे और कहा लो महाराज अब यह बिलकुल शांत है आप इसको चारा दीजिये वह नहीं खाएगी बकरी इतनी डर गई की उसके सामने कोई भी चारा लाता है तो वह उसको नहीं खाती डर के आगे भूत भी भाग जाता है बड़े-बड़े आतंकवादी दुख हरण के आगे हार जाते है और सब राज़ उगल देते है ठीक उसी प्रकार हमें इस चंचल मन को बारम्बार प्रयास करके काबू में किया जाना चाहिए और यकीन माने यह निश्चित ही वश में आता है|  

मतलब बहुत साफ़ है अगर इस मन के अनुरूप काम करोगे तो यह वासना भोग-विलास में धकेलता रहेगा और अगर इसे ज्ञान का विवेक का भगवत का डंडा मारते रहोगे तो यह मन भी एक दिन सुधार जायेगा अतः प्रयास करके मन को भगवत कथा के तरफ मोड़ना होगा जिससे अपना और सबका कल्याण हो सके|  

Bageshwar Sarkar photo download

संतान प्राप्ति के लिए उपाय?

बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दर्शन कर अगर कोई सच्चे ह्रदय से सत्यनारायण भगवान का पूजा और कथा सुनता है तो उसको पुत्र या पुत्री रतन प्राप्त होने के साथ-साथ धन-वैभव और भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है| इस पूजा को विधिवत् किया जाता है पूरे मन से श्रवण किया जाए तो निश्चित ही संतान प्राप्ति होती है|  

सत्य नारायण का मतलब होता है सत्य ही नारायण है और नारायण ही सत्य है जो इस बात को अपने मन में बैठकर सत्य का आचरण करें हर क्षण सत्य बोले यही सत्य नारायण कथा है मतलब अपने मन-कर्म-वचन में शुद्धि लाना यही सत्यनारायण कथा है|

घर से बीमारी भगाने के उपाय

1) अगर “घर में बार-बार बीमार होना” या जिन भक्तों के घर पर हमेशा बीमारी बनी रहती है उनके लिए अपना दवा जारी रखें और साथ में बागेश्वर धाम सरकार के तरफ से सन्यासी बाबा ने उपाय बताया है आप अपने घर पर प्रतिदिन “कवन सो काज कठिन जग माहीं। जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥” पांच आहुति सन्यासी बाबा और बागेश्वर धाम के नाम से देना प्रारम्भ कर दो एक कटोरी में जल भरकर रख लो चौपाई का पाठ पढ़कर उस कटोरी में फूंक मारकर उस रोगी को देना प्रारम्भ कर दो दवाई के साथ आशीर्वाद भी अपना काम करना शुरू कर देगा|

लेकिन बागेश्वर धाम बालाजी का दर्शन महीने में एक बार, दो बार या पांच महीने में एक बार बागेश्वर मंदिर (bageshwar temple) का दर्शन जरूर करें कल्याण होने लगेगा|

2) अगर कोई नौकरी पाना चाहते हैं, विवाह में अड़चन आ रही हो, मुकदमा घरेलू विवाद, मनोरथ पूर्ति या अन्य प्रकार का कोई समस्या हो तो उसके लिए आप अपने घर पर प्रतिदिन “कवन सो काज कठिन जग माहीं। जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥” चौपाई का 108 माला का जाप करें या “नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।।

इस चौपाई का पाठ कर सकते है मनोरथ पूर्ति के लिए सुपारी को लाल रंग के कपड़े में बांधकर मंदिर में रखना है बीमारी के लिए जल कटोरी में रखना है फिर रोगी को पिलाना है और पांच आहुति सन्यासी बाबा के नाम देना है आप देखेंगे 21 दिनों के होते-होते आपके जीवन में कृपा होने लगेगी बिना पर्चा बने|

हर काम में सफलता के उपाय

जीवन में हर साहसिक काम में सफलता के लिए चाहे वह सांसारिक कलह हो, जमीनी विवाद या मुकदमा हो उसमें जीतना चाहते है हारना नहीं चाहते है कोई प्रतियोगिता हो उसमें विजय होना चाहते है तो नीचे लिखा रामचरितमानस का चौपाई:

कवच अभेद विप्र गुरु पूजा ।

एहिं सम विजय उपाय न दूजा।।

का पाठ करें हनुमानजी के प्रति समर्पित होकर – आप अजय हो जायेंगे|

Bageshwar balaji mandir

बागेश्वर धाम पता:

bageshwar dham sarkar ka address या बागेश्वर धाम कहाँ है? – ग्राम: गढ़ा, पोस्ट: गंज, जिला: छतरपुर, मध्यप्रदेश – 471105 बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के मुख्य पुजारी महाराज जी है पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शाश्त्री है इनका जन्म 10 जुलाई 1996 को हुआ इनके पिताजी पंडित रामकृपाल जी हैं माताजी श्रीमती सरोज हैं इनका अपना आधिकारिक youtube bageshwar dham channel है|

बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर 8120592371 है स्थान का bageshwar dham Sarkar location के लिए यहाँ click करें यहाँ बागेश्वर धाम जाने का रास्ता या bageshwar dham sarkar distance बताया जा रहा है यहाँ बागेश्वर से दिल्ली (bageshwar to delhi) का रास्ता बताया जा रहा है आप search box में Delhi के जगह your location select कर अपने घर से जाने का रास्ता जान सकते है इसके अलावा  बागेश्वर धाम सरकार स्थान  बागेश्वर धाम का पता उपरोक्त दिया हुआ है|

क्या बिना पर्ची बनवाये बागेश्वर धाम (बालाजी) का कृपा प्राप्त किया जा सकता है?

जी हाँ! एक बार की बात है बागेश्वर धाम आये लाखों श्रधालुओं से गुरु जी बात कर रहें है और बता रहें हैं हे भक्तों आप सब बालाजी दरबार में आयें है अर्जी लगाने, कृपा प्राप्त करने पता नहीं कितने लोगों की अर्जी बालाजी महाराज द्वारा स्वीकार होगी कितनों की नहीं आप कब तक धक्के खाओगे कब तक परेशान होंगे हम चाहते है

आप सबका कल्याण हो!

सबको मंगल हो!

सबको लाभ मिले!

सबके दुःख दूर हो!

सबकी मनोकामनाएँ पूर्ण हो!

इसके लिए एक रास्ता है अब आप मेरे पास न आये आप सन्यासी बाबा बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर जायें|

एक दिन उठो और बालाजी के शरण में जाओ उनके तरफ देखकर अपनी भीगी पलकों और नम आँखों से अपने अतीत को याद करते हुए अपने दुखों को याद करते हुए उनसे कह देना आज से तुम हमारे और हम तुम्हारे लेकिन एक बात याद रखना इसके बाद तुम दूसरे को फिर अपना गुरु मत बनाना तुमको किसी के दरबारों में भटकना नहीं पड़ेगा तुम जहाँ होंगे वहीं तुम्हारा दरबार होगा वहीं कृपा होगी|

जरूरी नहीं तुम बाला जी दरबार में ही आओ किसी भी हिन्दू सनातनी धर्म की दरबार में जाओ और सच्चे मन से उनके हो जाओ तुम्हारा निश्चित ही मंगल होगा इसको समझने के लिए गुरूजी के इस video को देखें देखने मात्र से आपको मंगल की अनुभूति होने लगेगी|       

बागेश्वर धाम में भंडारा कहां है? छत्तरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में स्थित बालाजी महाराज के धाम में ही एक विशाल स्थान में भंडारे का व्यवस्था किया जाता है बागेश्वर धाम में भोजन की उत्तम व्यवस्था हैं बागेश्वर धाम में भंडारे का वीडियो देखने के लिए click करें यह विडियो “Bageshwar Dham Sarkar” के official youtube channel के है|­     

महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

“बालाजी” बागेश्वर धाम सरकार का मुख्य स्थान छतरपुर, मध्य प्रदेश में स्थित है| जहाँ मंदिर है, विश्रामगृह है, मुफ्त भोजनालय सेवा है, मुफ्त में लोगों की अर्जी लगतीं है, बागेश्वर सरकार द्वारा समाज सेवा किया जाता है मसलन गरीबों का विवाह, रोगियों का इलाज आदि|     

बागेश्वर धाम सरकार के अनगिनत अनुयायी है जो भी उनके दरबार जाता है वह उनका भक्त बन जाता है यह निश्चित है उनके देश के साथ विदेशों में भी भक्त है उनके Official YouTube Channel of Bageshwar Dham Sarkar पर 5M subscribers है|

“नहीं” बिलकुल भी नहीं वहाँ रहना भोजन सब free है|

आप mobile no. 89828 62921 पर संपर्क कर पूज्य गुरुदेव श्री धीरेन्द्र जी के बारे में पूछ सकते है|

श्री बागेश्वर धाम सरकार सेवा दल से संपर्क करने के लिए आप mobile no. 89828 62921 पर संपर्क कर सकते हैं|

बागेश्वर धाम में स्वयं-भू हनुमान जी प्रगट हुए है जिन्हें बालाजी सरकार के नाम से जाना जाता है| बागेश्वर धाम में भूत भवन है महादेव जी का मंदिर है बालाजी हनुमान जी का मंदिर है सन्यासी बाबा का स्थान है| इस स्थान के इतिहास के बारे में कहा जाता है की जिस प्रकार आज पूज्य श्री धीरेन्द्र जी दरबार लगा रहें है उसी प्रकार उनसे पहले उनके गुरु दरबार लगाया करते थे उनसे पहले उनके गुरु लोगों की सेवा करते थे इस तरह यह परंपरा रामायण काल से चला आ रहा है| आगे भी जारी रहेगा…  

बागेश्वर धाम सरकार का वास्तविक नाम श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री है उनका जन्म 4th जुलाई 1996 को हुआ था|

सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश के छतरपुर पहुँचना होगा वहाँ से लगभग 35 किलोमीटर रह जाता है धाम, यहाँ से आपको बस सेवा या अन्य सवारी सेवा लेना होगा हर कोई इस स्थान से वाकिफ है और आपको पहुँचा सकता है| इसके अलावा खजुराहो के तरफ आ रहें है तो बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 50 किलोमीटर है|

बागेश्वर धाम का निकटतम रेलवे स्टेशन महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर से बागेश्वर धाम सरकार की दूरी मात्र 24 किलोमीटर है आधे घंटे में तय किया जा सकता है| 

ट्रेन से बागेश्वर धाम सरकार जाने के लिए नजदीकी दो रेलवे स्टेशन है पहला महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर जहाँ से धाम की दूरी मात्र 24 किलोमीटर है और दूसरा खजुराहो रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 50 किलोमीटर है| आप किसी भी रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर आसानी से जा सकते हैं|

बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर मध्यप्रदेश जिनको लोग धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नाम से जानते हैं वह एक सिद्ध संत है जिनके ऊपर श्री हनुमान जी की विशेष कृपा है उनके आशीर्वाद, संकेत और आभास के आधार पर वह लोगों का दुख दूर करते हैं| एक और बागेश्वर धाम उत्तराखंड में स्थित है नई दिल्ली से 470 किलोमीटर और देहरादून से 333 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह स्थान पहाड़ों, नदियों, जंगलों और मंदिरों से घिरा है| एक खूबसूरत धार्मिक और पर्यटक स्थल|

बागेश्वर धाम का बहुत बड़ा महत्व है कहा जाता है की जिस प्रकार आज पूज्य श्री धीरेन्द्र जी दरबार लगा रहें है उसी प्रकार उनसे पहले उनके गुरु दरबार लगाया करते थे उनसे पहले उनके गुरु लोगों की सेवा करते थे इस तरह यह परंपरा रामायण काल से चला आ रहा है इसलिए बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर का बहुत महत्व है|

books
निष्कर्ष

बागेश्वर धाम सरकार अपने आप में एक अद्भुत और चमत्कारी स्थान है जहाँ गरीब-अमीर, परेशान-हैरान, रोगी-प्रतारित और भूत-प्रेतादि से ग्रसित हर तरह के लोगों के मदद के लिए कृत संकल है|

जिन भक्तों का पर्चा बन जाता है सुनवाई हो जाता है उनका पेशी जरूरी है (मंगलवार को) इसलिए यह याद रखें यह बात अत्यंत जरूरी है लोग घर चले जाते हैं आप किसी भी मंगलवार को आकर अपना पेशी कर सकते है बागेश्वर धाम संपर्क नंबर ऊपर दिया हुआ है जिस पर कोई भी संपर्क कर सकता है| Bageshwar hindi के माध्यम से धाम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में दिया गया है लेकिन इस पूरे पेज को अंग्रेजी में बदला जा सकता है अपने स्क्रीन के नीचे एक language बटन दिखेगा जिसपर click करके अपनी भाषा को बदला जा सकता है|     

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) बालाजी का दरबार हिन्दू सनातन के लिए गौरव का दरबार है यहाँ किसी भी प्रकार की धन राशि नहीं ली जाती है और ना ही आवश्यकता है| यहाँ अर्जी निशुल्क है रुकना निशुल्क है जहाँ दोनों समय दिन में 12 बाजे से 2 बाजे तक भोजन और रात्रि 8 बाजे से 10 बाजे तक भोजन(भण्डारा) निशुल्क मिलता है साथ ही साथ रहने के लिए धर्मशाला व्यवस्था भी है जहाँ लोग रहकर अपनी समस्या का समाधान पाते हैं|

पूज्य महाराज श्री धीरेन्द्र शाश्त्री जी भगवान बालाजी महाराज का आशीर्वाद और आदेश पाकर समाज सेवा में जुड़ गए अब तक लाखों लोगों का कल्याण कर चुके हैं महाराज जी इंग्लैंड जाकर लोगों की समस्या का समाधान किया है जिससे लोग लाभान्वित हुए है| उनके दरबार में देश-विदेश से लाखों लोग आकर अपनी समस्या का समाधान पाते है साथ ही साथ सनातन धर्म के प्रचार का भी संकल्प लिया है ताकि हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ाया जा सके|  

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री जी ने भरे दरबार में कहा – “तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा” अब समय आ गया है भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है| हिंदूओं जागो और आगे बढ़ो उन्होंने हिन्दू राष्ट्र को भी स्पष्ट किया की हिन्दू राष्ट्र से मतलब “राम” राज से हैं न की लोगों को अलग-अलग धर्मों में बाँटना, सबका सम्मान हो चाहे वह कोई भी धर्म मजहब का हो सब मिल जुलकर शांति से रहे और विकास करें यही हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना है|   

और अंत में भगवान बालाजी हनुमान जी की कृपा पंडित धीरेन्द्र शाश्त्री जी पर ऐसे ही बनी रहें ताकि समाज के लोगों का भला होता रहें – जय श्री राम

2 thoughts on “Bageshwar Dham sarkar”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0