what is bitcoin crypto currency

what is bitcoin crypto currency?

what is bitcoin crypto currency
books

संक्षिप्त परिचय

What is cryptocurrency?

History of bitcoin साल 2012 के जून में Brain Armstrong (Airbnb engineer) की Coinbase कंपनी अमेरिका के कैलिफोर्निया में Stock-exchange में रजिस्टर्ड किया इस कंपनी का काम था cryptocurrency को dollar में बदलना यानि bitcoin को खरीदने और बेचने की सेवा देना आगे चल के Fred Ehrsam (Goldman Sachs trader) कंपनी के सह-संस्थापक बने|

कारोबार के पहले ही दिन कंपनी का share 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर दिया और बहुत तेजी से बढ़ रहे थे अप्रैल 2021 में bitcoin में अचानक 60 हजार डॉलर चला गया यहीं से bitcoin मार्केट में तेजी से फैलने लगा|

what is bitcoin crypto currency? यह एक invisible currency (अदृश्य मुद्रा) होता है जिसे हाथ से छुआ नहीं जा सकता है बस उसका एक आकार दे दिया गया है जो डिजिटल रूप से काम करता है चाहे पैसे का लेनदेन करना हो या कोई सामान खरीदना हो इससे हर काम किया जा सकता है (जो पैसे से होता है)|

What is crypto mining how does it work आप bitcoin के वेबसाइट पर जाकर अपने bank account से भुगतान करते है- चाहे netbanking, debit या credit कार्ड के माध्यम से या अन्य माध्यम से आपने 1 bitcoin ख़रीदा लिया बदले में आपको एक नंबर मिल गया अब यह नंबर आपका 1 bitcoin है अब आप दुनिया के किसी भी देश में जाकर यह नंबर देकर उतने पैसे का कोई भी सामान खरीद सकतें है या पैसे ले सकते है|

इसको किसी भी मुद्रा में बदलने की आवश्कता नहीं होती है उदहारण के लिए 100 dollar का bitcoin ख़रीदा हैं तो 100 dollar आप कहीं पर भी खर्च कर सकते हैं बिना टैक्स दिये और किसी भी प्रकार का इनकम टैक्स विभाग को जानकारी दिये कोई भी सामान खरीद सकते हैं मतलब यह खरीदारी पूरी तरह गुप्त रहेगा यह आपके और खरीदार के बीच का मामला होगा अब अगर जाँच एजेंसी इसकी जाँच करती है की यह 100 डॉलर किस मकसद से ख़रीदा गया है तो वहाँ पर वह transaction शून्य बताने लगेगा यानि account zero हो जायेगा और जाँच अधिकारी को कोई जानकारी नहीं मिलेगा|

इसको दुसरे ढंग से समझते हैं अगर यह 100 डॉलर एक जगह से दुसरे जगह जा रहा है और बीच में कोई जाँच अधिकारी (मसलन- इनकम टैक्स विभाग, पुलिस या कोई भी) इसका जानकारी लेने का प्रयास करता भी है तो यह account अपने आप शून्य हो जाता है इसे blockchain technology कहते है यह पूरी तरह से end-to-end encrypted होता है इसे बीच में अगर किसी ने सेंधमारी की तो यह अपने आप zero हो जाता है यही इसकी सबसे बड़ी खूबी है|

इस तरह bitcoin से किया हुआ transaction पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद है what is bitcoin crypto currency? जिसको हमने आसान भाषा में समझा|

books

विस्तार से समझें

Crypto currency

who created bitcoin?

बिटकॉइन किसने बनाया?

जापान के Satoshi Nakamoto द्वारा bitcoin के नाम से इस मुद्रा को ईजाद किया यह एक “डिजिटल मुद्रा” है जिसका कोई भौतिक मुद्रा (वास्तविक आकार) नहीं है लेकिन डिजिटल रूप है और लेनदेन किया जा सकता है| bitcoin price? – On 11th June 2022 it is 22,33,325.60 INR

How bitcoin works?

बिटकॉइन काम कैसे करता है?

Bitcoin mining या क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरह कंप्यूटर पर आधारित पैसे का ट्रान्सफर है चाहे वो किसी सामान का खरीदारी करना हो, पैसे को दुसरे के अकाउंट में ट्रान्सफर करना हो या अन्य किसी काम के लिए उपयोग में लेना हो यह बिटकॉइन blockchain के माध्यम से इस तरह से काम करता है जिसमे जो भी लेनदेन होता है उसका पूरा रिकॉर्ड इसी blockchain के माध्यम से रखा जाता है (जो कंप्यूटर स्वयं करता है) इस लेनदेन के बैंक सिस्टम को पूरी तरह से कंप्यूटर द्वारा किया जाता है|

Bitcoins

Bitcoin Mining क्या है?

Mining का मतलब होता है-खनन मतलब खोदना, जानकारी प्राप्त करना फिर निकलना| उदहारण के लिए अगर किसी राज्य में यह अंदेशा है की किसी स्थान पर प्रचुर मात्रा में सोना या तेल है फिर सरकार क्या करती है वह यह अनुमान लगाती है की यहाँ पर कितने मात्रा में तेल या सोना मिल सकता है अगर सारे खर्चे काटने के बाद भी वहाँ प्रचुर मात्रा में वह सामान है तो उस जगह पर माइनिंग कराया जाता है किसी कंपनी को उसका ठेका दिया जाता है और काम प्रारंभ होता है|

लेकिन crypto currency कोई जमीन में गढ़ा धन या तेल तो है नहीं यह तो इन्सान द्वारा बनाया हुआ एक डिजिटल मुद्रा है जिसमे लेनदेन (transaction) होते है जिसे सुचारू रूप से चालू रखने के लिए heavy computer मशीनों की जरुरत होती है जो हर transaction को अपने आप व्यवस्थित (manage) करने का काम करती है|

How does bitcoin work? एक miner (अपने मशीन के द्वारा) जैसे-जैसे और जितने transaction को complete करता जाता है (यह एक जटिल काम होता है जो computer स्वयं करता है) इसमें कंप्यूटर (number of hashes) मतलब transaction के छोटे-छोटे टुकड़े को जोड़ने का काम करता है जो आखिर में एक bitcoin बनता है उसको वैसे-वैसे कुछ points (proof of work) दिये जातें है यानि transaction verification reward के रूप में हमें bitcoin प्राप्त होते है जिसको हम अपने bank account में transfer कर सकते है| एक सवाल है how to get bitcoins तो इसका सीधा सा जवाब है bitcoin.org जो की इनका ऑफिसियल वेबसाइट है इसपर जाकर buy bitcoin option पर जाकर खरीद सकते है|

What is Blockchain? And How it work?

What is blockchain in cryptocurrency? एक ऐसा सिस्टम जिसका मालिकाना हक़ किसी एक administrator या संस्था के पास नहीं होता है जैसे bank है जहाँ आपके द्वारा किये गए हर transaction का हिसाब बैंक रखती है (जिसे लेज़र कहते है) लेकिन blockchain technology में इसका मालिकाना हक़ सबके पास होता है लेकिन transaction data को बदलना असंभव होता है लेकिन अगर इसमें कोई बदलाव करने की कोशिस करता है या देखने की कोशिस करता है तो यह अपने आप ही जीरो हो जाता है इस तरह कोई इसके डाटा को देख नहीं सकता इसी को blockchain कहते है|

How blockchain work? Blockchain तीन steps में काम करता है पहला हर bitcoin transaction को एक block में स्टोर किया जाता है जिसमे transaction number होता है दूसरा hash होता है इसको हम एक तरह का यूनिक फिंगर प्रिंट समझ सकते है मतलब एक ऐसा नंबर बनेगा जो बिलकुल अलग ढंग का होगा जो एक transaction में एक ही होगा और तीसरे में पिछले hash का डाटा स्टोर होता है इस तरह से यह blockchain काम करता है अगले transaction में पिछला दोनों इसी तरह यह आगे बढ़ता जाता है यह है blockchain example.

types of blockchain – मुख्य रूप से चार प्रकार का blockchain होता है:

  • सार्वजनिक ब्लॉकचेन
  • निजी ब्लॉकचेन
  • कंसोर्टियम ब्लॉकचेन और
  • हाइब्रिड ब्लॉकचेन

bitcoin mining companies

Bitcoin firms उसे कहते है या उस वेयरहाउस को कहते हैं जहाँ बड़े-बड़े मशीने लगे होते है जहाँ हजारों कंप्यूटर हार्डवेयर लगे होते है ऐसे स्थानों पर bitcoin का mining होता है इसमें रूस, चाइना, अमेरिका, दुबई, नार्थ कज़ाकिस्तान है जहाँ बहुत बड़े पैमाने पर bitcoin mining होते है इसमें बहुत लम्बे-लम्बे लोहे या लकड़ी के रैक होते हैं जिसमे Rigs लगे होते हैं जिन्हें Application Specific Integrated Circuits कहते हैं|

इन मशीनों में crypto mining software डाले जाते है और bitcoin mining software भी पहले से install किये जाते है जिसमे फैन लगे होते हैं जो इन्हें ठंडा रखते है इन rigs का काम होता है bitcoin के जटिल mathematics transactions को हल करना और उनके हैश को bitcoin के blockchain में क्रम से एंट्री करना होता है जो कंप्यूटर स्वयं करता है जिससे हमें daily bitcoin rewards or bitcoin block reward प्राप्त होते है|

Top 10 Bitcoin cryptocurrency Exchanges:

Top bitcoin companies in the world are Coinbase, Bitcoin IRA, Crypto.com, Voyager, BlockFi, Uphold, Kraken, Etoro, Hodlnaut & Binance

Crypto bar graph

bitcoin reward

Bitcoin सन 2009 में पहली बार अस्तित्व में आया यह एक crypto-currency है एक तरह का डिजिटल संपत्ति है जिसको cryptography द्वारा नियंत्रित किया जाता है इस पर किसी भी सरकार, इन्सान किसी का कोई नियंत्रण नहीं है यह पूरी तरह डिजिटल है जब पहली बार bitcoin अस्तित्व में आया|

सन 2009 में 50 BTC मिलता था फिर

2012 में यह 25 BTC हो गया सन

2016 में उसका भी आधा हो गया 12.5 BTC फिर सन

2021 में 6.5 BTC मिला

2027 में यह 3.25 BTC मिलेगा एक अनुमान के अनुसार क्योंकि माइनिंग अब कठिन होता जा रहा है यह आंकड़ा बड़े माइनिंग firms ही कर सकतें हैं छोटे-छोटे माइनिंग firms को तो 5 साल लग जाते है एक bitcoin बनाने में|

bitcoin के फाउंडर Satoshi Nakamoto द्वारा 2.1 करोड़ बिटकॉइन का ही लिमिट तय किया है इससे ज्यादा बिटकॉइन नहीं बन सकते है जिसमे से 1.9 करोड़ बिटकॉइन का माइनिंग हो चूका है बाकि बचा 20 लाख बिटकॉइन का माइनिंग करना बहुत मुश्किल है जिसको माईनिंग करने में लगभग बीस साल लग जायेंगे इसलिए यह एक लम्बा वक्त है इसलिए इस crypto mining business plan template या crypto mining business को चालू करने के लिए crypto mining business license की कोई जरुरत नहीं पड़ती है|

Energy consumption in bitcoin mining

bitcoin माइनिंग में power consumption कितना है? Bitcoin mining से सिंगल bitcoin कमाने में 17 मेगाजुल बिजली खर्च हो जाता है इसलिए bitcoin power station को ऐसे जगह लगाया जाता है जहाँ बिजली सस्ती हो और ठंडा प्रदेश हो क्योंकि मशीनों को पूरी तरह ठंडा रखना होता है साथ ही साथ धूल-गर्दा से मुक्त स्थान होना चाहिए (वातानुकूलित स्थान हो) जिससे मशीन गरम न हो और लम्बा चले क्योंकि मशीन को चौबीसों घंटा चालू रखना होता है जिससे माइनिंग लगातार होता रहें आप चाहे तो 24 घंटे में 20 घंटे भी माइनिंग कर सकते है अपने समय मुताबित| 

Best gpu for mining

GPU mining क्या कंप्यूटर से माइनिंग हो सकता है? बिलकुल हो सकता है लेकिन जहाँ हजारों बड़े-बड़े और शक्तिशाली कंप्यूटर लगाकर कई महीनों में सिर्फ एक बिटकॉइन ही माईन हो पता है तो एक छोटा सा कंप्यूटर या लैपटॉप का क्या हाल होगा? इसलिए कंप्यूटर को और ताकत देने के लिए Graphics Processing Unit (GPU) का इस्तेमाल किया जाता है जिससे माइनिंग का काम किया जा सके ज्यादा से ज्यादा और तेज गति से माइनिंग करने के लिए हम कई ग्राफिक्स कार्डवाले रिग्स की जरुरत होती है जो साइज़ के अनुसार बड़ा-छोटा मार्केट में उपलब्ध होता है|

RIG

crypto mining rig

माइनिंग rigs काम कैसे करता है?

माइनिंग लिए एक बेहतरीन motherboard की जरुरत होती है साथ ही साथ Linux Hive OS (operating system) यह खास माइनिंग के लिए ही बनाया गया है इसको खास crypto माइनिंग के लिए ही बनाया गया है|

– सबसे पहले यहाँ आपको एक crypto Wallet बनाना होता है

– फिर software पर अपना crypto वॉलेट का पब्लिक address और rigs का id डालना होता है

– इसके बाद Flight Sheet पर जाकर आपको जिस भी coin का माइनिंग करना है वह नीचे दिया हुआ है|

TYPES OF CRYPTOCURRENCY

   Bitcoin(BTC),

   Ethereum(ETH),

   Litecoin(LTC),

   Zcash(ZEC),

   Stellar Lumen(XLM),

   Bitcoin Satoshi’s Vision(BSV),

   Ethereum Classic(ETC),

   Bitcoin Cash(BCH)

   Chainlink(LINK)

इन coins को चुनना होता है जो छोटे miner होते है वह बिटकॉइन को छोड़कर बाकि सबका माइनिंग करते है क्योंकि इसमें सफलता जल्दी मिलता है लेकिन जो बड़े firms होते है वह केवल bitcoin का ही माइनिंग करते हैं बड़े firms को भी 1 बिटकॉइन को जनरेट करने में महीनों लग जातें है|

– इसके बाद अपने सिस्टम को ओवरक्लॉक करना होता है इसका मतलब ग्राफ़िक्स कार्ड के कितने फैन को चलाना है नहीं चलाना यानि ग्राफ़िक्स कार्ड को ट्यून कर तालमेल बैठना इनके झमता को कैसे ठीक रखना है यह स्पष्ट करना|

– इसके बाद अंत में स्टार्ट माइनिंग का option दिखता है जहाँ click करके माइनिंग चालू किया जा सकता है|

माइनिंग का एक चक्र 4 घंटे का होता है मतलब हर 4 घंटे में आपको reward मिलता है points के रूप में, अपने काम को कण्ट्रोल करने के लिए आप hive OS Official App पर जाकर देख सकते है अपने GPU का परफॉरमेंस देखना हो, कितना पॉइंट प्राप्त किया इसको जानना हो, FAN कण्ट्रोल करना हो या जमा राशि को अपने bank a/c में transfer करना हो यह सब कर सकते है या कोई और सेटिंग करना हो सब कुछ App से कण्ट्रोल किया जा सकता है|

Crypto bargraph

Profit of mining bitcoin or return of investment (ROI)?

माइनिंग में एक चीज तो साफ है आप ज्यादा पैसा लगाके ज्यादा कम सकते है कम लगायेंगे कम कमाएंगे एक अच्छा माइनिंग दो लाख से शुरु होता है और करोड़ो तक जाता है माइनिंग के business में सबसे बड़ी चीज होती है बिजली की खपत इसलिए किसी ऐसे स्थान का चयन करना चाहिए जहाँ 24 घंटे विद्युत् मिले और सस्ते रेट पर यह ज्यादा जरुरी है| एक website www.crytocompare.com पर जाकर अपने बिजली का लेखा-जोखा देख सकते है कितना वाट बिजली की खपत हो रही है यह देख सकते है आपका Hashing power कितना लग रहा है, power consumption (watt) आदि चीजो का जानकारी मिल जायेगा|

future of crypto mining in india

भारत में क्रिप्टो खनन का भविष्य

भारत में crypto currency पर भारत सरकार का कोई स्पष्ट रुख नहीं है लेकिन सरकार ने 30% टैक्स निर्धारित कर दिया है|

भारत सरकार crypto industry को राजस्व के श्रोत के रूप में देख रही है इस industry को राजस्व के श्रोत के रूप में लाने के बाद भारत सरकार भारत हर business और हर industry को टैक्स के दायरे में ला दी है|

crypto mining में 30% का इजाफ़ा कर दिया जो वाकई में एक लालची भरा कदम है सरकार के तरफ से इस पर अधिक से अधिक 5% का टैक्स लगाया जा सकता था लेकिन 30% तो हद से ज्यादा है बिजली का बिल ही 30% से ज्यादा पड़ता है इसलिए यह एक लालची भरा कदम है|

1 अप्रैल से टैक्स लगाने के बाद से ही crypto trading में 50% का गिरावट आया और WazirX जो money को convert करने का काम करती है उसमे 90% तक का गिरावट देखा गया इसलिए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण फैसला था निर्मला सीतारमण विक्त मंत्री भारत सरकार द्वारा|

Crypto mining Full setup

how to start crypto mining at home

how to start crypto mining business का काम कोई आसान काम नहीं होता है लोग cryptocurrency mining software और bitcoin mining software सिर्फ install करके इस business को नहीं किया जा सकता है|

इसमें तीन चीज लगता है पहला बहुत ज्यादा electricity दूसरा time और तीसरा money लगता है इसलिए यह एक जटिल प्रक्रिया है लेकिन मुश्किल हरगिज भी नहीं है इसमें पूरी दुनिया के सारे कंप्यूटर सिंक के जरिये सब एक दुसरे से जुड़े होते हैं जिसके लिए आपको तेज प्रोसेसिंग वाले कंप्यूटर की आवश्यकता होती है जिसे माइनिंग रिंग्स कहा जाता है जो बहुत महंगा होता है इसके साथ-साथ इसको 24 घंटे चालू रखना होता है जिसमे बहुत ज्यादा बिजली का खपत होता है आपका जितना ज्यादा हार्डवेयर होगा उतना ज्यादा बिजली खपत होगा लेकिन उतना ही ज्यादा इनकम भी होगा इस तरह कोई भी crypto mining business स्टार्ट कर सकते हैं और एक अच्छा लाभ अर्जित कर सकता है|

cloud mining

how to mine bitcoin at home?” cloud mining एक अच्छा option है पैसा कमाने का, इसमें आपको बड़े-बड़े हार्डवेयर, रिंग्स या सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं होती है न ही आपको अपना setup करना होता है न ही बिजली का कोई चिंता होती है इसमें अपना crypto mining का काम किसी दुसरे miners से करवाना होता है बदले में आपको उसको अपने profit में से कुछ प्रतिशत देना होता है इसको पार्टनरशिप के मदद से किया जा सकता है इसमें दोनों के लिए win-win situation होता है अब अगर कोई पूछे what is bitcoin crypto currency? तो हम बहुत ही साधारण ढंग से उसको समझा सकते है|

Bitcoin Brownz
how is bitcoin created
बिटकॉइन बनता कैसे है?

बिटकॉइन की सबसे छोटी इकाई को Santoshi कहते है 1 Bitcoin = 10 करोड़ Satoshi

बिटकॉइन बनता है “माइनिंग के माध्यम से” जैसे हम तेल का माइनिंग करते हैं खनिज का माइनिंग करते है जो जमीन के नीचे असंख्य नंबर में मौजूद है उसको हम माइन करते है निकालते है उसी प्रकार बिटकॉइन को भी माइन किया जाता है जो की डिजिटली कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता है टोटल 21 अरब बिटकॉइन कंप्यूटर में है जिसमे 19 अरब बिटकॉइन बन चुके है बचे 2 अरब बिटकॉइन को माइन करना है|  

why was bitcoin invented?
बिटकॉइन क्यों बनाया गया?

बिटकॉइन बनाने के पीछे का पहला कारण है “बैंकिंग सिस्टम का अल्टरनेटिव” के रूप में इसको बनाया गया दूसरा कारण था transaction को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए जिससे केवल दो पार्टी के बीच ही लेनदेन रहें तीसरे आदमी को इसकी जानकारी न हो और तीसरा कारण आप पूरी दुनिया में कहीं भी बिटकॉइन का इस्तेमाल आसानी और सुगमता से कर सके यही तीन मुख्य वजह है जिस कारण इसका ईजाद किया गया| 

Best mining gpu
सर्वश्रेष्ठ खनन जीपीयू

पहले बिटकॉइन CPU नार्मल कंप्यूटर से बिटकॉइन जेनरेट करते थे फिर GPU आया इसके तहत (nicehash कंपनी का आप Graphics Card NVIDIA or AMD etc… उनके वेबसाइट www.nicehash.com पर जाकर comparison table देखकर अपने हिसाब का ग्राफ़िक्स कार्ड खरीद सकते हैं|) उसके बाद FPQA आया और अब ASIC मशीन जो सिर्फ और सिर्फ बिटकॉइन को ही माइन करता है जो पहले की अपेक्षा बहुत तेज होता है| इस मशीन में gpu mining software, gpu mining profitability और gpu mining calculator सब कुछ install होता है सिर्फ plug n play है|

Which is the best cryptocurrency app
best बिटकॉइन app कौन सा है?

WazirX, Unocoin, CoinDCX, Zebpay, CoinSwitch Kuber

 

जिसमे से Coinswitch Kuber App एक अच्छा crypto mining app है जिसका interface बिलकुल साधारण है जिसे कोई भी बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है इसे bitcoin miner app or crypto mining app भी कह सकते है| इसको 2017 में लांच किया गया था इस app से करोड़ो लोग जुड़े है और trading करते हैं| इसके अलावा Giottus एक इंडियन और best bitcoin exchange platform है जिसका support सिस्टम best है और kyc मात्र 10 मिनट में पूरा होता है|

Advantage of bitcoin

1 – Bitcoin mining में अच्छा लाभ है

2 – ज्यादा लाभ की संभावना

3 – भुगतान धोखाधड़ी से सुरक्षा प्रदान करता है

4 – समस्या का तत्काल निपटारा होना

5 – सारा transaction computer द्वारा संचालित|

6 – Bitcoin को पूरी दुनिया में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है

7 – Solar system से बिजली supply किया जा सकता है|

Disadvantage of bitcoin

1 – Bitcoin mining एक हाई रिस्क है

2 – बड़े नुकसान की संभावना

3 – काली दुनिया की सारी लेनदेन होता है

4 – अनियंत्रित लेनदेन होना

5 – इसपर किसी सरकार या संस्था का कोई नियंत्रण नहीं है|

6 – अपना Bitcoin login id भूल जाने पर recovery का कोई विकल्प नहीं है

7 – बिजली का खपत बहुत ज्यादा होता है|

ASIC Bitcoin miner S19j pro 104
best ASIC miner

Bitmain Antminer S19 Pro 110th or 104th/s Bitcoin Miner 3120w Asic Avalon Miner Machine, 3300-watt मतलब एक दिन का अच्छा खासा बिजली खानेवाला है मान के चलिए लगभग 250-350 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से बिजली का खपत होगा लेकिन आय भी जबरदस्त Rs 1500 per day के हिसाब से होगा| इसका setup बहुत ही आसान है इसमें सिर्फ दो ही तार है एक Lan wire दूसरा power cable होता है यह मशीन crypto mining profitability को काफी बड़ा देता है|

मशीन के देखभाल के लिए आपको एक सुरक्षित वातावरण में रखना होगा जो धूल रहित हो, हवा का पर्यप्त जगह हो, वातानुकूलित हो जिससे मशीन आराम से बिना गर्म हुए चल सकें और एक अच्छा लाभ दे सकें| 

StepUp
Profit in mining

यह एक बेहतरीन विकल्प है पैसा कमाने का, bitcoin mining calculator system online है यह एक ऑनलाइन bank है जो जबरदस्त सुरक्षा प्रदान करता है आपके पैसे का|

Bitcoin में लाभ माइनिंग पूल्स पर निर्भर करता है आप कौन सा माइनिंग पूल्स पर माइनिंग कर रहें है जैसे Ethereum के अलग profit है, Litecoin के अलग profit है, Zcash के अलग profit है सबके अलग-अलग हैं लाभ और नुकसान है दूसरी तरफ जो इन्सान अमेरिका, जापान, लन्दन में जितना कमा रहा है उतना ही वह इंडिया में भी कमाएगा तो कमाई के मामले में सब एक जैसे है|

Is bitcoin mining profitable in india? इस सवाल का जवाब है “जी हाँ” बिलकुल यह एक फायेदेमंद business है लेकिन भारत सरकार द्वारा 30% का टैक्स लगाना यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण कदम था इसे ध्यान में रखकर ही हमें आगे फैसला लेना चाहिए की आपको इस business को करना चाहिए की नहीं| अगर आप crypto mining setup cost in india में लगवाने वाले है तो सरकार का टैक्स और बिजली का बिल जरुर ध्यान में रखे और तब कोई कदम उठाएँ| 

bitcoin mining electricity consumption
बिटकॉइन खनन बिजली की खपत

बिजली का खपत कैसे निकाले उदहारण के लिए अगर आपका मशीन रोज 10 घंटा चलता है 200 watt के हिसाब से 30 दिन तक तो (Formula= Watts x Time x Day इन सब को 1000 से भाग देना है) फिर जो निकल के आएगा Unit (जो रेट चल रहा है eg Rs.5) उससे गुना करना है उतना हमको (रूपया) देना है| 1000 watt x 1 hour = 1 Unit  

Example: 1000(watt) x 10(hour) = 10,000(10 Unit) per day

इस प्रकार 1 दिन में 10 (Unit खपत) x 5 रूपया(यूनिट) = Rs. 50 per day x 30 day = Rs 1,500 per month का बिजली का खपत है|

इसी प्रकार अगर आपका सिस्टम ज्यादा बिजली खाता है और ज्यादा यूनिट आता है तो बिल ज्यादा आएगा तो बिजली का बिल एक समस्या हो सकता है इसलिए लोग solar system के तरफ भी विकल्प के रूप में देखते हैं|    

Is cryptocurrency legal
क्रिप्टोक्यूरेंसी कानूनन वैध है?

हर देश क्रिप्टोकरेंसी को अपने-अपने हिसाब से देखती है जैसे अमेरिका, रूस, जापान, सऊदी, संयुक्त राज्य अमेरिका, ओमान, क़तर आदि देशो में यह चलता है लेकिन टर्की-चाइना आदि देखो में यह पूरी तरह प्रतिबंधित है| क्या crypto mining in india legal? भारत में यह भारत सरकार द्वारा इसको न तो अवैध घोषित किया गया है और न ही यह वैध है सन 2022 के बजेट में भारत सरकार ने इसको भी टैक्स के दायरे में लाकर अपनी 30% हिस्सेदारी रख दी जो 1 अप्रैल 2022 से लागु हो गया है|   

Crypto SETUP
Future of bitcoin
बिटकॉइन का भविष्य?

“Future of crypto in the next 5 years” 14 जून 2022 को blockwire solutions ने एक रिपोर्ट जरी किया है जिसमे यह कहा गया है की सन 2030 तक बिटकॉइन के पुरे दुनिया में एक अरब से भी ज्यादा यूजर होंगे और पूरी दुनिया के 10% लोग इस सिस्टम का इस्तेमाल करेंगे और आनेवाले वर्षो में दुनिया इस सिस्टम को अपनाने लगेगी जिससे crypto market एक उछाल देखने को मिलेगा जिस प्रकार दुनिया ने बैटरी चालित कार को अपनाया है सोलर सिस्टम को बिजली के रूप में अपनाया है ठीक उसी प्रकार यह डिजिटल करेंसी भी दुनिया की पहली पसंद होगी क्योंकि यह पूरी दुनिया में सुरक्षित, भरोसेमंद और व्यापार में उपयुक्त है इसलिए इसका उपयोग बढेगा|

“cryptocurrency future predictions” का जहाँ तक सवाल है तो bitcoin next big cryptocurrency के रूप में दुनिया के सामने आनेवाली है और future of bitcoin in india बहुत आगे जाने वाली है इसमें कोई शक नहीं है इसलिए इनसे निवेश करना आनेवाले दिनों में एक अच्छा विकल्प हो सकता है|  

books
निष्कर्ष

what is bitcoin crypto currency? इस लेख में हमने देखा what is bitcoin investment और what is a bitcoin and how does it work इसको हमने समझा types of cryptocurrency क्या होता है इसको जाना फिर हमने जाना how to mine cryptocurrency या how to start bitcoin mining यह हमने देखा इसके बाद हमने देखा की क्या “Is bitcoin mining profitable” है की नहीं? और सबसे महत्वपूर्ण सवाल है क्या बिटकॉइन को घर से शुरू किया जा सकता है?

how to mine bitcoin at home इसके लिए किन-किन चीजो की जरुरत है वह भी हमने समझा और क्या “Is bitcoin mining legal” सरकार का इस संस्था पर क्या रूख है यह भी हमने देखा कुल मिलकर हमने what is bitcoin crypto currency को हमने विस्तार से समझा और जाना इसके अलावा how to start crypto mining business के बारे में भी विस्तार से जाना|

To get more information of what is bitcoin crypto currency? CLICK HERE

https://bitcoin.org/

https://www.bitcoin.com/

1 thought on “what is bitcoin crypto currency”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0