learn spoken english

Learn spoken English

यहाँ हम क्या-क्या सीखेंगे:

  • English Speaking Basics
  • Best spoken English
  • How to speak English fluently
  • Speaking English Lessons
  • Speaking English with Confidence
  • Practice speaking English word by word
  • Regular English Lessons
  • English Listening Lessons Step by steps
Learn English

How to learn spoken English through Hindi?

सबसे पहली बात हमें अपनी सोच को बदलना है और बिलकुल शुरू से शुरुआत करना है जैसे उदाहरण के लिए जब एक अंग्रेज का बच्चा जन्म लेता है तो उसके माँ-बाप उसके साथ कैसे अंग्रेजी में बात करते हैं, एक बंगाली माँ-बाप अपने बच्चे के साथ कैसे बंगला में बात करते है, एक पंजाबी माँ-बाप कैसे अपने बच्चे के साथ पंजाबी में बात करते है आपके माँ-बाप कैसे हिंदी में बात करते थे उस क्षण को याद करें| अपने दिमाग पर जोर डाले|

आप पाएंगे की बहुत ही छोटे-छोटे शब्दों से शुरू किया जाता है और गौर करें हाथ का इशारा भी किया जाता है| 

For example: come, go, take etc.…

इस प्रकार Spoken English में अपनी पकड़ को धीरे-धीरे मजबूत करते जाना है| आज के इस digital world में English Speaking सीखना बहुत ही आसान है बस आपके mobile या computer में Internet होना चाहिए| पठन-पाठन का सामग्री आपके fingertips पर है| बस जरूरत है अभ्यास (practice) करने की “practise makes a man perfect”.

सबसे बड़ी चीज आप जो भी सोचते है उसको अंग्रेजी में सोचना होगा मतलब हर समय अंग्रेजी में सोचें समाचार देखना है English News channel देखें, English news paper पढ़े अगर किसी से बात भी करनी है तो अंग्रेजी में करें बेशक वह गलत ही क्यों न हो अपने पास हमेशा मोबाइल रखें जहाँ कोई शब्द नहीं समझ में आ रहा उसको तुरन्त Google करें और उसको सुधारे|

शहरों में Spoken English Course के center खुलें होंगे उनमें जाकर भी सीख सकते है| सीखने का अवसर कहीं से भी मिले ले लेना चाहिए इसको पैसे की बरबादी नहीं investment माना जाता है| आप अपने दोस्तों के साथ fluent तरीके से बोलने का कोशिश कर सकते है|

आपको एक बात गांठ बांध लेना है- “मैं तबतक नहीं हार मानूंगा, जबतक जीत नहीं जाता हूँ|” इसको अपने spoken English से जोड़ दें|

spoken english images

आइये जानते है “Ideas to learn Spoken English” कुछ टिप्स:

  • अंग्रेजी सीखने के लिए grammar अच्छे से आना जरूरी नहीं है| क्या आपको अलंकार, उपमा, संज्ञा आता है जवाब होगा “नहीं” फिर, इसके बाद भी लोग अच्छी हिंदी बोलते है इसी प्रकार grammar जरूरी नहीं है बस बोलने आना चाहिए यह जरूरी है|
  • अगर आप अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते है तो किसी अंग्रेज परिवार में रहने चले जाइये अगर आपको कुछ भी नहीं आता है फिर भी आप अंग्रेजी सीख जायेंगे क्योंकि बात करना आपकी मजबूरी हो जाएगी तो आपको अंग्रेजी अपने आप आने लगेगा| इसी प्रकार अगर पंजाबी नहीं आती तो पंजाबी परिवार में काम करने लगे आपको पंजाबी आ जाएगा|
  • अगर कोई तमिल भाषी लोग है मलयालम सीखना चाहता है तो मलयालम लड़की से शादी कर ले उसको बहुत जल्दी मलयालम और तमिल दोनों भाषा एक दूसरे को आ जाएगा यह निश्चित गारंटी है|
  • English medium School में पढ़ने वाला बच्चा Hindi medium School में पढ़ने वाले बच्चे से निश्चित रूप से ज्यादा advantage में रहता है लेकिन अंग्रेजी सीखना उसके लगन पर निर्भर करता है|
  • अंग्रेजी बोलने के लिए अच्छी vocabulary का होना उतना जरूरी नहीं है लेकिन शब्द आना अवश्य ही बहुत जरूरी है क्योंकि वाक्य उन्हीं शब्दों के सहायता से बनेंगे|
  • अगर आप वाकई में अंग्रेजी सीखना चाहते है तो आप अधिक से अधिक अंग्रेजी के संपर्क में रहें जैसे अगर आप ज्यादा फिल्म देखते हैं तो आप English Subtitle Films देखें English program देखे English newspaper देखें English Songs देखें English Books पढ़े आदि|
  • अधिक से अधिक English speaking person के संपर्क में रहें वह कोई आपका friend, relative, neighbour हो सकता है उनसे सिर्फ अंग्रेजी में बात करें|
  • आप correct english या grammatically correct बोलने का प्रयास मत करिए बस बोलने का प्रयास करिए| धड़का खोलने का प्रयास करें|
  • अंग्रेजी सीखने के लिए छोटे-छोटे वाक्यों पर ध्यान देना चाहिए धीरे-धीरे आगे बढ़े और बड़े वाक्यों पर ध्यान दें|
  • बोलकर पढ़े- तेज आवाज से शीशे (Mirror) के सामने अभ्यास करें इससे English में fluency आएगी और spoken English improve होगा| इससे सबसे बड़ा फायदा आपके अन्दर का झिझक दूर होगा और आत्मविश्वास आएगा|
  • हँसी मजाक करना है तो English में करें अगर गाली देना है तो भी English में ही दें इसका भी प्रयास करना चाहिए जीवन में कभी तो गाली की जरूरत पड़ ही जाएगी उस समय कहाँ जाओगे सीखने|
  • English में ही सोचे, English में ही नहायें, English में ही खाना खाए, English में ही खेले और तो और English में ही सपना देखें जिस दिन ऐसा होने लगेगा उस दिन आपको English अपने आप आ जाएगा आपको English भी नहीं रोक पायेगा|

    

आगे हम Complete English speaking course in hindi with English Translation के साथ दिया हुआ है जिसको कोई भी पूरा अभ्यास के साथ पढ़ लेता है तो निश्चित रूप से उसको 99% यह गारंटी है उसको basic spoken English में महारत हासिल हो जाएगा|       

Learn English Speaking & Writing easily through Hindi-English Translation के साथ आपके सुविधा के लिए दिया हुआ है जिसे हम speaking Course in Hindi for Beginners कहते है|

आगे आप क्या-क्या सीखेंगे (What you will learn?)

  • Ability to speak and write correct English
  • Learn English phrases
  • Learn basic concepts
  • Improve your spoken English
  • How to start speaking English easily
  • Learn English Easily though Hindi English Translation course
  • English speaking course in Hindi with Hindi English translation
  • English language concepts
  • English speaking course in Hindi
  • Learn spoken English at home
  • Learn the art of Hindi to English translation
  • You will discover the easiest way to learn English

इस तरह Spoken English Through Hindi में हम बड़ी ही आसानी से अपनी vocabulary को मजबूत कर सकते है|

जिसमें हम हिंदी के माध्यम से अंग्रेजी बोलना सीखेंगे चूकि हिंदी हमारी मातृ भाषा है इसलिए speaking skills को इस प्रकार बनाया गया है की कोई भी हिंदी भाषी इन्सान आसानी से सीख सकें जिसमें बेसिक सब कुछ आ जाता है जैसे English Grammar, Parts of speech, tense आदि सब आ जाते हैं|  

इसके अलावा Spoken English course pdf or English speaking course pdf को download किया जा सकता है|

To Learn click here to go to BBC ENGLISH

महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

इंग्लिश बोलने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें:

  • सबसे पहले शब्दों को ध्यान से सुने फिर बोले
  • शीशे के सामने बोलने का प्रयास करें
  • बोले, सही गलत जो भी आ रहा है “जबान” पर बस बोले
  • छोटे-छोटे शब्दों से वाक्य बनाने का प्रयास करें
  • हर किसी से अंग्रेजी में बोले अपने दोस्त-यार, भाई-भतीजा, रिश्तेदार-अनजान हर किसी से अंग्रेजी में बोलने का प्रयास करें
  • शुरुआत के समय गलती की चिंता न करें गलती करेंगे तभी सीखेंगे अगर गलती ही नहीं करेंगे तो सीखेंगे क्या
  • शब्दों का उच्चारण ध्यानपूर्वक करें
  • तस्वीर को देखकर उसको अंग्रेजी में वाक्य बनाये
  • अंग्रेजी में समाचार देखें, youtube video देखें, Hollywood film देखें, अंग्रेजी समाचार पत्र पढ़े आदि
  • हमेशा अंग्रेजी में सोचें, उठाना, बैठना, चलना सब कुछ अंग्रेजी में करें

इन बातों का ध्यान रखें तो इंग्लिश सीखना आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा|      

अगर आपको अंग्रेजी नहीं आता तो आपको बस इतना करना है की किसी अंग्रेजी जानने वाले को अपना दोस्त बनाओ और हमेशा उसी के साथ रहो उठाना, बैठना, खेलना, कूदना सब उसी के साथ करें आपको अंग्रेजी अपने आप आ जाएगा बहुत ही काम प्रयास में यह गारंटी है| दूसरा तरीका है अगर आप लड़के है तो किसी पढ़ी-लिखी अंग्रेजी की जानकर लड़की से शादी कर लें आपको अपने आप अंग्रेजी आ जाएगा मुफ्त में|  

इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें:

  • हर समय अंग्रेजी में बोलने का प्रयास करें
  • जो शब्द नहीं आ रहा है उसे Internet or Google search करें
  • अंग्रेजी के शब्दों को ध्यान से सुने फिर बोले फिर दुहराए कई बार उच्चारण करें
  • Read English loudly जोर से पढ़े
  • Watch English movies अंग्रेजी के फिल्म देखें
  • Make some online friends इनके साथ English में chatting करें बातें करें
  • Play online computer games with your friends उनसे अंग्रेजी में बातें करें
  • Spoken English App को अपने मोबाइल में Install करें
  • जो शब्द समझ में न आये उसको Dictionary में देखें

इस प्रकार कोई भी घर बैठे अंग्रेजी सीख सकता है बस जरूरत है थोड़ा सी लगन की…      

“बिलकुल” कोई भी खुद से अंग्रेजी सीख सकता है लेकिन उमसे महारत हासिल करने के लिए अन्य लोगों की मदद की आवश्यकता होगी| आप खुद से बेसिक बातें सीख जायेंगे लेकिन grammar और technical बातों के लिए आपको expert की जरूरत होगी|   

इसके लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:

  • अंग्रेजी अख़बार पढ़े
  • अंग्रेजी किताबें पढ़े
  • इंग्लिश के comics पढ़े
  • English YouTube channels देखें
  • English पढ़ते समय पूरा ध्यान किताब पर रखें
  • English grammar का ध्यान रखें
  • अपने मोबाइल में English Dictionary App install करके रखें जरूरत पर इस्तेमाल करें
  • अनुशासन बनाये रखें रोज कम से कम दो घंटा दें आदि और भी उपाय है…

यह पूरी तरह अभ्यास पर निर्भर होता है ज्यादा समय देंगे ज्यादा सीखेंगे, कम समय देंगे कम सीखेंगे, समय नहीं देंगे कुछ नहीं सीखेंगे अगर आपको तैरना सीखना है तो पानी में उतरना होगा और हाथ-पैर मारना होगा तभी तैरना आएगा उसी प्रकार आप निरंतर अभ्यास से अंग्रेजी सिर्फ सीख ही नहीं सकते वरण उसमें महारत भी हासिल कर सकते हैं| तो समय का कोई निश्चित सीमा नहीं है|     

“हाँ” एक महीना यानी 30 दिनों में अंग्रेजी सीखा जा सकता है अंग्रेजी के grammar को समझ सकते हैं लेकिन बोलने के लिए अभ्यास, अभ्यास और अभ्यास की जरूरत है जिसके लिए आपको समय देना होगा|   

इसके लिए बहुत से पुस्तक है लेकिन जो सबसे best है Oxford Guide to English Grammar, The Blue book of grammar, Lester kaufman and Jane Straus, Grammar by Raymond Murphy आदि बहुत सी पुस्तक है|

बिलकुल जी, तीन महीना एक लम्बा समय होता है अगर आप पूरी निष्ठा और लगन से अंग्रेजी सीखने पर जोर दें तो आप तीन महीने में धारा प्रवाह के साथ अंग्रेजी बोल सकते है इसमें कोई दो राय नहीं है|

यह तो आपके लगन पर निर्भर करता है वैसे normal track, fast track, superfast track classes होते हैं कोई भी चुन सकते हैं इसके अलावा teacher को अपने घर पर भी बुला सकते हैं| तो यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है|

English grammar सीखने के लिए बहुत से पुस्तकें उपलब्ध है|  

“हाँ” आज technology का युग है अब digital education का दौर है जहाँ हर चीज अपने मोबाइल में इन्टरनेट की सहायता से उपलब्ध है अंग्रेजी सीखने के लिए आज बहुत से App उपलब्ध है जैसे Duolingo, Hello English आदि की मदद से अपने मोबाइल से ही इंग्लिश सीखा जा सकता है| YouTube Video से भी सीखा जा सकता है| Social Media भी एक अच्छा माध्यम है इस तरह अंग्रेजी सीखना बहुत आसान है|     

निश्चित तौर पर अंग्रेजी सीखना बहुत जरूरी है आज पूरा संसार “world global village बन चुका है आज आप अपना सामान किसी भी देश के अन्दर बेच सकते है इसके लिए आपके पास English का नॉलेज और technology का नॉलेज होना जरूरी है| अगर आप किसी दूसरे देश घूमने भी जाते है तो इंग्लिश का ज्ञान अतिआवश्यक है| इसलिए इंग्लिश सीखना बहुत जरूरी है वह अन्य कारण भी है|   

“नहीं” इंग्लिश सीखना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है यह एक भाषा है जिस प्रकार हिंदी, उर्दू, पंजाबी, मराठी, बंगाली, तेलगू आदि भाषा है उसी प्रकार इंग्लिश भी है| जरूरत है तो सिर्फ लगन की एक बार कोई भी इंग्लिश के बेसिक नियम समझ जाता है तो उसके लिए इंग्लिश सीखना आसान हो जाता है|

शुरुआत में तो बिलकुल भी नहीं जैसे-जैसे आप पारंगत होते जाते हैं सब कुछ आटोमैटिक होता जाता है उदाहरण के लिए जब हम ड्राइविंग करते हैं तो गियर अपने आप बदल जाते है हाथ स्वयं गियर बदल देता है सब कुछ अपने आप होता जाता है उसी प्रकार अंग्रेजी में भी है|

अंग्रेजी जल्दी सीखने के लिए आपको गुरु की आवश्यकता होगी जो आपको कम समय, बेहतर रास्ते और सही तकनीक से पढ़ा सकें| कम समय में जल्दी सीखने के लिए technical बातें आपका teacher ही बता सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0