No.1 and Best home business ideas
अगर आप अपनी नौकरी खो चुके हैं या अपने पारम्परिक नौकरी से बाहर आना चाहते है या सोच रहें है लेकिन आप जीवन के किसी समस्या में फँस गए है और समाधान ढूँढ रहें है तो हम आपको एक दिशा और आईडिया दिखा सकते हैं लेकिन रास्ता तो खुद ही आपको निकलना होगा फैसला तो खुद ही करना होगा…
आपको क्या लगता है की आपके जीवन का सबसे बड़ा समस्या क्या है आपका ज्ञान, हिम्मत या क्या?
Best home business ideas
आपका एक आईडिया जो बदल देगी आपकी पूरी दुनिया…
घर से काम करने के तरीके ... .. .
पोस्ट ऑफिस भारतीय डाक फ्रैंचाइज़ी लीजिये और कमाईये हजारों में…
अगर आप गाँव में रहते हैं तो आप अपने घर पर ही Post-Office खोलकर हजारों की कमाई कर सकते है| हालाकिं अब चिठ्ठी का जमाना चला गया लोग अब Email ईमेल का इस्तेमाल कर रहे है, SMS, WhatsApp, Instagram व् अन्य messaging एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहें है लेकिन फिर भी अभी बहुत से काम पोस्ट-ऑफिस द्वारा किया जाता है मसलन पार्सल, सेविंग एकाउंटेंट, बचत खाता, एक मुस्त जमा योजना यानि किसान पत्र, नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) आधार का काम आदि काम किये जाते हैं|
इन सब चीजों को आप अपने घर पर ही पोस्ट-ऑफिस खोलकर कर सकते है वो भी मात्र 5 हजार रूपए के छोटे से डिपाजिट देकर खोला जा सकता है| आपके पास एक कंप्यूटर, प्रिंटर, फिंगर स्कैनर, मोबाइल और इन्वर्टर होना चाहिए इसके अलावा एक डिवाइस पोस्ट-ऑफिस द्वारा आपको दिया जाता है|
Post-Office के बारे में जानकारी
पोस्ट-ऑफिस के पोस्टल नेटवर्क में वर्तमान समय में ढेड़ लाख से ज्यादा पोस्ट-ऑफिस आते हैं|
पोस्ट-ऑफिस के कार्य जैसे मनी-आर्डर, स्टाम्प टिकेट, पोस्ट, बैंक अकाउंट खोलना, बिमा, पार्सल भेजना आदि काम पोस्ट ऑफिस से किये जाते है|
इन सारे कामों को बढ़ाने के लिए फ्रैंचाइज़ी देने का फैसला किया गया है| इसके लिए आपको मात्र 5000 रूपए जमा करना होगा और कुछ सामान्य प्रक्रिया का पालन करके आप खोल पोस्ट-ऑफिस खोल सकते हैं|यह एक बेहतरीन बिज़नस है जिससे आप हजारों में कमा सकते है|
Post Office Franchise दो प्रकार के है
फ्रैंचाइज़ी केवल ऐसे जगहों पर मिलता है जहाँ पोस्ट ऑफिस सेवा नहीं है यानि 15-20 किलोमीटर तक कोई पोस्ट ऑफिस मौजूद न हो और ऐसा चौराहा-तिराहा जो नए-नए में विकसित हो रहा हो| ऐसे गाँव में अगर आपका घर है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी उपयुक्त है|
पहला आउटलेट(Outlet)
इसके तहत पोस्ट ऑफिस से जुड़ा सारे काम किये जाते है मनी-आर्डर, स्टाम्प टिकेट, बैंक अकाउंट, पार्सल आदि काम किये जाते है सिर्फ डिलिवेरी सेवा को छोड़कर यह काम डिपार्टमेंट द्वारा ही किया जाता है| यानि आपको डिलिवेरी का झंझट नहीं है आपको ऑफिस का काम करना है| पोस्टल आउटलेट का असली मकसद होता है सेवा को आगे बढ़ाना यानि पोस्ट ऑफिस द्वारा जो भी सेवा लोगो को दी जा रही है उसको लोगों तक ले जाना ताकि वो भी इसका लाभ ले सके| इसमें इन्वेस्टमेंट ना के बराबर है|
दूसरा पोस्टल एजेंट
पोस्टल एजेंट बनने के लिए आपको 5 हजार का इन्वेस्टमेंट करना होता है(डेकोरेशन का खर्च अलग) आपके ऑफिस में पोस्टल स्टाम्प व् अन्य सामग्री खरीदना आवश्यक है| आइये जाने कमीशन के बारे में|
आप अगर 1 स्पीड पोस्ट करते हैं तो Rs.5 का कमाई होगी|
मनी आर्डर पर Rs.3-5 तक कमाई या कमीशन मिलेगा|
पोस्टल स्टाम्प पर 5% कमीशन आदि प्राप्त होता है|
आधार के काम, बैंक अकाउंट मिलकर Rs.30000 तक की कमाई हो जाती है|
Post office ATM मशीन भी आप लगवा सकते है|
Post Office Franchise कैसे ले / पोस्ट ऑफिस खोलने के कुछ शर्त
पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए आपके पास कम से कम 200 स्कायर फूट का जगह होना ही चाहिए, 18 वर्ष की आयु कम से कम होनी चाहिए, योग्यता 10वीं पास होना होगा साथ ही साथ आपके परिवार का कोई सदस्य भारतीय डाक विभाग में काम नहीं करता होना चाहिए|
आवेदन के लिए आपको indiapost.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा फिर Register पर क्लिक करके आप सीधे Post office के आवेदन पेज पर जा कर आवेदन कर सकते हैं आपका एक इंटरव्यू होता है इसके लिए बाकायदा तीन दिन का ट्रेनिंग भी दी जाती है| इसके उपरान्त आप अपने सेन्टर पर जेक पोस्ट ऑफिस खोल सकते हैं|
और इस तरह आप आवेदन करके अपने सपनो को पूरा कर सकते हैं बस जरुरत है एक सहासिक कदम उठाने की…