मोबाइल के फायदे और नुकसान

Advantages and Disadvantages of Mobile Phone

मोबाइल-के-फायदे-और-नुकसान
books

संक्षिप्त परिचय

मोबाइल तो हर कोई इस्तेमाल करता है लेकिन क्या हम “मोबाइल के फायदे और नुकसान” के बारे में जानते है? फायदे तो सब बता देंगे लेकिन इसके नुकसान के तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जाता है यह भविष्य का एक गंभीर खतरा है जिसको जानने की जरुरत है|

आज लोगों को, बच्चो को (खासकर) बताने की आवश्यकता है उनको जागरुक करने की जरुरत है उनको यह बताने की जरुरत है की मोबाइल पर लगातार विडियो गेम खेलना बहुत ही खतरनाक होता है हमें इसका आदि नहीं बनाना चाहिए उन्हें मोबाइल से निकलने वाले खतरनाक किरणों के बारे में जानकारी होना जरुरी है|           

मोबाइल निश्चित रूप से हमारे जीवन में क्रन्तिकारी बदलाव लाया है लेकिन हमें इसका दूसरा पहलु भी समझना जरुरी है मुझे विश्वास है अगर आप इसके दुसरे पहलु पर ध्यान दें तो आप चौंक जायेंगे की मोबाइल हमारे जीवन में एक मीठा जहर की तरह काम कर रहा है जिसका असर हमें दस-बीस साल बाद दिखेगा जिसका परिणाम बहुत ही खतरनाक होगा इसलिय मोबाइल टेक्नोलॉजी के बारे में समझना जरुरी है|  

हमारे रिसर्च के मुताबित ““मोबाइल के फायदे और नुकसान” का एक छोटा सा उदहारण को समझे- अगर आपने अपने मोबाइल को चार्ज में लगाया हुआ है (AC में) और उसी समय आपके किसी परिचित का कॉल आता है तो आपको सबसे पहले मोबाइल को चार्जर(AC) से disconnect करें उसके बाद ही फ़ोन रिसीव करें अगर मोबाइल चार्ज में लगा हुआ है और आप कॉल उठा लेते है तो उस समय मोबाइल का radiation एक हजार गुना बढ़ जाता है जो बहुत ही हानिकारक है हमारे स्वस्थ के लिए इसलिए छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरुरत है|   

books

विस्तार से समझें

मोबाइल के फायदे और नुकसान को समझें

मोबाइल आज जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है खाना के बिना हम जी सकते है लेकिन मोबाइल के बिना हम एक दिन-घंटा भी नहीं रह सकते आज के समय मोबाइल ही सबसे जरुरी और उपयोगी वस्तु है आज इन्सान के पास सिर्फ एक मोबाइल ही नहीं है बल्कि 2-3 मोबाइल एक साथ इस्तेमाल करते है मोबाइल फ़ोन के लाभ इन हिंदी में लिखने का मकसद यह है की आज भी भारत की ज्यादातर आबादी गाँव में बस्ता है और उन्हें हिंदी समझने में आसानी होती है इसलिए मोबाइल के फायदे और नुकसान को simple और आसान शब्दों में लिख रहा हूँ आपके सहूलियत के लिए|

इस लेख को आप Long and short Essay on advantages and disadvantages on mobile phone टॉपिक पर लिख सकते है यह लेख प्रैक्टिकल रूप से प्रूफ है इसलिए इसका आप विश्वास के साथ इस्तेमाल कर सकते है मोबाइल फ़ोन जितना हमें फायदा देता है उतना ही हमें नुकसान भी पहुँचाता है यह वारेलेस होने के कारण इसे हम कहीं भी एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जा सकते है और वहीँ से दुसरे से बात भी कर सकते है इसका side effect भी है इससे निकलने वाले किरण का कारण उल्टा असर भी पढता है|

इन जानकारियों को आप school essay के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है साथ ही साथ इसमें बताएं मोबाइल के फायदे और नुकसान अपने असल जिंदगी में उतार कर इसका सही इस्तेमाल के तरीके को जाने सकतें है|

Mobile Technology in Education:

मोबाइल के फायदे और नुकसान के इस लेख में इसका अनगिनत लाभ भी आपको देखने को मिलता है जिससे आपका बहुत सा समय और मेहनत दोनों बचता है मोबाइल आपको गढ़ना Calculation करने में मदत करता है मनोरंजन के रूप विडियो या फिल्म देखने में, गाना सुनने में मदत करता है यहाँ तक की तस्वीर लेने में भी आपकी मदत करता है और फिर उस तस्वीर को हजार किलोमीटर दूर बैठे अपने दोस्त को भेज भी सकते है इस तरह मोबाइल के लाभ व हानि दोनों ही रूप में काम आता है| या कहे मोबाइल के लाभ और नुकसान दोनों ही रूप में दिखता है|

छात्रों के लिए स्मार्ट फोन:

जब बात टेक्नोलॉजी की आती है और वो भी मोबाइल की ऊपर से स्मार्टफोन की तो यह बहुत Important हो जाता है की हर कोई “मोबाइल के फायदे और नुकसान” को जाने जाहे वह साइंस एंड टेक्नोलॉजी की पढाई पढ़ रहे है या biology science पढ़ रहे है या आर्ट्स लेकर पढ़ रहे है हर क्षेत्र में कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी के बिना काम नहीं चलनेवाला|

आप पैसे को भेज और मँगा भी सकते है जो आज से बीस साल पहले असंभव काम था आदि बहुत से काम किये जा सकते है|आप मोबाइल की सहायता से बिना ATM कार्ड के पैसे ATM Machine से निकाल सकते है| 

मोबाइल के फायदे और नुकसान निबंध

मोबाइल फ़ोन के नुकसान:

पहले नुकसान की बात करते है :

  • मोबाइल से ज्यादा बात करने पर हमारे कान में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है|
  • किसी भी चीज की अत्यधिक इस्तेमाल की लत चाहे मोबाइल ही क्यों न हो यह हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुँचा सकती है|
  • बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल अधिकतर गेम खेलने में बिताते है इससे आँखों पर दुष प्रभाव पढता है|
  • इन्टरनेट पर गलत कंटेंट व क्राइम से भी जुड़ जाते है जो की बहुत घातक है|
  • अगर आप ड्राइविंग करते वक़्त फ़ोन पर बात कर रहें है तो इससे दुर्घटना होने का भय बना रहता है|
  • मोबाइल फ़ोन सुरक्षा प्रदान करता है आपका करंट लोकेशन बताता के|
  • अगर हम नियमित रूप से लगातार घंटो-घंटो मोबाइल फ़ोन से बातें करते है तो इससे निकलने वाली रेडिएशन का हमारे स्वास्थ्य पर ख़राब असर पढ़ता है ऐसा 8-10 साल बाद देखा गया है|
  • मोबाइल ज्यादा पुरानी हो जाने पर उसकी बैटरी को बदल देना चाहिए|
  • मोबाइल को ज्यादा देर तक चार्ज नहीं करना चाहिए जितना मैन्युअल में बताया गया उतना ही चार्ज करना चाहिए ज्यादा चार्ज करने से बटरी पुलने का खतरा बना रहता है|
  • ख़राब और फुला हुआ बटेरी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यथा शीघ्र उसे बदले नहीं तो फटने का खतरा बना रहता है|
  • मोबाइल में इंटरनेट से साइबर क्राइम खतरा भी बना रहता है|
  • इन्टरनेट पर हैकर पॉपअप, अनचाहे लिंक या वायरस भेजकर आपकी जानकारी चुरा सकते है इस लिए उसपर क्लीक न करें|
  • मोबाइल से मोबाइल बैंकिंग अगर इस्तेमाल करते है तो सावधानी से इस्तेमाल करें अपने data को save न करें|
  • Untrusted मोबाइल app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल न करें|
  • केवल और केवल playstore से ही App डाउनलोड करें एंड्राइड मोबाइल में और iphone में AppStore का प्रयोग करें|

ऊपर वर्णित मोबाइल के खतरे क्या है इस पर विस्तार से क्रम से बताया गया है यही technology का यानि मोबाइल के दुष्प्रभाव भी है|

मोबाइल फ़ोन के फायदे:

अब फायदे के बारे में जाने :

  • मोबाइल का इस्तेमाल जरुरत भर ही करें|
  • मोबाइल में दी हुई सुविधाओं जैसे गाना, गेम, वीडियो वह अन्य Aap का लुफ्त उठा सकते है|
  • मोबाइल को निरंतर देर तक न देखे blue ray glass का इस्तेमाल करें|
  • मोबाइल इन्टरनेट से हम सभी प्रकार की डिजिटल सुविधाओं का लाभ ले सकते है|
  • हम किसी भी सरकारी गैर-सरकारी सेवा का जानकारी और इसमें आवेदन आदि कर सकते है|
  • मोबाइल में मौजूद कैमरे की सहायता से हम अपने यादगार के पलों को समेट और संजो सकते है|
  • मोबाइल से हम अपना और दूसरों का फोटो सिर्फएक क्लिक में ले सकते है|
  • मोबाइल के मदत से व्यापारियों को व्यापार में बहुत फ़ायदा होता है नया एग्रीमेंट या कॉन्ट्रैक्ट या अन्य डीलिंग करने में|
  • मोबाइल के मदद से कस्टमर केयर से अपने प्रोडक्ट का जानकारी आसानी से हासिल किया जा सकता है|
  • मोबाइल फ़ोन में मौजूद सुविधा अलार्म, कैलेंडर, कैलकुलेटर, टाइमर और नोट बुक की सुविधा को हम अपने हिसाब से व्यवस्थित कर सकते है|
  • मोबाइल की मदद से आप एक स्थान से दुनिया के किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर सकते है और उससे बाते कर सकते है|
  • मोबाइल के मदत से हम text message, email, whatapp, images, videos सिर्फ एक क्लीक मैं भेज सकते है|
  • Share it, Bluetooth आदि aap के मदत से आप अपने images, video और file को किसी को भी दे और ले सकते है|
  • आप अपनी मोबाइल का लोकेशन खुद देख सकते है|
  • मोबाइल मैं मौजूद GPS की मदत से किसी भी स्थान पर बिना किसी से पूछे आप जा सकते है गूगल मैप की सहायता से|
  • मोबाइल से हम 100 जैसी आपातकाल सेवा का इस्तेमाल कर सकते है यह बैलेंस न रहने पर भी काम करता है|
  • मोबाइल फ़ोन को स्पाई कैमरा के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है जैसे स्टिंग ऑपरेशन आदि|
  • मोबाइल app की सहायता से घर बैठे अंग्रेजी व् अन्य जानकारी देख और सीख सकते है|
  • मोबाइल, tab, कंप्यूटर की सहायता से घर बैठे work at home भी कर सकते है|
books

निष्कर्ष

मोबाइल फ़ोन को कैसे हम बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर सकते है Long and short Essay on advantages and disadvantages on mobile phone इस टॉपिक पर लिखे उपरोक्त वर्णन को आप विश्वास के साथ इस्तेमाल कर सकते है मोबाइल फ़ोन जितना हमें फायदा देता है उतना ही हमें नुकसान भी पहुँचाता है|

अतः इसको समझ के इस्तेमाल करना उचित होता है हमने मोबाइल के side effect के बारे में भी बताया है इससे निकलने वाली किरण के बारे में भी हमने समझा, हमने यह भी समझा दूर बैठे इन्सान से मोबाइल के मदत से कैसे जुड़ा जा सकता है|

मोबाइल के मदत से आप अपना मनोरंजन कर सकते है विडियो सोंग गेम आदि खेल सकते है और घर बैठे पढ़ भी सकते है घर बैठे ऑफिस का काम भी कर सकते है मनी ट्रान्सफर या घर बैठे ऑनलाइन शौपिंग भी कर सकते है|

छात्रों के लिए स्मार्ट फोन बहुत आवश्यक है आज हर तरह की जानकारी यानि सब कुछ इन्टरनेट पर उपलब्ध है सिर्फ आपके एक क्लिक की दुरी पर उपलब्ध है इसलिए स्टूडेंट्स के लिए स्मार्ट फ़ोन जरुरी है बशर्ते वह इसका गलत इस्तेमाल न करें अतः मोबाइल के फायदे और नुकसान को हमने विस्तार से समझा अब बात उसको अमल में लाने की है|

और जाते-जाते ध्यान  के द्वारा आप इससे 101% निजात पा सकते है यह शुद्ध प्रमाणित और no side वाला तरीका है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0