मनाली पर्यटन स्थल
Manali Tourist Places
संक्षिप्त परिचय
“मनाली पर्यटन स्थल” एक ऐसा स्थान है जहाँ लोग गर्मी के दिनों में एक खूबसूरत समय बिताने जाते हैं|
मनाली एक पर्यटन स्थल है जो पहाड़ी इलाका होने के कारण सड़क मार्ग से ही जाया जा सकता है जिसके लिए आप टूरिस्ट बस, टैक्सी या अपने प्राइवेट कार के द्वारा घुमने जा सकते है| मनाली की यात्रा के लिए रेलमार्ग और हवाई मार्ग से पहुँच सकते है लेकिन मनाली में एंट्री के लिए सड़क मार्ग ही एक मात्र रास्ता है|
इस लेख में आप “मनाली पर्यटन स्थलों” के बारे में जानेंगे मनाली के प्रमुख दर्शनीय स्थानों के बारे में जानेंगे जैसे हिडिम्बा देवी का मंदिर, मनु मंदिर, जगत सुख मंदिर, वशिष्ठ मंदिर, नेहरु कुंड, अर्जुन गुफा आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे|
मनाली में रोहतांग पास जो भारत का शान भी देखने को मिलेगा इसके अलावा अटल टनल भी मौजूद है इसलिए मनाली एक ऐसा स्थान है जहाँ जीवन एक बार जरुर जाना चाहिए|
विस्तार से जाने
“मनाली पर्यटन स्थल” कुल्लू से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसलिए इनको एकसाथ बुलाया जाता है “कुल्लू-मनाली” जो कुल्लू जाता है वह मनाली जरुर जाता है दोनों जगह अपनी प्रकृति सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध है यहाँ की घाटी बेहद ही खुबसूरत है मनाली ‘मनु ऋषि’ के नाम पर पड़ा है यह स्थान समुद्रतल से लगभग 1920 मीटर ऊँचाई पर बसा है|
कैसे करें मनाली की यात्रा
पर्वतारोही जो ट्रैकिंग करने के शौकीन है उनके लिए यह स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं है यहाँ के पहाड़ इतने ऊँचे हैं मानो बादलों में छुप जातें है ऐसे में उन पहाड़ों में ट्रैकिंग करना एक अलग अनुभूति का अहसास होता है यहाँ के बड़े-बड़े, सीधे-सीधे, लम्बे-लम्बे देवदार के वृक्ष को जब पर्यटक देखते हैं तो मानो सब कुछ भूल जाते है|
मनाली यात्रा के द्वरान आप पाएंगे की यहाँ का मार्केट बहुत ही शांत है लोग भी शांत है यहाँ ज्यादातर तिब्बतियों का दुकान देखने को मिलता है जो अपनी गलीचे, शालें, लकड़ी से बनी वस्तु, धातु से बनी वस्तु व् अन्य कलात्मक वस्तुओं बेचते हैं आप इनसे मोलभाव करके सामान खरीद सकते है इसके अलावा खूबसूरत मनाली पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराएंगे|
मनाली कैसे जाएं
“मनाली पर्यटन स्थल” पहुँचने के लिए सबसे पहले कालका(हरयाणा) पहुँचे फिर बस या टैक्सी द्वारा मनाली पहुँचा जा सकता है जोकि लगभग 280 (via NH154) किलोमीटर पड़ेगा|
दूसरा रास्ता है पठानकोट(पंजाब) पहुँचे फिर बस द्वारा मनाली जाया जा सकता है जो लगभग 300 (via NH154) किलोमीटर है| मनाली के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है साथ ही साथ कोई हवाई मार्ग की सुविधा भी नहीं है|
मनाली में घूमने की जगह
अर्जुन गुफा
मनाली से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गुफा अर्जुन गुफा है एक मान्यता के अनुसार महाभारत काल के अर्जुन यहीं पर तपस्या करके भगवान शिव से पाशुपत अस्त्र प्राप्त किया था|
वशिष्ठ मंदिर
इस मंदिर का निर्माण राजा तक्षपाल द्वारा कराया गया था ऐसी मान्यता है की वशिष्ठ ऋषि की यह तपोस्थली है यहाँ गर्म पानी का श्रोत है जहाँ पर्यटकों को नहाने की विशेष इन्तेजाम किया गया है|
मनाली का प्रमुख दर्शनीय स्थल
हिडिंबा देवी का मंदिर
यह मंदिर मनाली से 3 किलोमीटर दूर स्थित है और समुद्रतल से इसकी ऊँचाई 2000 मीटर है| इस मंदिर का निर्माण सन 1553 ई० में कुल्लू के शाषक महाराज बहादुर द्वारा करवाया गया था यह मंदिर पैगोडा शैली में बना है यहाँ भीम की पत्नी हिडिंबा देवी का पुरातन मंदिर है यह मंदिर वास्तुकला का अद्भुत उदहारण है| “मनाली पर्यटन स्थल” पहुँचने वाले इस मंदिर का दर्शन जरुर करते है|
मनु मंदिर
old manali में सबसे बेहतरीन स्थान घुमने लायक है “मनु मंदिर” यह मंदिर माल रोड से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मनाली मनु ऋषि के नाम पर पड़ा है उन्होंने कई साल तक इसी स्थान पर रहकर तपस्या किया था और सिद्ध हुए थे|
जगत सुख
यह मंदिर 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है भगवान शिव (गौरीशंकर) का यह मंदिर का निर्माण 8वीं शताब्दी के दौरान किया गया था| यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है|
मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
नहरू कुंड
यह स्थान मनाली से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह एक पिकनिक स्पॉट है और रमणीक स्थल है जहाँ लोग प्रकृति का आनंद लेने और शांति का अनुभव करने के लिए इस जगह पर आतें है यहाँ की ठंडी हवाओं का चलना पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है|
कोठी
मनाली से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर रोहतांग मार्ग पर स्थित है यह स्थान मनोहारी प्राकृतिक खुशबु बिखेरने वाली आकर्षण स्थल है PWD रोड विभाग द्वारा एक विश्रामगृह का निर्माण किया गया है जहाँ रूक के लोग प्रकृति के असली रूप को देख सकते है|
मनाली में घूमने के स्थान
रोहतांग पास
यह स्थान मनाली से केलोंग-मनाली राजमार्ग पर लगभग 61 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है रोहतांग पास कुल्लू जिले को जोड़ता है यह स्थान समुद्रतल से इसकी ऊँचाई लगभग 4000 मीटर है गर्मी में यहाँ बसें चलती है अन्य समय यहाँ बर्फ ही बर्फ रहता है| यहाँ बाहरों महीने बर्फ जमा रहता है इसलिए यह भारत का नंबर०1 टूरिस्ट स्थान है|
अटल टनल
यह मनाली से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह दुनिया की सबसे लम्बी टनल है जो समुद्रतल से 10 हजार मीटर की ऊँचाई पर स्थित है अटल टनल की लम्बाई 9 किलोमीटर है यह करीब 10.5 मीटर चौड़ा है और 5.52 मीटर ऊँचा है और यह कुल्लू जिले को जोडती है यह सुरंग मनाली और लेह की बीच की दूरी को 46 किलोमीटर कम कर देता है इसको 3 अक्टूबर 2020 को श्री नरेन्द्र मोदी(प्रधानमंत्री) द्वारा उद्घाटन किया गया इसकी खासियत यह है की इस सुरंग के भीतर ही दूसरा बचाव सुरंग बना हुआ है|
कुल्लू मनाली में हिल स्टेशन
राहला फाल
यह स्थान झरना कोठी से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और समुद्रतल से इसकी ऊँचाई 2500 मीटर है यह झरना इतना खुबसूरत है की यह पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर लेता है|
व्यास कुंड
व्यास कुंड हिमाचल प्रदेश की प्रमुख नदी है और यहीं से इसका उदगम स्थल भी है एक मान्यता के अनुसार यहीं पर महर्षि व्यास तपस्या किये थे जिसके बाद इस स्थान का नाम व्यास पड़ गया|
जोगनी वॉटरफॉल
वशिष्ठ गाँव से ढाई घंटे के ड्राइव के बाद यह गाँव आता है यह सबसे खुबसूरत वॉटरफॉल में से एक है अगर आप ट्रैकिंग करते हुए इस स्थान पर आतें हैं लम्बे-लम्बे देवदार के वृक्ष के मध्य से होकर तो यह आपको एक अलग ख़ुशी देगा|
मनाली के पर्यटन स्थल
अंजनी महादेव मंदिर
यह मनाली से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मनाली पर्यटन स्थल का यह स्थान एक घाटी है साथ ही साथ यहाँ प्रकृति रूप से बना महादेव जी का शिवलिंग सीधे झरने के नीचे स्थित है उनका दर्शन मात्र से आपका जीवन धन्य हो जायेगा- एक अद्भुत स्थान, मनोहरम जगह जो आपको अन्दर से शांति और खुशियों से भर देगा|
सोलंग घाटी
यह घाटी मनाली से लगभग 13 किलोमीटर दूर है यह घाटी बर्फ से ढके पहाड़ो और उसके ग्लेशियरों के लिए प्रसिद्ध है यह स्कीइंग, पैरा-ग्लाइडिंग के लिए सबसे अच्छी ढलाने है यह स्थान बर्फ प्रेमी को खास आकर्षित करता है| गर्मियों में यह स्थान पूरी तरह हरयाली से भर जाता है चारों तरफ हरयाली देखने में बहुत खुबसूरत प्रतीत होता है| यह घाटी मनाली का heart-beat कहा जाता है|
निष्कर्ष
“मनाली पर्यटन स्थल” के बारे में हमारा यह प्रयास रहा की आपको जो भी जानकारी चाहिए वह सब दिया जाए जिससे अगर कोई मनाली घुमने जाता है तो उसके पास एक आईडिया रहे की मनाली में क्या-क्या घुमने लायक है कितने दूरी पर स्थित है और कैसे जाया जाए होटल के बारे भी जानकारी दी गई है|
जहाँ तक मनाली में घुमने की जगह और प्रमुख दर्शनीय स्थल कौन-कौन से हैं तो इसपर विस्तार से बताया गया है और प्रमुख मंदिरों के बारे में भी बताया गया है जैसे हिडिंबा देवी का मंदिर, मनु मंदिर, जगत सुख मंदिर आदि इसके अलावा मनाली में बहुत से छोटे-बड़े मंदिर हैं जिनके दर्शन मात्र से मन में शांति की अनुभूति होती है|
कुल्लू मनाली में बहुत से हिल स्टेशन मौजूद है जैसे राहला फाल, व्यास कुंड, जोगनी वॉटरफॉल आदि अनगिनत पर्यटन स्थल है जिनको देखने के बाद कोई भी वहाँ से आना नहीं चाहेगा इसलिए ऐसे स्थानों के भ्रमण से आत्मिक शांति के साथ-साथ आध्यात्मिक शांति भी मिलती है|
To get more information of मनाली पर्यटन स्थल – CLICK HERE