नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय

list of international awards to modi

List of International awards to modi

Biography of Narendra Modi in hindi

books

संक्षिप्त परिचय

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जिनको लोग नरेन्द्र मोदी या सिर्फ मोदी के नाम से भी जानते हैं उनके बारे में सब कुछ जानेंगे और उसके Personal life of Narendra modi के बारे में विस्तार से बताएँगे|

सबसे पहले तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय जानेंगे जिसमें उनका जन्म तिथि, आयु, जाति, स्थान, राशि, शैक्षिक योग्यता, विवाह, परिवार (भाई-बहन), राजनीति और धारा 370 और 35A को हटाया जाना आदि चीजों को जानेंगे|

इसके अलावा श्री नरेन्द्र मोदी जी से जुड़े कुछ रोचक जानकारियाँ मसलन कैसे वह स्वयं सेवक संघ से जुड़े (RSS) से कैसे जुड़े? नरेंद्र मोदी कहां से हैं? गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनका गौरवशाली विकास कैसे हुआ इसको जानेंगे| उनका सफ़र प्रधानमंत्री के रूप में कब और कैसे शुरू हुआ यह सब जानेंगे?

एक जो सबसे बड़ा इल्जाम उन पर लगाया गया वह था-गुजरात दंगा उस पर भी माननीय न्यायालय का स्पष्ट आदेश उनके (मोदीजी) के पक्ष में आया और यह भी कहा गया की यह आरोप उनपर द्वेष भावना से लगाया गया ताकि उनका राजनीतिक कैरियर ख़त्म किया जा सकें और मजेदार बात यह है की जिन लोगों ने उनपर केस किया था आज उन्हीं पर केस चल रहें है यह सब जानेंगे|

विस्तार से आगे बात करेंगे दो लाइन से समझिये हुआ क्या था- जब मुसलमानों ने पूरे योजना के तहत ट्रेन के 4 बोगी में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया जिससे सारे यात्रियों (कार सेवकों) की मौत हो गई| इस  घटना के बाद हिन्दुओं में मुसलमानों के प्रति नफरत की आग सुलग रही थी (उसी दौरान श्री मोदी नए-नए मुख्यमंत्री बने थे)|

हिन्दुओं में नफरत का आग सुलगते-सुलगते अचानक पूरे गुजरात में साम्प्रदायिक दंगा में बदल गया नए-नए मुख्यमंत्री की नियुक्त होने के कारण उनको यह समझ में नहीं आ रहा था की क्या करें? कैसे इसको कंट्रोल करें? मिलिट्री को बुलाये तो कैसे बुलाये उसकी क्या प्रक्रिया है? व अन्य समस्या थी| उन्होंने अपने पड़ोसी राज्यों से मदद मांगी अविलम्ब सेना को बुलाया गया तब जाकर दंगा को नियंत्रित किया जा सका|

लोग मुख्यमंत्री पर उँगली तो उठा देते हैं लेकिन सत्य को बिना जाने, खासकर कांग्रेस की सरकार मोदी सरकार से बदले के नियत से उनपर कार्यवाही किया| और मामला सुप्रीमकोर्ट में 15 वर्षों तक चला और अंत में यह सिद्ध हुआ की इसके पीछे कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आया मोदी सरकार को क्लीन चिट मिला आगे हम देखेंगे कैसे? और मैं बड़े जिम्मेदारी से यह कह सकता हूँ की आज श्री मोदी पर कोई ऊँगली नहीं उठा सकता है “न भूतो न भविष्यति” आगे विस्तार से जानेंगे|

साथ ही साथ लोग गुजरात दंगे के बाद श्री नरेन्द्र मोदी को मुसलमान विरोधी मानते थे लेकिन आज आप गर्व से कह सकते हैं मोदी मुस्लिमों के विरोधी नहीं मुसलमानों के सबसे बड़े हितैषी है (प्रमाण के साथ) और यह भी जानेंगे भारत कैसे आज दुनिया का पांचवें से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने जा रहा है|

यहाँ पर पाकिस्तान के बारे में एक बात कहना बहुत जरूरी है और यह मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूँ की अगर पाकिस्तान श्री नरेन्द्र मोदी जी के सामने नतमस्तक होकर पूरे श्रद्धा के साथ सच्चे दिल से माफ़ी मांग लेता है (अपने करतूतों के लिए) तो श्री मोदी निश्चित रूप से पाकिस्तान को आर्थिक सहायता देंगे और उनके अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी मदद करेंगे मोदी को आप आम इन्सान न समझे वह तो अवतार है, वह अवधूत है मानवों में श्रेष्ठ हैं जैसे हमारे श्री राम हैं इसलिए गलत रास्ता छोड़े और अपने और अपने लोगों के कल्याण (बुनियती सुविधा) पर ध्यान दें|  

सतयुग में एक महापुरुष थे उनके नाम का पहला अक्षर “र” से शुरू होता है कलयुग में एक महापुरुष हैं उनके नाम का पहला अक्षर “म” से शुरू होता है  

र (राम) + म (मोदी) = राम  = अर्थात् उत्तम पुरुष या श्रेष्ठ पुरुष, जो अपने देश-समाज को ऊपर उठाए जिसके लिए पूरा विश्व परिवार है जो सबका कल्याण चाहे “वसुधैव कुटुम्बकम्” अर्थात् धरती ही परिवार है|    

और बहुत कुछ…

narendra modi
books

विस्तार से समझें

भारत के सबसे लोकप्रिय नेता और अपने आपको प्रधान सेवक माननेवाले श्री नरेन्द्र मोदी हिंदुस्तान के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं उनका यह सफ़र सन 2014 से चल रहा है|

चलिए उनके बचपन से शुरुआत करते हैं उनका जन्म गुजरात के वडनगर के एक गुजरती परिवार में जन्म हुआ था उनके पिता का एक चाय का स्टाल रेलवे स्टेशन पर था और वह अपने पिता की मदद करते थे|

क्रमांक

विवरण

परिचय

1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरा नाम

नरेन्द्र दामोदरदास मोदी

2

अन्य नाम

नरेन्द्र मोदी, मोदी जी, प्रधानसेवक, नरेन्द्र मोदी पंकज मोदी

3

पेशा

सेवा, राजनेता

4

पिता का नाम

दामोदरदास मूलचन्द मोदी

5

माता का नाम

हीराबेन मोदी (मोदी माँ की उम्र) उनका जन्म 18 जून 1920 को हुआ था और उनका स्वर्गवास 30/12/2022 को 3:39 a.m. UN मेहता ह्रदय अस्पताल में हुआ|

6

जन्म तिथि (नरेन्द्र मोदी जन्म तारीख)

मोदी जी का जन्म कब हुआ था- 17 सितम्बर 1950 (नरेन्द्र मोदी आयु)

7

भाई-बहन (नरेंद्र मोदी का परिवार)

7 भाई-बहन हैं: सोमभाई, अमरुतभाई, प्रह्लादभाई, बहन वासंतीबेन, हसमुख लाल मोदी, पंकजभाई और  नरेन्द्र मोदी भाई

8

संस्थान

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) 8 वर्ष के उम्र में जुड़े

9

पार्टी

भारतीय जनता पार्टी (BJP)

10

जन्म स्थल

गुजरात के वडनगर (भारत)

11

राष्ट्रीयता

भारतीय

12

गृह नगर

वडनगर

13

धर्म ( मोदी का धर्म कौन सा है)

हिन्दू

14

जाति

मोध घांची (OBC)

15

ऊँचाई

5 फीट 7 इंच

16

वजन

75-78 kg

17

राशि (नरेंद्र मोदी का गोत्र क्या है?)

कन्या

18

विद्यालय (नरेंद्र मोदी एजुकेशन क्वालिफिकेशन इन हिंदी) में दिया हुआ है

उच्च माध्यमिक विद्यालय, बडनगर गुजरात

गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद गुजरात

दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

19

शैक्षिक योग्यता

M.A. राजनीति शास्त्र

20

स्वयं सेवक संघ

सन 1958, लक्षण राव ईमानदार गुजरात आकर 8 वर्ष के बालक को संस्था की शपथ दिये

21

सैलरी (नरेंद्र मोदी वेतन)

1,60,000/-

22

मकान, कार, संपत्ति (पैतृक छोड़कर)

अपने नाम कुछ भी नहीं है

23

गुजरात के मुख्यमंत्री पद से प्राप्त सैलरी

उन्होंने दान कर दिया अपने कर्मचारी, चपरासी, रसोई, सिक्यूरिटी गार्ड, सफाई कर्मचारी आदि लोगों को…

24

नरेंद्र मोदी कितने साल मुख्यमंत्री रहे?

(3-10-2001 to 26-05-2014) गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री रहें (13 वर्षो के लिए)

25

सफरनामा (नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय)

1950: जन्म

1967: भारत भ्रमण

1972: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए

1978: RSS प्रचारक इन वड़ोदरा

1980: RSS संभाग प्रचारक

1987: BJP से जुड़े, AMC चुनाव में बीजेपी की जीत, न्याय यात्रा

          पर अडवाणी जी के साथ निकल पड़े

1988: बीजेपी गुजरात के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया

1989: लोक शक्ति यात्रा

1990: गुजरात विधानसभा में 67 सीट जिताए अपने दम पर

1995: राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया, 121 सीट जिताए

1998: राष्ट्रीय महासचिव बन गए

1999: लोक सभा चुनाव में जीत दिलाये अटल बिहारी वाजपाई

         के साथ मिलकर

2001: गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए

2002:  नरेंद्र मोदी पहली बार विधायक कब बने थे- 24 फरवरी 2002 को राजकोट से उपचुनाव जीता

2002: दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने

2007: तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने

2012: चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने 

2013: पार्टी के बोर्ड में उनका चयन हुआ, स्टेचू ऑफ़ यूनिटी

2014: नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री कब बने?- 26 मई को भारत के 14वें प्रधानमंत्री बने… Narendra Modi Prime Minister of India

narendra modi with sadhguru

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय

Narendra modi biography

नरेन्द्र मोदी गुजरात के मेहसाना (वडनगर) के एक गुजरती (बनिया) परिवार में 17 सितम्बर 1950 को पैदा हुए थे इनके सात भाई-बहन थे सभी लोग अपना व्यवसाय और रोजगार करते हैं उनके पिता का एक चाय का स्टाल था (रेलवे स्टेशन पर) जिसमें श्री नरेन्द्र मोदी अपने पिता श्री दामोदरदास मूलचंद मोदी की मदत किया करते थे और उनके काम में हाथ बटाते थे फिर वह अपना खुद का स्टाल खोल लिए थे अपने भाई के साथ मिलकर बस अड्डे पर|

आठ वर्ष के उम्र में वह RSS संस्था से जुड़ गए थे उनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने गाँव में ही हुआ था अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद वह दो साल के लिए भारत भ्रमण के लिए निकल गए थे इस द्वारन वह हिमालय की यात्रा किये और कई धार्मिक केन्द्रों का भ्रमण किया बाद में वह अहमदाबाद (गुजरात) वापस आ गए और गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम के कैंटीन में काम करने लगे वहीं से वह सन 1970 में RSS के पूर्ण प्रचारक बन गए फिर वह नागपुर में प्रशिक्षण लिया आगे चलकर उन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का अध्यक्ष बना दिया गया|

इसी द्वारन उन्होंने अपना पढाई जारी रखा और एक्स्ट्रामुरल डिग्री के साथ स्नातक किया फिर उन्होंने राजनीति में मास्टर डिग्री प्राप्त की गुजरात विश्वविद्यालय से यह संक्षिप्त नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय था|

narendra modi with muslim

मोदी का राजनीतिक सफर

Modi’s political career

सन 1971 में इंडिया-पाकिस्तान के युद्ध के बाद श्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह RSS के साथ जुड़ गए थे और संस्था का प्रचार-प्रसार किया करते थे सन 1995 में प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने पुरे देश में आपातकाल लागु कर दिया उस द्वारन सारे राजनेताओं को जेल में डाला जा रहा था उस द्वारन वह अज्ञातवास में चले गए थे लेकिन श्री जयप्रकाश नारायण के अन्दर में रहते हुए संघ का काम कर रहे थे वह सरकार के खिलाफ थे वह संघ के प्रचार में जुटे थे और लोगों को जागरुक किया करते थे|

सन 1985 में RSS ने श्री नरेन्द्र मोदी जी को BJP को सौंपा दिया उस समय श्री शंकरसिंह वाघेला और श्री केशुभाई पटेल के साथ मिलकर मोदीजी संस्था के लिए काम करने लगे 1988 में गुजरात के सचिव के रूप में चयनित किया गया| 1991 मुरली मनोहर जोशी के कन्याकुमारी-श्रीनगर एकता यात्रा में साथ थे|

1995 में श्री मोदी जी को भाजपा का राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया अब वह पार्टी को पुरे भारत में एक जुट करने का काम पर लग गए थे| 1998 के चुनावों मोदीजी के अच्छे रणनीतियों के वजहों से गुजरात में बीजेपी (BJP) की सरकार बनी| 7 अक्तूबर 2001 को श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद संभाले 24 फरवरी 2002 को राजकोट विधानसभा जीतकर पुनः मुख्यमंत्री बने| यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय का सफ़र उनके शुरुआती समय का है|

godhra train

गुजरात दंगा क्यों हुआ?

Gujarat riots (What happened after Godhra kand)

अयोध्या में बाबरी मस्ज़िद काण्ड होने के बाद 27 फरवरी 2002 को हिन्दू तीर्थयात्री (साबरमती एक्सप्रेस) अयोध्या से अहमदाबाद लौट रही ट्रेन गोधरा रेलवे स्टेशन के पास जाकर रूक गई ट्रेन यात्री और विक्रेताओं के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई इसके बाद बाहरी लोग चार बोगियों में आग लगा दिये जिसमें कुल 59 लोग (9 आदमी, 25 औरत और 25 बच्चे) पूरी तरह जल गए अब सवाल उठता है|

तो गुजरात दंगा क्यों हुआ था? और गुजरात दंगा कब हुआ था? इसके पीछे मुख्य कारण है बाबरी मस्जिद को विध्वंस किया जाना उसी वजह से एक साजिश के तहत लोगों से बता-बती करना और एक दिन पहले ही पेट्रोल पम्प से हारों लीटर पेट्रोल खरीद कर रखना यह सब एक साजिश के तहत मुसलमानों के तरफ से किया गया जघन्य अपराध था| 

विकिपीडिया के अनुसार जो प्रारम्भिक रिपोर्ट सामने आया उसमे लगभग 2 हजार स्थानीय लोग थे जिनका मास्टरमाइंड मौलवी हुसैन हाजी इब्राहीम उमरजी और नानूमियान (CISF अधिकारी) का नाम सामने आया| फरवरी 2011 में कोर्ट ने 31 लोगों को दोषी करार दिया गया जिसमें 11 लोगों को मौत की सजा और अन्य 20 को उम्रकैद मिला मौलवी उमरजी को सबूतों के आभाव में छोड़ दिया गया|

उस समय केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी गुजरात दंगा के बाद, 2005 केंद्र सरकार ने इस घटना के जाँच के लिए एक समिति बनाया जिसको न्यायधीश उमेश चन्द्र बनर्जी (सेवानिवृत सुप्रीमकोर्ट) के देख रेख में बनाया गया जिसमे यह कहा गया की ट्रेन में आग आकस्मिक लगा था गुजरात उच्च नायालय ने 2006 में कहा की यह राज्य का मामला है और केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर है और असंवैधानिक है|

MP3 – godhra kand in hindi– Credit to Only News Nation youtube channel

गोधरा कांड के बाद की हिंसा

reason of godhra kand

गोधरा कांड घटना के बाद हिन्दुओं में बहुत आक्रोश था और विश्व हिंदू परिषद् ने इसको लेकर राज्यव्यापी बंद का आह्वान कर दिया था और फिर बड़े पैमाने में आगजनी और हिंसा हुआ उस समय के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा कि की यह एक आतंकवादी हमला है न की सांप्रदायिक घटना| कुछ समाचार पत्रों द्वारा ऐसा कहा गया की यह पाकिस्तान की साजिश है और वहाँ के उकसावे के बाद यहाँ के स्थानीय मुसलमान लोगों ने मिलकर साजिश रची थी यही गोधरा कांड की सच्चाई थी ऐसा समाचार पत्रों में लिखा मिलता है|

गोधरा कांड किसने करवाया था? यह मुसलमानों द्वारा किया गया साजिश था न्यायालय द्वारा दोषी सजा प्राप्त जितने भी लोग थे वह सब मुसलमान थे|   

सरकार द्वारा गोधरा कांड के बाद के हिंसा को रोकने के लिए तत्काल 27 शहरों में पूरी तरह कर्फ्यू लगा दिया था ताकि हिंसा को नियंत्रित किया जा सके| शूट-टू-किल आर्डर जारी किया गया था|

एक अनुमान के अनुसार 500 मस्जिद और दरगाहों को नष्ट कर दिया गया जिस कारण 200 पुलिसकर्मी मारे गए 250 महिलाओं को जला दिया गया और हिंसा के कारण ढेड़ करोड़ से अधिक मुसलमान वह अन्य विस्थापित हुए| इतिहास में पहली बार हिन्दू महिलाओं, दलितों, आदिवासियों द्वारा बड़े पैमाने में भाग लिया गया उन लोगों ने मुसलमानों को बचाने का प्रयास किया यह ह्यूमन राइट्स वाच का लेख है|  

एक बात तो स्पष्ट था की हमले केवल मुस्लिम लोगों और उनके आबादी पर ही नहीं बल्कि मुस्लिम महिलाओं और बच्चों पर भी केंद्रित थे|

पत्रिका “टाइम्स ऑफ़ इंडिया” और “इंडिया टुडे” के मुताबित हिंसा के द्वारन 10,000 हिन्दू विस्थापित हुए, 157 दंगे मुसलमानों द्वारा शुरू किया गया जिसमें 25 हिन्दू परिवारों को घायल कर दिया और कई जगह आगजनी हिन्दू घरों सार्वजनिक स्थानों को नुकसान पहुँचाया गया|

हिंसा के बाद पुलिस द्वारा जाँच किया गया जिसमें 1600 मामले सामने आये और 640 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा 40 पुलिस अधिकारिओं पर भी जाँच किया गया|    

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा (श्री आर के राघवन पूर्व CBI निर्देशक) के निगरानी में मार्च 2008 को एक विशेष जाँच दल SIT बनाया गया इस पूरे मामले को गहनते के साथ निरीक्षण करने के लिए नियुक्त किया गया|

सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई के द्वारन सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की याचिका पर सुनवाई करते हुए 9 आरोपियों को 2006 में दोषी पाया गया प्रमुख गवाह जहेरा शेख़ को बार-बार अपना बयान बदलने पर उसको दोषी करार दिया गया|

बिलकिस बनो का मुकदमा जब ख़ारिज कर दिया गया तो वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास गई जिस पर पुनः सुनवाई का अनुरोध किया गया जिसे कोर्ट मानते हुए इसकी जाँच कराने का फैसला किया और CBI, CFSL और AIIMS की विशेषज्ञों की टीम गठित किया गया जिन्होंने सामूहिक कब्रों के अवशेषों को पुनः जाँच किया और मामले को गुजरात के बाहर सुनवाई करने का निर्णय लिया गया|

जनवरी 2008 को कोर्ट के तरफ से बिलकिस बानो केस में आदेश आया की 11 लोगों को बलात्कार के लिए दोषी पाया गया और बिलकिस बानो को मुआवजे के रूप में 50 लाख, सरकारी नौकरी और एक आवास दिया जाए| इसके अलावा और भी छोटे-बड़े बहुत से केस चले अधिक जानकारी के लिए विकिपीडिया पर विस्तार से बताया गया है|

जो जाँच टीम बना गया था उसने अप्रैल 2012 में अपनी रिपोर्ट अदालत में जमा कर दी जिसमें श्री नरेन्द्र मोदी समेत 63 लोगों को क्लीन चिट दे दिया गया इसमें न्यायालय ने कहा की जाकिया जाफ़री और तीस्ता सीतलवाड़ की याचिका किसी और से प्रेरित है यह मामला कुछ अन्य लोगों के कहने पर दायर किया गया था ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके अतः इसकी जाँच जरुरी है|

इस प्रकार गोधरा कांड मोदी के लिए एक अभिश्राप बन गया था हमने देखा गोधरा कांड क्यों हुआ? और गोधरा कांड के आरोपी को कैसे सजा मिली साथ ही साथ गोधरा कांड गुजरती लोगों को हिलाकर रख दिया था|

यह गुजरात दंगे की पूरी कहानी और इस घटना के बाद श्री नरेन्द्र मोदी जी को मुस्लिम विरोधी होने और हिंसा को रोकने में विफलता के कारण UK, USA द्वारा उनके वीसा पर रोक लगा दिया गया लेकिन अक्तूबर 2012 और मार्च 2013 में प्रतिबन्ध हटा लिया गया| यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय के अंतर्गत ही आता है|

Burning train of godhra

तीस्ता सीतलवाड़ केस क्या है?

गुजरात के दंगों की सुनवाई पूरी हुई अगस्त 2022, को आज के प्रधानमंत्री और उस समय के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को क्लीन चिट मिला, दोषियों को सजा मिल गयी मामला ख़त्म हुआ लेकिन इस पूरी सुनवाई में एक चीज जो मुख्य रूप से सामने निकल के आई वह यह थी की जाँच अधिकारियों को ऐसा लगा की तीस्ता सीतलवाड़ जो गवाहों और सबूतों को तोड़ मरोड़कर अपने पक्ष में करके काल्पनिक घटनाओं के आधार पर कोर्ट के सामने तथ्य रखा उस पर कोर्ट ने कहा की तीस्ता सीतलवाड़ कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की है क्यों न आप पर जाँच किया जाए|

माननीय न्यायलय का आदेश पर ATS ने संज्ञान लेते हुए गुजरात दंगे मामले में पुलिस तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) मुंबई स्थित उनके घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिए गया और उनकी NGO पर भी जाँच बिठा दिया| अब तीस्ता को यह बताना होगा की यह फर्जी दस्तावेज किसके कहने पर और कहाँ से बनाये गए और सरकार को बदनाम करने का साजिश किसकी थी? खुद माननीय न्यायालय ने इस बात को कहा की तीस्ता के पीछे की साजिश क्या है? वह कौन लोग हैं? जिसके लिए यह काम कर रही थी? साथ ही साथ तीस्ता की फंडिंग की भी जाँच होगी|

तीस्ता का मकान मुंबई के पौष इलाके जुहू रोड पर स्थित है जो अमिताभ बच्चन के बंगले से 3 गुना ज्यादा बड़ा है और इसकी कीमत 500 करोड़ रूपए है एक सामाजिक कार्यकर्ता के पास इतना पैसा कहाँ से आया? यह सब जाँच के घेरे में है| उपरोक्त घटना “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय” का ही एक भाग था जिसका अंत हुआ|

Gujarat Riots मामले में श्री मोदी को क्लीन चिट सुप्रीमकोर्ट के तरफ से

man ki baat on air radio

2002 गुजरात चुनाव

Gujarat Election 2002

गुजरात में हिंसा के बाद मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पद से इस्तीफा देने की मांग बढ़ गई थी कई नेता जैसे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम व् अन्य बीजेपी के कुछ सहयोगी भी मोदी के खिलाफ थे| बीजेपी के गोवा अधिवेशन में मुख्यमंत्री श्री मोदी ने अपना इस्तीफा प्रस्तुत किया हालांकि पार्टी इसे अस्वीकार कर दिया|

19 जुलाई 2002 गुजरात के राजपाल श्री एस. एस भंडारी को मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा पेश किया जिसे स्वीकार करते हुए विधानसभा भंग कर दिया गया इसके बाद जो इलेक्शन हुआ उसमें भाजपा ने जबरदस्त सफलता प्राप्त की और इस बार 182 में से 127 सीटों पर सफलता प्राप्त कर एक बार फिर श्री मोदी मुख्यमंत्री बने| 

2007 गुजरात चुनाव

Gujarat Election 2007

गुजरात में श्री नरेन्द्र मोदी जी का पांच वर्ष का जो कार्य था वह बहुत ही शानदार था 2002-2007 के बीच उन्होंने जो गुजरात में प्रगति किया उसमें सबसे प्रमुख रूप से भ्रष्टाचार कम हो गया, प्रोद्योगिकी पार्को का निर्माण कराया गया, वित्तीय रूप से गुजरात को सशक्त किया गया और 2007 के गुजरात वाइब्रेंट शिखर सम्मलेन में 6.6 ट्रिलियन रियल स्टेट पर हस्ताक्षर किये गए जो एक बड़ी सफलता थी अब गुजरात विकास के पथ पर आगे बढ़ चूका था|

2012 गुजरात चुनाव

Gujarat Election 2012

गुजरात में 2012 के चुनाव दो चरणों में हुआ था पहला 13 दिसम्बर को और दूसरा 17 दिसम्बर को दोनों ही चरणों में 71.32 प्रतिशत मतदान हुआ था और 20 तारीख को परिणाम घोषित किया गया जिसमें भाजपा को 182 में से 116 सीटों पर जीत हुई और एक बार पुनः मोदी सरकार बनी|

narendra modi relation with muslim

नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी उपलब्धि

  • गुजरात का विकास अगले चरण में शुरू किया गया जिसमें भू-जल संरक्षण था 2008 के दिसम्बर तक 500000 से अधिक संरचना हो चूका था जिसमें 113740 चेक डैम बनाये जा चुके थे इस तरह से 2010 तक गुजरात अपना सामान्य भू-जल प्राप्त कर चूका था वहीं अगर दूसरे राज्यों की तुलना करें तो यह गिर रहा था|
  • गुजरात में कृषि विकास दर में वृद्धि हो रही थी 2007 में यह अवधि 9.6% था और यह 2010 में 10.97% बढ़ गया था जोकि सभी भारतीय राज्यों में सबसे अधिक थी|
  • एक जो सबसे बड़ी चुनौती थी वह गुजरात में बिजली पहुँचाना इसके लिए ज्योतिग्राम योजना लाया गया जिसके तहत पूरे गुजरात के हर गाँव में बिजली आपूर्ति करना था जिसको भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया|
  • अंतर्राष्ट्रीय वित्त टेक् सिटी परियोजना लागू किया गया|

सद्भावना मिशन और उपवास श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक यात्रा चालू किया गया जिसका मकसद था मुसलमानों तक पहुँचना, शांति, एकता और सद्भाव लोगों तक पहुँचाना इस मिशन को 17 सितम्बर 2011 को अहमदाबाद से शुरू किया गया जो 26 जिले और 8 शहरों से गुजरा इस सद्भावना मिशन को सुप्रीमकोर्ट ने भी सराहा था प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय और उनकी उपलब्धियों के सफ़र का शुरुआत था|

pm modi meets with raisi

गुजरात के प्रेस और जनसंपर्क को रोका जाना

Gujarat’s press and public relations

केंद्र की (कांग्रेस सरकार जो तानाशाही और भेदभाव कर रही थी) उसने 2011 में सिर्फ गुजरात के गुजरती भाषा के 9 चैनल्स पर ही प्रतिबंध नहीं लगा दिया था बल्कि पत्रकारों को बोलने की आजादी पर रोक लगा दिया गया था उनके twitter अकाउंट को ब्लॉक्ड कर दिया गया था उनका अपराध सिर्फ इतना था की वह कांग्रेस की योजना और उनके काले कारनामे घर-घर में पहुँचा रहें थे जिससे चिढ़ कर कांग्रेस ने ऐसा किया आज यह पार्टी लोकतंत्र की बात करती है|

श्री नरेन्द्र मोदी जी google+ पर 31 अगस्त 2012 पर लाइव youtube channel पर प्रश्न-उत्तर कार्यक्रम चलाया गया| विषय था शिक्षा, सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, और विकास कैसे किया जाए इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया| इस द्वारन twitter पर दो हैशटैग बहुत प्रचलित था 1) #ModiHangout और 2) #VoteOutModi

मोदी केंद्र (मोदी जी का केंद्र तक का सफ़र)

PM Modi's journey to the center

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री कब बने? और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय का सफ़र केंद्र तक |

मुख्यमंत्री रहते हुए ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्री नरेन्द्र मोदी जी को 31 मार्च 2013 को भाजपा के संसदीय बोर्ड और केन्द्रीय चुनाव का अध्यक्ष नियुक्त किया गया यहीं से उनके प्रधानमंत्री के लिए मार्ग प्रशस्त हुआ…

2014 के आम चुलाव में पहले बार पार्टी के सर्वेसर्वा और संस्थापक श्री लाल कृष्ण अडवाणी जी ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और श्री मोदीजी को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर पदोन्नति कर दिया| यहीं से 2014 के लोकसभा चुनाव के लिये प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी सामने आये| तो नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री कब बने: 26-05-2014 को और नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री कब बने: 30-05-2019 को|

narendra modi meets with muslim girls

2014 के आम चुनाव के पहले और बाद के कुछ बातें

2014 Loksbha Election

कुछ महत्वपूर्ण बात:

    • बच्च-बच्चे के जबान पर “अबकी बार मोदी सरकार
    • हमें देश चलाने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा|
    • लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया है और एनडीए का समर्थन मिला है|
    • हम सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं|
    • सरकार किसी पार्टी की नहीं होती है बल्कि सरकार राष्ट्र की है लोगों के लिए है|
    • लोगों ने हमपर विश्वास किया है अब बारी हमारी है उनके लिए कुछ से आगे बहुत कुछ करना है|
    • गुजरात में बीजेपी का 26 में से 26 का रिकॉर्ड है|
    • चुनाव के इतिहास में मोदी जी ने मात्र नामांकन का 50 मिनट दिया था पूरे चुनाव में और जीत का अंतर 5.70 लाख वोट|
    • एक-एक मतदाता ने मुझे इतना स्नेह दिया आप सभी ने इतना काम किया जैसे आप नरेन्द्र मोदी हैं|
    • मैं आप सभी का आभारी हूँ की आपने अपना काम ईमानदारी से पूरा किया है अब मेरी ज़िम्मेदारी है|
    • जब से श्री नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं तब से मोदी युग और मोदी का राजनीतिक सफर की शुरुआत हुआ|
modi and bangladesh

2014 के आम चुनाव

PM Modi's journey to the center

2014 के आम चुनाव में श्री नरेन्द्र मोदी दो जगह से चुनाव लड़े उनका पहला निर्वाचन क्षेत्र था वड़ोदरा और दूसरा था वाराणसी| वाराणसी के बारे में श्री नरेन्द्र मोदी बताते थे की उनको माँ गंगा ने बुलाया है इसलिए वह वाराणसी से चुनाव लड़ रहे है|

इस चुनाव में श्री मोदी को बाबा रामदेव (आध्यात्मिक योग गुरु), मोरारी बापू, जगदीश भगवती (अर्थशास्त्री), अरविन्द पंगढ़िया (अर्थशास्त्री) आदि अनेक लोग मोदी जी के कामों से प्रभावित थे|

2014 election results

2014 General Election: Varanasi

PARTY

CANDIDATE

VOTES

PERCENT

BJP

Narendra Modi

5,81,022

56.37

AAP

Arvind Kejriwal

2,09,238

20.30

CONGRESS

Ajay Rai

75,614

7.34

2014 General Election: Vadodara

PARTY

CANDIDATE

VOTES

PERCENT

BJP

Narendra Modi

8,45,646

72.75

CONGRESS

Madhusudan Mistry

2,75,336

23.69

AAP

Sunil Digambar Kulkarni

10,101

0.87

2014 General Election Result as follows:

BJP received 31% of the Vote & Won 282 seats all over India and it’s National Democratic Alliance won 54 Total: 336 seats.

प्रधानमंत्री समारोह आयोजित किया गया था (राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में) जिसमें 4000 लोग आये थे इस पूरे प्रसारण को लाइव टेलीकास्ट किया गया था| श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने के कुछ मिनट बाद भारत सरकार की एक नई वेबसाइट लांच किया गया| उन्होंने अपने संबोधन में कहा की यह वेबसाइट हमारे और आपके बीच सीधा संवाद स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा| इस प्रकार “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय” शीर्षक लेख में इनका केंद्र का सफ़र प्रधानमंत्री के रूप में प्रारम्भ होता है|

modi pope meet

मोदी की विदेश नीति क्या है? (मोदी की कूटनीति)

पीएम मोदी की विदेश नीति बहुत ही स्पष्ट है- Nation first  देश सर्वोपरि, काम वही किया जायेगा जो देश हित में होगा- उसको आगे रखा जायेगा उसके लिए किसी से कोई समझोता नहीं किया जा सकता| मोदीजी किसी भी चीज को लागु करते हैं तो पहले उसको गहराई से जान लेते हैं| विदेश नीति कैसा हो? विदेशी निवेश को कैसे आकर्षित करा जाए इसके लिए वह चाइना, सिंगापुर और जापान का दौरा कर चुके है| सबसे पहले 2006 में उन्होंने चीन की यात्रा की फिर 2007 और 2011 में किया और इन चीजो को समझा की कैसे अपने देश में विकास किया जाए|

लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन दोनों ने ही 2002 के गुजरात दंगे के बाद श्री नरेन्द्र मोदी के वीज़ा को प्रतिबंधित कर दिया था एक दशक बाद इन देशों को एहसास हुआ की इनका कोई हाथ नहीं है और इन देशों ने अपने वीज़ा पर से प्रतिबन्ध यह कहकर समाप्त कर दिया की श्री नरेन्द्र मोदी से बात करना और मानव की रक्षा के साथ-साथ महिलाओं के अधिकार का मामला अलग-अलग है|

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वभाव

PM Modi's behavior

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वभाव बहुत ही साधारण, मिलनसार, दयावान, उदार और सेवा भाव है इसीलिए तो बचपन से वह अपने पिता के चाय के दुकान में मदद करते थे फिर RSS से जुड़कर लोगों की मदद करने लगे|

नरेन्द्र मोदी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:

    • श्री नरेन्द्र मोदी शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं जिसमें खिचड़ी उनका सबसे प्रिय भोजन है वह मधुर भाषी है|
    • अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए रोज सुबह योग और ध्यान किया करते हैं यह क्रिया उनको अन्दर से मजबूत रखता है|
    • उनको लोग मुख्य रूप से वक्ता के रूप में जानते हैं|
    • उनको गुजरती में कविता लिखना (लेखन कार्य) बहुत प्रिय है|
    • ब्रिटिश अर्थशास्त्री जिम ओ नील (BRIC reporter) अपने ब्लॉग पर लिखा है की श्री नरेन्द्र मोदी एक कुशल अर्थशास्त्री है और भारत को ऐसे ही कुशल नेता की आवश्यकता है|
    • 2013 में क्रिस वुड (अर्थशास्त्री, वित्तीय विश्लेषक, CLSA प्रमुख) ने अपने साप्ताहिक Greed & Fear में भारतीय शेयर बाजार पर लिखा की भारत के प्रधानमंत्री के रूप में बीजेपी द्वारा श्री नरेन्द्र मोदी को लाने से बाजार में बूम आएगा क्योंकि इनकी मार्केट रणनीति में मजबूत पकड़ है|
modi relationship with muslim

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दुनिया से संबंध

PM Modi's relation with world

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वभाव के बारे में अमेरिका का मत है की वह मुस्लिम विरोधी है इस कारण उन्होंने मोदीजी को वीज़ा देने से इनकार कर दिया था|

लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा श्री मोदी को फ़ोन पर बधाई दिया चुनाव जितने पर, अमेरिकन विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी बधाई दी मोदी ने भी twitter पर कहा “growing shared prosperity”|

अमेरिका के विदेश विभाग के एक अधिकारी द्वारा CNN को कहा गया की एक बार श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो उनको वीज़ा दे दिया जायेगा|

एक पत्रकार आरती जेरथ कहती है की नरेन्द्र मोदी का झुकाव अमेरिका के तरफ ज्यादा नहीं होकर चीन के तरफ ज्यादा होगा क्योंकि चीनियों ने मोदी के लिए रेड कारपेट बिछाया था|

श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा “अच्छे दिन आने वाले हैं”|
India has won, Good Days are about to come

PM नरेन्द्र मोदी को मिले देश-विदेश में पुरस्कार

“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को मिले पुरस्कार” और उनके द्वारा किये गए कुछ उत्कृष्ट कार्य जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय के तरफ केन्द्रित करती है उनकी उपलब्धियों की और…  

  • गुजरात रत्न दिया गया श्री पूना गुजराती बंधु द्वारा गणेश क्रीड़ा मंच पर|
  • ई-रत्न प्राप्त किया कंप्यूटर सोसाइटी के तरफ से
  • 2007 में इंडिया टुडे पत्रिका द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री (Best Chief Minister) घोषित किया गया|
  • FDI पत्रिका द्वारा (Personality of the Year Award 2009) से सम्मानित किया गया|
  • Time’s पत्रिका के तरफ से भारत मूल के रूप के श्री नरेन्द्र मोदी का नाम आना यह बहुत बड़ी उपलब्धि है दूसरी तरफ दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल होना यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी|
modi with muslim

मुस्लिम देशों से पीएम मोदी को मिले सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सन 2014 के आम चुनाव में पहली बार श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद जिस तरह दुनिया के देशो (ख़ास कर मुस्लिम देशों के साथ) बेहतरीन संबंध बनाये हैं आतंकवाद के मामले में इन मुस्लिम देशों के साथ काफी चर्चा हुई है क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म पर भी विस्तार से चर्चा किया गया इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटने के बाद की स्थिति और वहाँ हो रहें विकास के बारे में जाना और वहाँ इन्वेस्टमेंट किये जा रहें है बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किये जा रहें है|

किस प्रकार कश्मीरियों के भले के लिए युद्ध स्तर पर उनको बुनियादी सुविधाएँ पहुँचाई जा रही है अंतिम गाँव तक बिजली की सुविधा, अस्पताल सेवा, विद्यालय और सबसे बड़ी चीज सड़क सेवा और रोजगार इसी को मध्येनज़र मुस्लिम देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से बहुत प्रभावित हुए और उनको अपने यहाँ के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया|

इससे इस्लामिक देशों में बढ़ी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता|

  • किंग अब्दुल अजीज सैश द्वारा 2016 में सऊदी अरब की यात्रा के द्वारन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया|
  • 2016 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जो को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्लाह खान द्वारा दिया गया|
  • वर्ष 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को फिलिस्तीन के “ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन” पुरस्कार दिया गया|
  • वर्ष 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को “ऑर्डर ऑफ जायद” पुरस्कार से नवाज़ा गया यह संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया|
  • वर्ष 2019 में रूस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को “ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू” अवार्ड दिया गया|
  • इसी वर्ष 2019 में मालदीव देश ने “निशान इज्जुद्दीन” से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सम्मानित किया|
  • वर्ष 2019 में ही बहरीन सरकार द्वारा “द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां” पुरुस्कार से नवाज़ा गया|
  • वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री को अमेरिका सरकार द्वारा “स्टेट आर्म्ड फोर्सेस अवार्ड लीजन ऑफ मेरिट” से सम्मानित किया गया|
  • वर्ष 2021 के दिसम्बर में भूटान सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक अलंकरण “ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो” से सम्मानित किया।
  • 25 जून 2023 को Egypt सरकार द्वारा ORDER OF THE NILE दिया गया| PM मोदी को मिस्र का सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया|
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को 25 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को एथेंस में ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू द्वारा ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (Grand Cross of the Order of Honour) से पूरे सम्मान से सम्मानित किया गया|
  • इसके अलावा असंख्य गिफ्ट प्राप्त हुआ है|
नरेन्द्र मोदी एक परिचय

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कौन-कौन से पुरस्कार मिले हैं?

PM श्री नरेन्द्र मोदी को विश्व के सर्वोच्च पुरस्कार विभिन्न संगठनों द्वारा दिया गया

  • वर्ष 2018 को सियोल पीस प्राइस कल्चरल फाउंडेशन द्वारा “सियोल शांति पुरस्कार” प्रदान किया गया यह पुरस्कार मानवजाति के भला के लिए किये गए काम, राष्टों के बीच शांति में योगदान के लिए दिया जाता है|
  • वर्ष 2018 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा पर्यावरण पर किये गए साहसिक कार्य के लिए “संयुक्त राष्ट्र चैम्पियन ऑफ द अर्थ अवार्ड” दिया गया|
  • राष्ट्र के उत्कृष्ट नेतृत्त्व के लिए वर्ष 2019 में “प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड” से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया|
  • वर्ष 2019 में ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (microsoft) द्वारा “ग्लोबल गोलकीपर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
  • वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को Cambridge Energy Research Associates (CERA) द्वारा “ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवार्ड” दिया गया|
World Prime Minister Rating

World Prime Minister Ranking

Global Leader Approval Ratings के अनुसार www.morningconsult.com में छापे लेख के अनुसार 2023, Peyton Shelburne द्वारा प्रकाशित

यह वेबसाइट दुनिया के बड़े-बड़े देशों जैसे अमेरिका, जापान, लंदन, भारत, फ़्रांस, जर्मनी, रूस आदि देशों के नेताओं के नेतृत्त्व को देखा जाता है और देशों के प्रक्षेपवक्रों की अनुमोदन रेटिंग पर नज़र रख जाता है। प्रतेक देशों के सर्वे से प्राप्त डाटा को विश्लेषण किया जाता है फिर उसके बाद उसको प्रकाशित किया जाता है|

चाहे आप morning consult survey on modi के हवाले से देखें या उनके morning consult poll reliability को देखा जाए तो सर्वे के मुताबित अभी तक की best prime minister in the world is PM Modi ही रहें है|

Best book on Narendra Modi pdf download किया जा सकता है|

List also shows top 10 Prime Minister in the world 2023.

नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री कब बने?

नरेन्द्र मोदी 26 मई 2014 को भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया| प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी ने twitter पर लिखा “भारत जीत गया है अच्छे दिन आने वाला है”  

इससे पहले श्री नरेन्द्र मोदी अपनी माँ के पैर छूए माँ ने सिंदूर का टिका लगाया मिठाई खिलाया तत् पश्चात वह गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे|

मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने उन्हें बधाई दिया था पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी कहा यह बीजेपी की प्रभावशाली जीत है|

प्रधानमंत्री जी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में सभी सार्क (SAARC) देशों को आमंत्रित किया था इसका मकसद था अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करना| उन्होंने व्यापार सम्बन्धों में सुधार पर ध्यान केन्द्रित किया और इसके लिए रणनीति बनाई और शांति के लिए प्रयास किया|

narendra modi with muslim

पीएम नरेंद्र मोदी के गुण (नरेंद्र मोदी जी की रोचक जानकारी)

Qualities of pm Narendra modi (Narendra Modi Interesting Facts)

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक पहेली और खुली किताब दोनों हैं|
  • प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही थी|
  • “निर्भीकता और निडरता” यह ऐसे गुण है जो उनको दूसरे से भिन्न बनाते हैं और प्रशंसा करने के लिए मजबूर भी|
  • बचपन से देशभक्ति की भावना|
  • श्री मोदी अपने मंत्रिमंडल में कैसे काम करते हैं? Narendra modi team की तरह काम करते हैं|
  • वह एक सन्यासी के रूप में जीवन व्यतीत करना चाहते थे| इसके लिए वह पश्चिम बंगाल के बेलूर मठ का दौरा किया था दो साल तक हिमालय में भी रहें साधुओं के साथ फिर वापस अपने घर आ गये|
  • अपने पिता के साथ चाय बेचने में मदद करते थे फिर अहमदाबाद परिवहन कार्यालय में सालों तक चाय बेचे थे|
  • श्री नरेन्द्र मोदी अपने कपड़े का खास ध्यान रखते थे अपने पहनावे को लेकर वह काफी सतर्क रहते थे|
  • उनका एक छवि मिलनसार रूप में था वह लोगों से बहुत जल्दी घुल मिल जाते थे|
  • श्री मोदी अपने माँ के आज्ञाकारी पुत्र थे वह हर काम अपने माँ के आशीर्वाद लेकर ही प्रारम्भ करते थे|
  • उनमें हिंदुत्व के सारे लक्षण थे जैसे शाकाहारी रहना, दारू, धूम्रपान से दूर रहना आदि सारे अच्छे गुण थे|
  • वह अपने शासन में यह कोशिश करते थे की महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो और उनको उनका पूरा अधिकार मिले|
  • अपने खाली समय में गुजरती भाषा में वह लेखन और कविता लिखा करते थे|
  • वह सिर्फ 3-4 घंटे ही सोते थे|
  • वह सुबह 7 बजे अपने कार्यालय में पहुँच जाते थे और देर रात 10 बजे तक कार्यालय सामान्य रूप से चलता था कोरोना काल, अफगानिस्तान पर तालिबानी सत्ता आने के समय और उक्रेन युद्ध के द्वारन रात 3-4 बजे तक मॉनिटर करना मोदीजी का आदत बन गया था|
  • सही समय पर सही निर्णय लेने में देरी नहीं करते|
  • श्री मोदी को अपने जन्मभूमि अपनी संस्कृति से अत्यधिक प्रेम है|
  • श्री मोदी अपने जन्मदिन पर अपनी माँ से आशीर्वाद लेने जरूर घर पहुँच जाते है|
  • श्री मोदी हमेशा प्रेस (इस्त्री) किया हुआ कपड़े ही पहनते थे इससे उनका व्यक्तित्व और खास हो जाता है|
  • खादी के कपड़े पहनने के आदि थे उनको कुर्ता और पयजामा पसंद है लेकिन स्थिति और परिस्थिति के अनुसार अपने कपड़े में परिवर्तन भी करते थे|
  • श्री मोदी सफ़ाई का विशेष ध्यान रखते थे बगीचा का हरियाली बहुत पसंद है|
  • बच्चों के साथ उनका विशेष लगाव रहता है उनके साथ हास्यप्रद बात करना बहुत प्रिय है|
  • उनको एक कुशल कारोबारी माना जाता है वह पैसों के मामलो में बहुत विवेकपूर्ण रहते है कम भुगतान से अधिक लाभ कैसे प्राप्त किया जाए इसपर उनका महारत है यह प्रमाण है की आज भारत दुनिया का 5th इकॉनमी बन गया है| आज अगर कांग्रेस की सरकार होती तो भी हम 5th इकॉनमी होते लेकिन फर्क सिर्फ इतना होता तब हम पीछे से होते आज हम आगे से हैं|
  • उनकी योग्यता का जहाँ तक सवाल है उन्होंने राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त की है|
  • भाषा का जहाँ तक सवाल है गुजरती भाषा में बहुत अच्छी पकड़ है हिंदी में अच्छी पकड़ है अंग्रेजी में पकड़ ठीक-ठाक लेकिन वह अपने हिंदी को ही वरीयता देते हैं|
  • उनका चंद्र राशि वृश्चिक है, सूर्य राशि कन्या है, अनुराधा नक्षत्र है, जन्म सुबह 11:00am बजे 17 सितम्बर 1950
  • श्री नरेन्द्र मोदी भगवान में विश्वास रखते हैं इसलिए हर नवरात्र में पूरे 9 दिनों के लिए उपवास भी रखते हैं|
  • केदारनाथ धाम में ध्यान भी करते हैं|
  • हर रोज अपने official facebook और twitter account में login भी करते हैं और नियमित रूप से अपने कार्यक्रम को upload भी किया करते हैं|
  • रोज का समाचार पत्र पढ़ना देश-दुनिया का खबर रखना और उसपर उनका प्रतिक्रिया देना आदि नियमित कार्य हैं|
  • श्री मोदी खाना बनाना जानते हैं उनका पसंदीदा भोजन है भाखरी (कुरकुरी रोटी) खिचड़ी गुजरती शैली में बना हुआ, उनका भोजन पूरी तरह से सात्विक है|
  • श्री मोदी मुसलमानों में काफी लोकप्रिय है लोग उनको मुसलमान विरोधी मानते हैं लेकिन हकीकत बिलकुल इसके उलट है इसीलिए तो आज मोदी जी का दुनिया के हर मुस्लिम देशों के साथ अच्छे नहीं बहुत अच्छे संबंध है इसीलिए तो दुनिया के बड़े मुस्लिम मुल्कों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा है जो विरोध करते हैं उनके खुद मुस्लिम देशों के साथ अच्छे संबंध नहीं है उन्हें अपने पर काम करने की जरूरत है|
  • मोदी जी गांधीनगर के मुसलमानों (मुस्लिम उद्यमी) को अपना उद्यम लगाने में बहुत मदद की थी|
  • वह सत्य न्याय अहिंसा के खिलाफ समझौता नहीं करते हैं|
  • बिजली उपभोक्ताओं में जागरूकता लाकर बिजली चोरी बंद करा दी और भुगतान के लिए प्रेरित किया जिसका सकारात्मक परिणाम आया|
  • बिजली के साथ हर घर पानी की व्यवस्था पहुँचाया जा रहा है पूरे देश में|  
  • Book on Narendra Modi in Hindi (narendra modi pdf download)

नरेन्द्र मोदी की किताबें (नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तकों के नाम)

  • कर्मयोग- श्री नरेन्द्र मोदी
  • सेतुबन्ध- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता लक्ष्मणराव इनामदार की जीवनी के सह-लेखक 2001
  • आँख आ धन्य छे (गुजराती कविताएँ) श्री नरेन्द्र मोदी
  • आपातकाल में गुजरात (हिंदी) श्री नरेन्द्र मोदी
  • एक भारत श्रेष्ठ भारत: नरेंद्र मोदी के भाषणों का संकलन, संपादक श्री प्रदीप पंडित जी
  • ज्योतिपुंज: आत्मकथन- श्री नरेंद्र मोदी
  • सामाजिक समरसता (श्री नरेंद्र मोदी के लेखों का संकलन)
  • एक्जाम वॉरियर्स (अंग्रेजी)

नरेन्द्र मोदी के ऊपर लिखी पुस्तकें

  • दूरदर्शन नरेंद्र मोदी, लेखक: पंकज कुमार (हिंदी)
  • नरेंद्र मोदी की राजनीतिक यात्रा, लेखक: तेजपाल सिंह धामा (हिंदी)
  • नरेंद्र मोदी, एक आंधी, लेखक: डॉ दामोदर (हिंदी)
  • नरेंद्र मोदी: द मैन द टाइम्स The Man of the Time, लेखक: नीलांजन मुखोपाध्याय (english)
  • मोदी की दुनिया: प्रभाव क्षेत्र का विस्तार Expanding Sphere of Influence, लेखक: सी. राजा मोहन) (english)
  • Modi Way, लेखक: वीरेंद्र कपूर (english)
  • नरेंद्र मोदी, एक कर्म योगी संघ, लेखक: विनायक अम्बेडकर (हिंदी)
narendra modi with muslim girls

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना 2023 का लाभ लेने के लिए PM modi yojana online registration पर click करके लाभ ले सकते हैं पीएम मोदी योजना के तहत केंद्र सरकार की योजनाएं के सभी लाभ भारत के नागरिक ले सकते है जो इनके मानक के अनुसार आते हैं|

जब से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के मुखिया बने है तब से गरीब समाज के उत्थान के लिए समय-समय पर कई योजनाओं को लाया गया जिससे उनके जीवन स्तर को उठाया जा सके और देश को एक समृद्ध भारत बनाया जा सके| प्रधानमंत्री की नई योजना (भारत सरकार) के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहें है गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी और प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची with Date विस्तार से क्रमवार निम्नलिखित है:   

modi in varanasi ghat

प्रधानमंत्री योजना लिस्ट:

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना:-

इस योजना का आरंभ कोविड-19 के समय काम में किया गया इसका मकसद था कोरोना के द्वारन जिन लोगों का रोजगार चला गया उनको फिर से खड़ा करना था इसके तहत कोई भी अपना रोजगार शुरू करना चाहता हैं उसको सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी जिससे वह अपने स्वरोजगार को अपना कर आत्मनिर्भर बन सकें| अधिक जानकारी के लिए EPFO पर click करें|

मत्स्य योजना:-

इस योजना के तहत सरकार लोगों का आय दुगनी करने का लक्ष्य रखी है इसी के तहत इसको शुरू किया गया है| इसका उद्देश्य सरकार द्वारा मत्स्य पालन क्षेत्र का निर्यात को बढ़ाना है जिससे उनका आय बढ़ सके| इसके लिए सरकार गाँव के स्तर पर तालाब को संरक्षित कर उसमें मत्स्य पालन पट्टे के रूप में आवंटित कर रही है इसके लिए अपने गाँव के प्रधान से संपर्क किया जा सकता है| अधिक जानकारी के लिए click करें|

पीएम वाणी योजना:-

यह योजना 9 दिसम्बर 2020 को आरंभ किया गया इसका दो मकसद था पहला सभी सार्वजनिक स्थानों पर wifi वाई-फाई सुविधा उपलब्ध हो और दूसरा सबको सस्ती इंटरनेट सेवा मिल सके इसका सबसे छोटा recharge मात्र 5 रूपए का है पुरे दिन के लिए unlimited data के साथ जो इसके setup को लगाएगा उसको रोजगार भी मिल जायेगा और लोगो को इंटरनेट भी| इसके लिए पुरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जा रहें हैं| आवेदन करने के लिए click करें और लाभ उठायें|

उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना:-

इस योजना का आरंभ नवम्बर 2020 में किया गया इस योजना का मकसद था घरेलु विनिर्माण को बढ़ावा देना यानि घर में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता देना| लोगों के हाथों से निर्मित वस्तुओं को मार्केट देना ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके इसके तहत बहुत सी योजना है जैसे मिट्टी के बर्तन, कला से संबंधित कलाकृतियाँ (हस्तकला), खादी ग्रामोद्योग, दवाइयाँ, खिलोने आदि|

प्रधानमंत्री कुसुम योजना:-

इस योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए बिजली के स्थान पर सौर ऊर्जा से चलने वाले पम्प देना और सोलर पैनल देना (सब्सिडी के साथ) जिससे वह अपनी सिंचाई के साथ-साथ दूसरों की भी मदद कर सकें| इस योजना के माध्यम से खेती को पूरा करते हुए उसी ग्रिड से अपने घर की ऊर्जा जरूरतों को भी पूरा करना साथ ही साथ अपने पड़ोसियों की भी जरूरतों को पूरा करना|

आयुष्मान सहकार योजना क्या है?:-

आयुष्मान सहकार योजना चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति ला देगी| इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेजों को बढ़ावा देना ताकि लोगों को अच्छी चिकित्सा सेवा अपने गाँव में ही मिल सके और विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में पढ़कर एक अच्छा डॉक्टर बन सके और समाज की सेवा कर सकें| registration करने और पूर्ण जानकारी के लिए www.ncdc.in जायें|

स्वामित्व योजना:-

इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके घर का दस्तावेज डिजिटल रूप से प्रदान करना उनके संपत्तियों को डिजिटल करना (सारे दस्तावेज कंप्यूटर कृत करना) जिससे वाद-विवाद के निपटारे में कमी आए| इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा अक्तूबर 2020 को शुरू किया गया था जिसमें 6.50 लाख गांवों को योजना के अंतर्गत लाया जायेगा|

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना:-

इस योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को 5 किलो गेहूँ या चावल मुफ़्त में दिया जा रहा है जब से करोना आया है तब से यह पूरी तरह फ्री में दिया जा रहा है इसके पहले यह बहुत ही किफायती दरों में दिया जाता था| यह सेवा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के माध्यम से दिया जा रहा है इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) 2013 लागु है| वेबसाइट पर जाने के लिए click करें|

स्वच्छ भारत

प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना:-

यह योजना 1 मई 2016 को शुरू की गई थी इसके तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन और चुला दिया जा रहा है इसके आने से घरेलु महिलाओं को चूल्हे से आजादी मिल जाएगी जिससे (धुएं से) आँखों को होनेवाले जलन से राहत मिल जाएगी और सबसे बड़ी बात जितना इस्तेमाल करना है उतना ही गैस खर्च होगा| इस परियोजना के लिए सरकार ने 8,000 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है| अधिक जानकारी के लिए click करें|

स्वच्छ भारत अभियान:-

यह अभियान भारत में बहुत बड़े स्तर पर शुरू किया गया| जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं साफ-सफ़ाई करते देखे जा सकते हैं उनके बाद तो बड़े-बड़े कलाकारों-नेताओं-अभिनेताओं का जैसे ताँता लग गया यह अभियान बहुत बड़े पैमाने पर किया गया इसी के अंतर्गत गाँव में स्वच्छता और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों शौचालय का निर्माण किया गया और सरकार द्वारा अरबों रुपए दिये गए हर परिवार को 12 हजार रूपए दिये गए शौचालय के लिए|

मातृत्व वंदना योजना:-

इस योजना के तहत वह गर्भवती महिला जिन्होंने सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है उनको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में Rs.6000 रूपए दिया जाता है प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला को यह सहायता दिया जाता है| इसके अलावा अस्पताल से दलीय और दवाइयाँ भी दिया जाता है|

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना:-

यह योजना गरीबों की पूरी जिंदगी को सुरक्षित करता है जिस प्रकार सरकारी कर्मचारी को पेंशन दिया जाता है उसी प्रकार आम इन्सान को भी 60 वर्ष के पश्चात् पेंशन देने की व्यवस्था किया गया है इसके अंतर्गत अपने उम्र के हिसाब से बहुत ही थोड़ा सा राशि प्रतिमाह बैंक में जमा करता रहे 60 वर्षो तक उसके बाद हर महीने अपना क़िस्त लेता रहें अपने मृत्यु तक, उसके बाद पत्नी को आधा मिलता रहेगा| अधिक जानकारी के लिए click करें|

स्वनिधि योजना:-

यह योजना उन गरीब लोगों के लिए है जो सड़क पर या सड़क के किनारे अपना ठेला गाड़ी पर छोटे-मोटे रोजगार करते हैं या कुछ बेचते है उन लोगों के सहायता के लिए केंद्र सरकार के तरफ से 10,000- 20,000 और 50,000 रूपए तक का लोन उपलब्ध कराया जायेगा यह पैसा एक साल के अन्दर किस्तों में लौटना होगा| इसके अंतर्गत हाकरों, ठेले वाले, रेहड़ी लगाने वाले, वेंडर, फल-सब्जी वाले आदि लोगों के लिए यह योजना है| अधिक जानकारी के लिए click करें|

नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना:-

नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना यह केंद्र की एक क्रन्तिकारी निर्णय है जिसके तहत अब स्कूलों में शिक्षा को सार्वभौमीकरण किया कर दिया गया है अब सरकार 5+3+3+4 का पैटर्न लागु कर दी है इसमें 12 साल की स्कूल की शिक्षा होगी, 3 साल प्री स्कूल शिक्षा होगी, अब किसी भी स्ट्रीम का विद्यार्थी दुसरे विषय ले सकता है जैसे साइंस का छात्र आर्ट्स के विषय भी ले सकता है, कक्षा 6 से कंप्यूटर एप्लीकेशन और कोडिंग भी सिखाया जायेगा, स्कूलों को डिजिटल किया जायेगा और स्थानीय भाषा में पढ़ाया जायेगा| अधिक जानकारी के लिए click करें|

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना:-

इस योजना के तहत यह एक बीमा लाभ है जब देश में सुखा पड़ता है या बाढ़ के वजह से नुकसान होता है तो उसकी भरपाई करने के लिए Pradhan mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY Yojana) को शुरू किया गया इसके तहत किसानों को 2 लाख रूपए का फसल बीमा सहायता दिया जाता है| अधिक जानकारी के लिए click करें|

प्रधानमंत्री रोजगार योजना:-

Pradhanmantri Rojgar Yojana इस योजना के तहत देश के बेरोजगार युवाओं को खुद का रोजगार शुरू करने का एक अवसर देता है| इसके तहत जो भी बेरोजगार अपना दुकान या स्टार्टअप लगाना चाहते है उनको कम ब्याज दर में बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाना| इसके लिए अभ्यर्थी को 18-35 वर्ष का होना चाहिए, रोजगार का पूरा रूप रेखा तैयार करना होगा (पूरी फाइल) के साथ बैंक में जमा करना होगा जिसमें 2 लाख के लोन का प्रावधान है| अधिक जानकारी के लिए click करें|

swachh bharat

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना:-

यह योजना देश के सीमांत (छोटे) किसानो को उनके बुढ़ापे के सहारे के रूप में पेंशन प्रदान किया जाता है यह लाभ 60 वर्ष के बाद दिया जाता है इसमें सरकार रू 3000/- का पेंशन देती है इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसमें आपके द्वारा 100 रूपए और सरकार के तरफ से 100 रूपए दोनों मिलकर 200 रूपए आपके खाते में जमा होता है आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए click करें|

फ्री सोलर पैनल योजना:-

Free Solar Penal Scheme भारत सरकार का एक महत्वकांक्षी योजना है| इसके तहत सरकार के तरफ से किसानो को अपने खेती के सिंचाई के लिए सोलर पैनल और उससे चलनेवाली पम्प उपलब्ध करना| इससे किसानों को खेती करने में आसानी होगी| सोलर से उत्पन्न बिजली को अपने घर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है अगर अधिक मात्रा में किलोवाट उत्पन हो रहा है तो दूसरों को भी दिया जा सकता है और पैसा कमाया जा सकता है इस तरह यह एक आय का जरिया भी सिद्ध हो सकता है|

Make in India:-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में आने के बाद जो सबसे बड़ा अभियान चलाया गया वह make in india का प्रोग्राम| आज भारत अपने इसी अभियान के चलते विश्व का पाँचवा सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है| यह प्रोग्राम देश के युवाओं की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है| अधिक जानकारी के click करें|

आयुष्मान भारत योजना:-

इस योजना के तहत गरीबों को 5 लाख का स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना| इसके तहत किसी भी गरीब को असाध्य रोग होने पर या गंभीर बीमारी होने पर जिसमें ऑपरेशन की आवश्यकता हो उसकी सहायता के 5 लाख रुपए निर्धारित किया गया है इसमें 1350 बीमारियों को सूचीबद्ध किया गया जिनपर यह सेवा लागू होता है| अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करें|

प्रधानमंत्री आवास योजना:-

इस योजना के अंतर्गत देश के निम्न वर्ग, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को जिनके पास कच्छा मकान हैं उनको पक्का मकान देना| प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही के लिए है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अपने जनसेवा केंद्र में जाकर किया जा सकता है या गाँव के प्रधान के माध्यम से भी कराया जा सकता है| online आवेदन के लिए यहाँ click करें|

Agneepath Yojana:-

अग्निपथ योजना की शरुआत रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा शुरू किया गया इसके अंतर्गत देश के नौजवानों (17.5 से 21 वर्ष) को 4 वर्षो के लिए थल सेना, वायु सेना और जल सेना में भर्ती किया जायेगा चार वर्ष पूर्ण होने पर यह लोग अग्निवीर कहलाएंगे फिर सरकार द्वारा इन्हें 11 लाख की राशि प्रदान की जाएगी| पहले वर्ष में इन्हें 4.76 लाख मिलेगा यह बढ़ता जायेगा (हर साल) इन रुपयों से वह अपना रोजगार या कोई भी काम शुरू कर सकते है| 25% अग्निवीर को सेना में स्थाई रूप से रख लिया जायेगा|

Digital India:-

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो अद्भुत कार्य किया वह डिजिटल इंडिया बनाने का था इसके तहत भारत को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत करना (पेपरलेस करना) हर विभाग को इंटरनेट से जुड़ना ताकि कोई भी कहीं से भी डाटा को access कर सके इसके कई लाभ है मसलन तेज गति से काम होना, एक ही जगह से सबको नियंत्रित किया जाना| Banking प्रणाली अधिक सुरक्षित और तेज हो गई है| उदहारण डिजिटल रूपए, UPI App, क्रिप्टो करेंसी आदि| अधिक जानकारी के लिए click करें|

indian rupee symbol

मोदीजी का एक ऐतिहासिक फैसला

प्रधानमंत्री श्री मोदीजी का एक ऐतिहासिक फैसला जिससे अमेरिका का पुरे विश्व से दबदबा ख़त्म हो जायेगा और भारत पुरे विश्व में छा जायेगा आज हर काम डॉलर में किया जा रहा है डॉलर में transaction किये जा रहें है अगर आपको किसी भी देश से कोई भी लेनदेन करना हो तो डॉलर में करना होता है उसी दबदबे को ख़त्म करने का एक ऐतिहासिक फैसला…

आज डॉलर का value नहीं देखा जाता है यह देखा जाता है की आपके देश का value डॉलर के मुकाबले कितना है?

आज तक क्या होता था- हर इंटरनेशनल लेनदेन में डॉलर बीच में आता है जिससे कुछ प्रतिशत लाभ सीधे अमेरिका को जाता है जिस कारण डॉलर एक मजबूत currency है|  

उदाहरण अगर भारत और रूस के बीच तेल का लेनदेन करना होता है तो डॉलर बीच में आ जाता था लेकिन अब जो transaction होगा उसमे डॉलर ख़त्म अब सीधे भारत का रूपया और रूस का रूबल के बीच कारोबार होगा भारत अब श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल, लेटिन अमेरिकन, ईरान, गल्फ देशो से सीधे व्यापार करने पर विचार कर रहें इससे डॉलर का दबदबा ख़त्म होगा और रूपया मजबूत होगा|

उक्रेन-रूस युद्ध के द्वारन अमेरिका ने रूस का 630 बिलियन डॉलर (विदेशी मुद्रा भंडार) सीज़ कर दिया ताकि रूस किसी भी देश के साथ व्यापार ना कर सकें| रूस के सेंट्रल बैंक को स्विफ्ट सिस्टम से बाहर कर दिया गया जिस कारण उसका अर्थव्यवस्था चौपट हो गया और इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ा खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो गया, व्यापार ख़त्म हो गया|

आज हर देश अपने देश का मुद्रा डॉलर के रूप में रखती है आज डॉलर दुनिया में 60% कब्ज़ा किये हुए है (करेंसी के रूप में)

दुनिया में 40% ट्रेड डॉलर में होता है जिसमे भारत 85% अपना ट्रेड (पुरे दुनिया में) US$ में करता है और 10% Euro में करता है और मात्र 2% ट्रेड रूपए में होता है|

भारत अमेरिका के साथ 5% import करता है और 15% export करता है लेकिन यह पूरा ट्रेड US$ में किया जाता है

अब भारत के इस पहल से अमेरिका का डॉलर का खेल ख़त्म हो जायेगा इसमें अब आयत और निर्यात सब रूपए में होगा जिस देश से व्यापार कर रहें है उस देश का मुद्रा मूल्य बाज़ार पर निर्भर होगा बीच से डॉलर ख़त्म कर दिया गया है और भारत ने इंटरनेशनल ट्रेड के लिए Rupee Vostro Account बनाया|

Vostro bank क्या होता है?

Reserve bank of india के तरफ से Vostro bank बनाया गया इसका मतलब होता है ‘आपका खाता’| यह एक बैंक दुसरे बैंक के लिए account खोलता है लेकिन लेनदेन रुपय-रूबल में होगा यानि भारत अपना एक बैंक खोलेगा रूस में और रूस एक बैंक खोलेगा भारत में (बीच से डॉलर ख़त्म) इस तरह लेनदेन होगा जिसको लेनदेन करना है वह अपने यहाँ खोले गए दुसरे देश के बैंक में पैसा जमा करके व्यापार कर सकते है सीधे तौर पर डॉलर का वर्चस्व ख़त्म|

narendra modi and rishi sunak

G 20 summit 2022

  • मोदीजी ने 2022 G20 Bali summit में कहा की मैं सबको साथ लेकर चलूँगा|
  • जो मुल्क G20 का हिस्सा नहीं है और जो बेहद गरीब मुल्क है मोदीजी ने कहा हम उनकी भी आवाज बनेंगे| अगले एक साल के लिए यानि 2023 में उन गरीब देशों को यथा संभव सहायता दिलाने का काम करेंगे|
  • उन्होंने खाद्यान्न सुरक्षा की बात किया हैं ऊर्जा सुरक्षा, जल संरक्षण की बात किया है| इसके विपरीत चीन के पास अगर यह सत्ता जाती है तो वह क्या बात करेगा ताइवान को हड़पने का बात करेगा, लद्दाख़ पर कब्ज़ा कर लो हड़पने की नीति|
  • भारत ने कहा है “वासुदेव कुटुम्बकम” यानि पूरा विश्व हमारा परिवार है सबको साथ लेकर चलेंगे|
  • 2023 में G 20 summit india में होगा जिसमें भारत सबके भला के लिए काम करेगा|
  • बिडेन ने g20 summit में कहा की मोदी के वजह से ही g20 देशो में एक मत और एक विचार बन सका this is the power of modi.
  • G20 summit 2022 held in which country – Indonesia
  • G20 summit 2023 will be held in which country – India
narendra modi muslim girls photo

G20 Indonesia 2022

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का (g20 bali summit 2022) में बाली वासियों को अपने संबोधित में कहा भारत के ओड़िसा के कटक शहर के महानदी के किनारे बाली यात्रा का महोत्सव चल रहा हैं जिसको बाली जात्रा कहते हैं यह यात्रा भारत और बाली के व्यापार (trade) को पूरा करता है साथ ही साथ बाली और भारत के रिश्तों के बारे में भी बताते हैं की भारत के गुजरती-सिन्धी इंडोनेशिया में आकर बस गए और अपना बहुमूल्य योगदान दे रहें है जैसे टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल, एजुकेशन, कला, एग्रीकल्चर आदि क्षेत्रों में अपना योगदान कर रहें हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है|

आज भारत के प्रगति का सबसे बड़ा कारण है सन 2014 के पहले और आज के भारत में वह है speed और scale का है|

  • सन 2018 में जब इंडोनेशिया में भूकंप आया तब भारत तुरंत (ऑपरेशन समुद्र मैत्री) शुरू किया था|
  • आज हमें इंडोनेशिया से सीखने के लिए बहुत कुछ है और भारत इंडोनेशिया को देने के लिए भी बहुत कुछ है

जैसे टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, इंडस्ट्री आदि है|

  • आज भारत दुनिया में digital लेनदेन में नंबर 1 है|
  • आज भारत दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनी में सीईओ देता है google, twitter etc.
  • आज दुनिया में जितने unicon बनते हैं उनमें दस में एक भारतीय होता है|
  • आज भारत दुनिया की (fastest large growing economic) है|
  • आज भारत (global thinktank) के मामले में (दुनिया में) नंबर 1 है|
  • आज भारत (IT vpn out sourcing) में दुनिया में नंबर 1 है|
  • आज भारत smartphone इस्तेमाल करने में नंबर 1 है|
  • आज भारत दवाईयों और वैक्सीन में नंबर 1 है|
  • आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्टेचू बनाता है|
  • आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाता है|
  • आज भारत दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज बनाता है|
  • आज भारत में 2014 के बाद 320 मिलियन से अधिक बैंक अकाउंट खोले है| (मतलब अमेरिका के पुरे जनसंख्या से ज्यादा हमने बैंक अकाउंट खोले है)
  • 2014 के बाद 3 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त घर बनाये है|
  • पिछले 8 वर्षो में 55 लाख किलोमीटर रोड (national highway) बनाये है|
  • आज भारत 5 लाख का health card देता है जो पूरे यूरोपियो लोगों से अधिक है|
  • आज भारत वैक्सीन के मामले में पूरे अमेरिका और पूरे यूरोपियन लोगों से ढाई गुना ज्यादा वैक्सीन केवल अपने लोगों को लगाये हैं|
  • आज भारत आइलैंड जैसे देशों के लिए वरदान है उन देशों के लिए भारत mission Life का समाधान दिया है| (यानि पर्यावरण अनुकूल जीवन जीना)
  • आज भारत का आयुर्वेद और योग पूरे मानवता के लिए उपहार है|
  • भारत पूरे विश्व को एक परिवार मानता है “वासुदेव कुटुम्बकम” की भावना सबको साथ लेकर चलने का है|
  • भारत का वैक्सीन 100 से अधिक देशों के लिए कोरोना काल में सुरक्षा का काम किया|
  • आज भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में प्रमुख वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है इसका लाभ साउथ ऐसियन देशों को मिल रहा है|
  • भारत आज रक्षा के क्षेत्र में ब्रम्होस मिसाइल हो तेजस फाइटर जेट हो ड्रोन टेक्नोलॉजी हो सब में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है|

आज का भारत अपनी विरासत पर गर्व करते हुए अपनी विरासत को समृद्ध करते हुए जड़ो से जुड़े रहकर के आसमान छूने के लक्ष्य के साथ विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर के निकल पड़ा है| आज का भारत सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करता है|

कुछ प्रश्न प्रधानमंत्री से जुड़े:

  • नरेंद्र मोदी गुजरात में कितनी बार मुख्यमंत्री बने? – प्रधानमंत्री लगातार चार बार मुख्यमंत्री बने सन 2001-2014 तक|
  • नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कब बने थे? – 26 मई 2014 को भारत के 15वें प्रधानमंत्री बने|
  • नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री कब बने थे? – 07 अक्टूबर 2001 कोगुजरात के मुख्यमंत्री बने|
  • नरेंद्र मोदी संपर्क नंबर के लिए नरेंद्र मोदी ट्विटर (narendra modi twitter) और नरेंद्र मोदी फेसबुक (narendra modi facebook) या www.mygov.gov पर जा सकते हैं|
  • नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम क्या है?- जशोदाबेन
  • नरेंद्र मोदी का विवाह कब हुआ था? – सन 1968 में|
  • मोदी राजनीति में कब आए? – सन 1990 में नरेंद्र मोदी जी को भाजपा की राष्ट्रीय चुनाव समिति का सदस्य नामित किया गया|
  • गोधरा कांड कब हुआ था – 27 फ़रवरी 2002
  • गोधरा कांड क्यों हुआ था – 2002 में एक यात्री रेलगाड़ी जिसमें लगभग सारे कारसेवकों का परिवार था उसको मुस्लिम समुदाय द्वारा ट्रेन के दरवाजे बाहर से बंद करके पूरी की पूरी बोगी को आग के हवाले कर दिया था जिसमें कुल 90 यात्री मारे गए थे इस घटना के होने के बाद आरोप मुसलमानों पर लगा जिसके बाद हिन्दुओं द्वारा पूरे गुजरात में दंगे हुए|
  • प्रधानमंत्री श्री मोदी कैसे इतने बड़े-बड़े काम करते हैं?- श्री मोदी छोटे-छोटे प्रयोग से बड़े-बड़े परिणाम लाते हैं|
  • मोदीजी और दूसरे राजनेता में क्या अंतर है?- इसके बहुत से कारण है पहला उनका लक्ष्य सिर्फ एक election तक सीमित नहीं रहता है| उनका विज़न बहुत बड़ा होता है उदाहरण के लिए नर्मदा का पानी स्वराष्ट्र में ले जाना यह पांच साल में पूरा होनेवाला प्रोजेक्ट नहीं था लेकिन उसको भी करते हैं चाहे अगले इलेक्शन में कोई भी आये|
  • लोग मोदी को गाली क्यों देते है? – मोदी को लोग चुनावी मंच से गाली दे सकते हैं ट्विटर से गाली दे सकते हैं लेकिन असल चुनाव में कोई इनके टक्कर का नहीं है| (मोदी के शब्दों में) इससे मुझे ऊर्जा मिलता है मैं और आगे बढ़ता जाता हूँ आपका गाली मेरे पास आकर टॉनिक बन जाता है इसके उलट, जो गाली देता है उसका राजनीति सफ़र ख़त्म हो जाता है| उदाहरण के लिए पूर्व pm Mahathir Mohamad (महाथिर मोहमद) के पार्टी को zero सीट मिले हैं इस बार के चुनाव में, इसी ने हमारे भगोड़े Zakir Naik (ज़ाकिर नायक) को अपने देश में शरण दिया हुआ है| अब उसका राजनीति सफ़र ख़त्म| कांग्रेस का हाल देख लीजिये “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय” के इस लेख में इस तरह के दिलचस्प वाकया देखने को मिला है|
  • श्री नरेन्द्र मोदी अपने पूरे कार्यकाल में एक दिन का भी अवकाश नहीं लिए हैं
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 से 20 घंटे अपने काम में लगे रहनेवाले सिर्फ 3-4 घंटे ही सोते हैं|
  • योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर अपने आपको फिट रखते हैं और पूरे विश्व को योग दिवस देनेवाले भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही है|
  • आज भारत दुनिया के बड़ी-बड़ी कंपनी में (IT-expert) सीईओ देता है वहीं पाकिस्तानी (IT-International Terrorist) देता है|
  • मुसलमान ‘मुस्लिम टोपी’ क्यों नहीं पहनते पीएम मोदी? – इसके जवाब में उन्होंने कहा की मैं अपनी परंपरा का पालन करता हूँ और मैं सबकी परम्पराओं का आदर करता हूँ और इस बात का मुझे गर्व है| उन्होंने यह भी कहा की अगर मुसलमान की टोपी के साथ खिलवाड़ हो तो उसको सजा होनी चाहिए| लेकिन राजनितिक फ़ायदा के लिए इसका उपयोग नहीं होना चाहिए|

मोदी सरकार की उपलब्धियां:

  • प्रधानमंत्री श्री मोदीजी का जो सबसे बड़ी सफलता है वह है खाड़ी देशों में भव्य हिन्दू मंदिर का बनना, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना, उज्जैन का अलौकिक महाकालेश्वर, विश्व पटल पर वाराणसी का विशाल कोरिडोर आदि|
  • चीन में पीएम मोदी को मोदी लाओ शी यान क्यों कहा जाता है? Why PM Modi is called MODI LAOXIAN in China? प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को “लाओ शी यान” “lao shi yan” “老视眼” के नाम से चीनी लोग पुकारते है यह एक निकनाम मोदी लाओ शी यान है| (चीन के सोशल मीडिया में एक ट्रेंड चला हुआ है पीएम मोदी के बारे में) यह नाम ऐसे व्यक्ति के लिए होता जो “अमर हो और अद्भुत अनोखी झमता वाला इन्सान हो, को कहा जाता है” चीन के प्रत्रकार म्युशुसान ने अपने लेख में लिखा है मोदी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुछ ऐसे काम कर रहें है जो सराहनीय है और जो असंभव है जैसे “अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध” उन्होंने कहा मोदी दुनिया के महत्वपूर्ण देशो में संतुलन बनाये रखे हुए हैं एक तरफ रूस दूसरी तरफ अमेरिका, (UN) उरोपपियन यूनियन व् अन्य देशों के बीच में बेहतरीन तालमेल बनायें रखें है मोदी पूरे विश्व में शांति कायम कर सकते है इसलिए मोदी को “लाओ शी यान” की उपाधि दिया गया है|
books

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा उनके राजनीतिक आलोचक (जैसे- कांग्रेस, सपा, आप आदि) के आलोचनाओं से घिरे रहते हैं मेरा ऐसा मानना है की जो भी नेता-अभिनेता मोदी के ऊपर उंगली उठाते हैं उनको यह समझना चाहिए की वह पहले अपने गिरेभान में झाँके देखे अपनी औकात देखें लोग चायवाला-चायवाला कहते हैं वह चाय नहीं पीते क्या? उनकी माँ चाय नहीं बनती क्या? वह अपनी माँ को चायवाल क्यों नहीं बोलते?

लोग मोदीजी के विवाह के बारे में ज्यादा बात करते है खास करके असदुद्दीन ओवैसी साहब (AIMIM) क्या वह अपनी बीबी और छः बच्चो के बारे में बात करेंगे क्या वह एक पढ़ा-लिखा जाहिल इन्सान नहीं हैं जो देश के पापुलेशन में जबरदस्त योगदान कर रहें हैं अपने अब्बू को देखकर उनकी पांचो बेटियां अगर दस-दस बच्चे पैदा करें तो भारत कहाँ जायेगा?

इसी प्रकार लालू प्रसाद (चारा घोटालेबाज कोर्ट द्वारा सिद्ध अभियुक्त) इनकी तो पूरी क्रिकेट टीम ही है कभी समय मिले तो शीशे में अपने आपको देख लेना चाहिए इन नेताओं को| इस प्रकार नरेंद्र मोदी जी विवाद एवं आलोचनाओं में हमेशा रहें है (Narendra Modi in Controversy)|    

उपरोक्त लेख में हमने श्री नरेंद्र मोदी जी की उपलब्धियां का पूरा लेखा-जोखा देखा| साथ ही साथ यह भी देखा की कैसे गुजरात दंगा में उनको फँसाया गया और आज उनके विरोधियों का यह चाल उलटा पड़ गया केस करनेवाले आज खुद जेल में हैं कैसे तीस्ता सीतलवाड़ उस समय के कांग्रेस और उच्च अधिकारीयों के संग मिलकर पूरा षड्यंत्र रची| अधिक जानकारी के लिए नरेंद्र मोदी विकिपीडिया देखें|

“प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय” को समझना बड़ा दिलचस्प है मोदी out of the box सोचते हैं innovative ideas में विश्वास रखते हैं theory में कम practical में ज्यादा विश्वास रखते हैं काम का ज्याजा अपने office से बैठकर नहीं field में जाकर देखते हैं| मोदी देश के काम के प्रति जितनी निष्ठा से सोचते हैं उतना तो लोग अपने परिवार के बारे में नहीं सोचते हैं|

मोदीजी का परिवार 1.40 अरब लोगों का हैं हम उन्हें प्रधानमंत्री कहते है लेकिन मोदीजी अपने आपको प्रधान सेवक कहते हैं मोदी photo खिचवाने में विश्वास नहीं रखते मोदी तो अपने काम को दुनिया के सामने रखने में विश्वास रखते हैं|

माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जब कोई काम करते हैं तो उसके पीछे अपनी पूरी ताक़त लगा देते हैं क्योंकि वह काम पूरा करने में विश्वास रखते हैं| वह शिलान्यास भी करते हैं और उद्घाटन भी करते हैं| क्योंकि वह किसी भी काम का समय सीमा निर्धारित करते हैं ताकि समय सीमा के अन्दर काम को पूरा किया जाए|

श्री मोदी आँखों देखी काम पर विश्वास नहीं करते हैं सुनी-सुनाई बातों में विश्वास नहीं करते इसीलिए जो राजनेता वियतनाम से आयें हैं उसको गुजरात के एक गाँव में भेजा गया निरक्षण के लिए, जो डिप्लोमेट यूरोप में रहते है उसको बिहार के एक गाँव प्रखंड में भेजा गया, मेक्सिको और पोलैंड में तैनात IFS officer को उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में भेजा गया यह जायजा लेने की भारत बदल रहा है|  

पाकिस्तान हमेशा RSS संस्था का नाम बदनाम किया करता है यह लोग हमेशा से ही RSS का खिलाफ़त करते रहें हैं लेकिन इन्होंने RSS के विचार कभी नहीं जानें हैं यह संस्था पूरे मानव जाति के लिए पवित्रतम संस्था है श्री नरेन्द्र मोदी इसी संस्था से आते हैं इसीलिए आज भारत की इकॉनमी विश्वभर में ब्रिटेन को पछाड़ कर पांचवे नंबर पर आ गई तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि है इसका श्रेय RSS के प्रोडक्ट श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है| धन्य है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ|

श्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेता देश दुनिया तो क्या पूरे ब्रम्हाण्ड में नहीं मिलेगा| भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता था भगवान श्री राम के बाद श्री नरेन्द्र मोदी दुसरे पुरुषोत्तम है Zakir Naik (ज़ाकिर नायक) पुरुषो में उत्तम हो जो अपने लिए नहीं देश के लिए सोचते है अंतिम व्यक्ति के जीवन में कैसे सरकारी सुविधा पहुँचे इसपर ध्यान रखते है इसलिए आप धन्य है|

आगे जैसे-जैसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय पढेंगे वह भारत के खोये पहचान को वापस दिलाने का प्रयास करते रहेंगे वह सब जानेंगे| भारत को नये-नये ऊँचाइयों और शिखर पर ले जाने का सफ़र हमारे साथ जारी रखें उनसे जुड़े हर update समय-समय पर आते रहेंगे तो हमारे साथ बने रहें…  

1 thought on “नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0