कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग

What is artificial intelligence and machine learning?

कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग

books

संक्षिप्त परिचय

आज हमारा मोबाइल सब कुछ कर सकता है हमारे जीवन का हर महत्वपूर्ण काम कर सकता है आज मोबाइल और कंप्यूटर के बिना जीवन का कल्पना करना भी खतरनाक है जीवन बिना टेक्नोलॉजी के चल ही नहीं सकता है अब एक और technology हमारे सामने है जिसे AI Technology कहते है|

यह एक next level का टेक्नोलॉजी है जिसके मदत से हम इन्सान के दिमाग को पढ़ सकते है इसको समझेंगे यह कैसे संभव है? इसके अलावा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस क्या होता है? यह कैसे काम करता है? इसके क्या-क्या खतरे है कैसे यह हमारे जीवन से जुड़ा है सब कुछ विस्तार से समझेंगे|

आज इस विषय पर गहन रिसर्च किया जा रहा है आज हर जगह AI का इस्तेमाल किया जा रहा है चाहे वह स्वचालित एयर-क्राफ्ट हो ड्रोन हो या कोई भी टेक्नोलॉजी हो|

आज AI technology का इस्तेमाल मानव के स्थान पर किया जा रहा है जो काम पहले इन्सान करता था अब वह स्थान रोबोट ले लिया है और सारा खेल DATA का है यह सबसे महत्वपूर्ण है चीज है इसपर विस्तार से समझने का प्रयास करेंगे|

उम्मीद है अगर आप इसको विस्तार से समझ जाते है तो यह एक तरह से आपको सतर्क कर देगा अपने डाटा के प्रति|

हम यह समझ जायेंगे artificial intellengence के खतरे क्या-क्या है? Risk AI क्या होता? कैसे data scientist works? साथ ही साथ surrogate advertising कैसे काम करता है? और बिलकुल इससे बचने के बारे में भी विस्तार से चर्चा किया जायेगा ताकि इससे अपने आप को सुरक्षित रखा जाए (अपनी privacy को) अपने तक ही समिति रखा जाए ताकि कोई और उन डाटा तक नहीं पहुँच पाये|  

कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग

आज हमारा जीवन जितना आसान और सुविधाजनक होता जा रहा है उतना ही complicated भी क्योकि आज हम पूरी तरह Technology पर depended हो गये है और जब तकनीक की बात आती है तो Artificial Intelligence यानि कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग हमारे ऊपर हावी होता जा रहा है आप यह पूछ सकते है artificial intelligence या machine learning क्या बला है इसका क्या रोले है हमारे जीवन में यह काम कैसे करता है इसका computer programming में कैसे इस्तेमाल होता है DATA क्या होता है?

आज दुनिया में सबसे ताकतवर चीज अगर कोई है तो वह है डाटा यह एक जबरदस्त चीज है इसके बारे में विस्तार से समझे आगे फिरहाल डाटा संक्षेप में बातें तो यह लोगों का जानकारी होता है|

कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग इस विषय में जानकारी जुटाना है जिसमे उसका नाम, उम्र, पता, बैंक विवरण, आधार कार्ड नंबर, वो क्या करता है क्या नहीं करता है नौकरी करता है व्यापार करता है कौन सा मोबाइल इस्तेमाल करता है कंप्यूटर किस ब्रांड का इस्तेमाल करता है अपने पर्सनल जानकारी Cloud और google drive में स्टोर करता है, WhatsApp, Facebook और कौन-कौन से App या Application या Software इस्तेमाल करता है|इन सब के बारें में विस्तार से समझेगें साथ ही साथ जो सबसे जरुरी है वह है इसका इलाज इससे बचने का उपाय भी बताएँगे ताकि आप इन Attack से अपने आप को सुरक्षित कर पायें|    

books

विस्तार से समझें

आज अगर कोई आप पर नज़र रखे हुए है तो वह है (Artificial Intelligence) कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग यह किसी इन्सान का नाम नहीं है इसके पीछे पूरी टीम होती है जिसमे Computer के हर तरह के Machine Learning Algorithms Exports होते है|  

AI-Technology-Robot-programming-Webp

What is Artificial Intelligence and Machine Learning?

अल्गोरिथम क्या है यह कैसे बनता है? कहाँ से आता है? किस प्रकार इसका इस्तेमाल होता है? कौन लोग इसे लिखते है? कैसे काम करता है? इन सबका सीधा सा उत्तर है – DATA

एक चीज आप समझ ले इस दुनिया में कुछ भी मुफ्त नहीं है दुनिया में अगर कोई कुछ दे रहा है तो वो मुफ्त में नहीं देगा WhatsApp, Facebook इतनी बड़ी-बड़ी कंपनी है और अगर हम उनका Platform या सॉफ्टवेर या App इस्तेमाल कर रहे है तो वह फ्री में नहीं देगा जिस सॉफ्टवेर को बनाने में बड़ी-बड़ी कंपनिया करोड़ो रूपए अपने कर्मचारियों को दे रही है पुरे दुनिया में अरबों रूपए का ऑफिस-इमारतें बना रही है इतना पैसा लगाती है तो उसके पीछे जरुर कुछ कारण है वजय है|

अब सवाल उठता है उनके कर्मचारी चाहे सॉफ्टवेर इंजिनियर हो चाहे हार्डवेयर इंजिनियर वह काम क्या करते है वह “DATA” जुटाने का काम करते है| जिन्हें कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग एक्सपर्ट कहते है|

Dangers of Artificial Intelligence?

Source of Data कई जगह से हो सकते है Cloud Data, Social Plate form से डाटा निकलना Website से या अन्य जगह से उनका काम बस डेटा निकलना होता है|

अब सवाल उठता है यह इंजिनियर डेटा निकलने का काम करते कैसे है इसको समझने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग एक्सपर्ट जो इन language का इस्तेमाल करते है python, C++ machine level language जिससे वो लोगों का mind पढ़ सके और पढकर उनके IP Address पर attack कर सके|

Threat of Artificial Intelligence (AI)?

कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग कंपनीज के नाम:

Nvidia, Ascent, DataRobot, Nuro, Tempus, Osaro, Riskified etc..

इन कंपनियो के पास इतना डेटा है की दुनिया के हर आदमी का कुंडली निकल सकता है हर इन्सान का पूरा-पूरा जानकारी उनके पास मौजूद है यह बड़ी-बड़ी कंपनियो को यह पता है हम क्या करते है, क्या इस समय क्या कर रहें है कब मूवी देखते है कब खाना खाते है कब घुमने जाते है किस समय पढ़ते है किस समय खेलते है यहाँ तक की क्या सोचते है ? बहुत बड़ी बात है यह सब उनको पता है|

यह सारा कुछ उनको पता चलता है की हम नेट पर क्या सर्च करते है या whatsapp, facebook, Instagram या अन्य माध्यम से हम क्या देखते है सुनते है कौन सा गेम खेलते है यह सारा डेटा के वजय से वह हमको पढ़ रहे है| 

What is algorithm in programming?

अल्गोरिथम एक प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेर होता है जिसे इस तरह लिखा जाता है जिसे बाद में मशीन लैंग्वेज में कम्पाइल किया जाता है ताकि कंप्यूटर उसे पढ़ सके और ऐसे बनाया जाता है जो हमारे हिसाब से हमारे मुताबित परिणाम दे सके यानि ऐसे काम करने का निर्देश देना जो बहुत ही जटिल संरचना की होती है (जो निर्देशों का समूह होता है) जैसे compress video file को चलाना आदि|

Artificial-Intellegence-Data-Mining-Webp

यहाँ अल्गोरिथम का मतलब कुछ ओर ही है यह अल्गो (Algo) इतना जटिल होता है की इसको बनाने के लिए इनको software-hardware दोनों ही मशीनों की जरुरत पढ़ती है इसके साथ-साथ कंपनी सैकड़ो Top Class Engineers को अपने यहाँ नोकारियाँ देती है इनका मेन काम होता है “लोगों की जरूरतों का डेटा इकठा करना” मसलन लोग क्या चाहते है, क्या सोचते है, क्या करते है एक शब्द में कहें तो उनके पुरे जीवन का विवरण इकठ्ठा करना | जिसको वो अन्य कंपनियो को बेचकर पैसा कमाती है|

Dangers of artificial intelligence

कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग के अल्गोरिथम इतना पावरफुल होता है की इसके मदत से Election को भी कण्ट्रोल किया जा सकता है अब आप सोच सकते है यह कितना खतरनाक है यह पुरे देश को एक दिशा दिखा सकता है अच्छे रास्ते पर भी ले जा सकता है और बुरे रास्ते पर भी देश के आतंरिक मामले में दखलंदाजी दे सकता है|

Risk AI

कंपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग के अल्गोरिथम का प्रयोग करके उनके एक्सपर्ट कुछ भी कर सकते है वह किसी भी देश में छोटा-मोटा बदलाव ला सकते है उसको कण्ट्रोल कर सकते है|

जब कंपनिया आपके डेटा को इकठ्ठा कर लेती है यहीं है रिस्क (Risk) फिर इनका काम शुरू होता है अब यह किसी भी इन्सान को अपने दिशा में मोड़ सकते है|

उनको वैसा ही कंटेंट दिखाया जाता है वैसा ही ऑडियो-विडियो Advertisement भेजा जाता है Virtual दुनिया का एक रंगीन ख्वाब दिखाकर फंसा दिया जाता है|  इन सबके पीछे सिर्फ एक चीज है ओर वह है आर्टिफीसियल मशीन लर्निंग Machine Learning Algorithms जिसे AGI (Artificial General Intelligence) भी कहा जाता है|

आज के तारीख मैं दो चीज पुरे दुनिया में सबसे ज्यादा important है और वह है DATA & INFORMATION इसके बल पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग (AI) दुनिया में कुछ भी कर सकता है कुछ भी | हमारे आपके पास सिमित दिमाग है हम कुछ दूर तक सोच सकते है लेकिन उनके पास हजारों दिमाग है और Algorithm (AI) के मदत से वह कुछ भी कर सकतें है क्योकि उनके द्वारा जो काम किया जा रहा है वो समुद्र के गहराई से भी ज्यादा गहरा है, जानकारी हासिल कर रहें है|

Artificial_Intelligence_AI_Brain_Webp

Privacy concerns with artificial intelligence

आश्चर्य की बात यह है की गूगल को सब पता है जो हम सर्च कर रहें होते है यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग (AI) का सबसे अच्छा उदहारण है आज जो हम Search कर रहें होते है वह पहले ही आ जाता है हमारे मुताबित advertisement पहले ही हमारे Facebook में चल रहा होता है Instagram में Advt. वही दिखते है जो हम देखना चाहते है हमारे सोच से 2 कदम आगे चल रहा होता है यही तो ताकत है Artificial Intelligence concern privacy का|

Actually, होता क्या है जब भी हम कोई App इनस्टॉल करते है को उसका privacy policy को Allow-Allow करते चले जाते है जिससे हम कंपनी मालिक को पूरा अधिकार दे देते है अपने Data का, एक तरह से अपने privacy पूरी तरह access दे देते है जिसका वो फ़ायदा उठाते है|

इसे एक उदहारण से समझते है एक कंपनी है Computer और Laptop manufacture का उसे अपने Computer पार्ट्स का प्रचार करना है ताकि वो बिक सके अब वह टीवी वगेरा में advertisement देगी ताकि लोग जान सके अब जिन लोगों के पास लैपटॉप है वह तो इस्तेमाल कर ही रहे है हमारा टारगेट है वह है जिनके पास नहीं है ताकि सेल हो सके अब यहाँ DATA Scientist की जरुरत पढ़ती है जिसे Computer Algorithm Expert भी कहते है|

What is Surrogate advertising?

यह भी एक प्रकार का विज्ञापन है जो प्रतिबंधित चीजो का प्रचार करते है पान-मसाला, Cigarettes, दारू, गुटखा या हानिकारक दवाइयाँ drugs आदि इन चीजो का पूरी तरह निषेध है ऐसे चीजो का प्रचार सरोगेट एडवरटाइजिंग कहा जाता है|

Machine-Learning-Artificial-Intelligence_Robot-Webp

How Data Scientist work?

इसे एक Example से समझते है उदहारण के लिए एक नशेडी जिसे पान-पराग या सिगरेट का लत है| सबसे पहले डाटा साइंटिस्ट यह देखेगी की कौन-कौन इस तरह का प्रोडक्ट गूगल में सर्च करते है एक बार ऐसे लोगों का डेटा मिलने के बाद फिर उन डेटा को एक category में डाल दिया जाता है| 

इनका लोकेशन ट्रैक किया जायेगा, यह कहाँ-कहाँ जाते है कितनी देर कौन से दुकान पर रुकते है कितना समय उस दुकान पर बितातें है, उनका friend-circle कैसा है उनका डाटा देखा जायेगा ओर एक बार कन्फर्म होने पर उसको उस तरह का content या सामग्री या Ads. दिखाया जायेगा ताकि वो इस तरह का प्रोडक्ट ले सके|

How does AI work basics?

एक Algorithm Expert के नजर में यह एक बड़ी बात है कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग एक्सपर्ट करता क्या है जब हम कोई विज्ञापन देखते है अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में तो आप कितना समय उस पेज पर रुकते है कितने बार आते है उस पेज पर ये आपके लिए हो सकता है कोई मायने न हो, लेकिन एक Data Analyst के लिए यह बहुत बड़ी बात है क्योकि इससे वह आगे का प्लानिंग करता है|

एक ओर बात यहाँ समझने की है की Data Analyst आपको तभी यह विज्ञापन दिखायेगा जब आप पान की दुकान में होंगे या जा रहे होंगें इतना सटीक कैलकुलेशन किया जाता है जो इंसानी दिमाग नहीं कर सकता यह ताकत है AI Expert का|

अच्छा जब आप बारम्बार एक तरह का विज्ञापन देखते है उसी समय आपके हीरो को भी दिखाया जाता है पान-पराग खाते तो आपका मन भी करेगा चलो मैं भी खाके देखता हूँ और वो ले लेता है यही सफलता है उस Data Analyst Expert का यहाँ वह अपने मिशन या काम में सफल होता है इसी बात का इन एक्सपर्ट को करोड़ो का पैकेज दिया जाता है|

Solutions to artificial intelligence

क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग (AI) को कण्ट्रोल किया जा सकता है यह असल में बहुत ही मुश्किल सवाल है क्योकि डाटा एक्सपर्ट आपके हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है आप कुछ भी नहीं कर सकते क्योकि how to control (AI) एक बहुत ही कठिन सवाल है इसको कण्ट्रोल करना is almost next to impossible लेकिन इसका solution है actually वह आपके दिमाग के साथ खेल रहे है फिर भी कुछ बातें है जिसे सावधानी से अपनाकर इसे कण्ट्रोल किया जा सकता है|

Some tips to control AI

Protect-yourself-from-Artificial-Intelligence-PNG

निम्नलिखित बिन्दुयों का पालन करके आप इन सब चीजो से बच सकते है:

  • अपने काम पर ध्यान लगाये जो भी काम आप करते हो example दुकान है – दुकान पर ध्यान दो
  • हमेशा पॉजिटिव काम करें ताकि आपका दिमाग डाइवर्ट न हो सके
  • उनके विज्ञापन को देखकर अनदेखा करें
  • सजग रहो जागते रहो
  • मैडिटेशन एक सबसे अच्छा तरीका है इन सब चीजो से बचने का
  • आप अपने आप से सवाल करो की क्या में जो यह विज्ञापन देख रहा हूँ या कर रहा हूँ – क्या यह सही है?
  • इससे क्या फयदा है क्या नुकसान है सवाल करों अपने आपसे
  • क्या इससे मेरी जिंदगी अच्छी होने वाली है या ख़राब होने वाली है सवाल करो अपने आप से|
  • Use your smartphone smartly
  • Google को अपने हिसाब से इस्तेमाल करें न की उसके मुताबित चले Self-control रखें
  • अपने आदत की दिशा बदले|

तो हमने देखा artificial intelligence and machine learning के कार्यप्रणाली को | यह नय युग का हथियार है जिससे किसी भी देश को कण्ट्रोल किया जा सकता है सिर्फ Data प्राप्त करके आज हर कोई digital हो गया है हर किसी के पास मोबाइल-लैपटॉप है ज्यादातर लोगों का बिज़नस ऑनलाइन हो गया है और हो रहा है सब अपनी जानकारी ऑनलाइन रख रहे है Cloud storage का इस्तेमाल हो रही Google Drive का प्रयोग कर रहें है हैकर नए-नए तरीके ईजाद कर रहे है DATA में सेंधमारी करने का|

Artificial-Intelligence-Skull-Webp
books

निष्कर्ष

AI वाकैय में हमारे लिए खतरा Danger है कभी कभी आपने देखा होगा हमें स्पैम ईमेल भी मिलता है जिसपर क्लीक करने पर हमारा इनफार्मेशन डाटा साइंटिस्ट या कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग एक्सपर्ट  के पास चला जाता है और हमारे कंप्यूटर में मौजूद इनफार्मेशन को हासिल करने में सफल हो जाते है इन बड़ी बड़ी कंपनियो के तरफ से मोबाइल यूजर को अपने privacy policy का खतरा मंडरा बना रहता है एक प्रकार से risk हो गया है उनका App use करना|

इस तरह का काम Data scientist के द्वारा कराया जाता है कंपनिया इन्हें बहुत हाई पैकेज देकर अपने यहाँ नौकरियाँ देती है|

AI से बचने के लिए हमने कुछ solution दिए है यह बहुत ही बेसिक-सिंपल-टिप्स है लेकिन बहुत ही इफेक्टिव है इसको अपनाकर इन्सान पूरी तरह तो नहीं लेकिन फिर भी इनके Artificial Intelligence के negative effects को कम किया जा सकता है सबसे बेहतरीन तरीका है मैडिटेशन ये भगवान बुद्ध के द्वारा दिया एक ऐसा technique जिससे अपनाकर आप न केवल AI से बच सकते है बल्कि दुनिया के हर खतरों से बच सकते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0