मोबाइल को चार्ज कैसे करें

How to charge your Mobile phone fast

मोबाइल को चार्ज कैसे करें
books

संक्षिप्त परिचय

“मोबाइल को चार्ज कैसे करें” यह भी एक बड़ा मुद्दा है मोबाइल फ़ोन चार्ज करना भी एक बहुत बड़ा मसला है अगर आप इसे सही से चार्ज करना नहीं सीखते है तो ये दावा है आपका मोबाइल फ़ोन ज्यादा दिन नहीं चलनेवाला फ़ोन चार्ज करना तो सभी जानते है लेकिन मोबाइल को चार्ज कैसे करें How to charge your phone fast यह कैसे करते है फ्लाइट मोड क्या होगा है? क्या USB से चार्ज करना चाहिए की नहीं? अपने मोबाइल फ़ोन को कितने वोल्टेज में चार्ज करना चाहिए?

अगर आप अपने मोबाइल को longlife तक बनाये रखना चाहते है तो इसे विस्तार से पढ़े आप App के द्वारा भी इसे फ़ास्ट चार्जिंग कर सकते है फ्लाइट-मोड चार्जिंग स्विच-ऑफ चार्जिंग यह सब हम विस्तार से आगे बतानेवाले है|

साथ ही साथ हम Solar Panel के बारे में भी समझेंगे क्योकि यह भी एक बेहतरीन साधन है अपने मोबाइल फ़ोन को चार्ज करने का|

हम Wireless Charging के बारे में भी समझेगे की यह क्या होता है? कैसे काम करता है? क्या इसका इस्तेमाल सुरक्षित है की नहीं? Transmitter और Receiver क्या होता है वायरलेस चार्जिंग में लाभ और हानि के बारे में समझेंगे और साथ ही साथ सम्पूर्ण चार्जिंग जानकारी आपको आगे मिलने वाला है|

इसलिए सेलफोन या मोबाइल को चार्ज कैसे करें का तरीका आगे विस्तार से देखें|

books

विस्तार से समझें

पहली बार एक नय फ़ोन की बैटरी कैसे चार्ज करें?

जब आप पहली बार दुकान से या ऑनलाइन मोबाइल मंगाते है तो उसमे थोडा चार्ज कंपनी के तरफ से दिया हुआ होता है फ़ोन चालू करके आप इससे अपना Email-id डालके प्रक्रिया आगे बढ़ाते है और आगे का सेटअप निर्देश के अनुसार आगे बढ़ाते है|

उसके बाद आपको उसको पूरा इस्तेमाल करना चाहिए जब तक डिस्चार्ज न हो जाये फिर इसे पूरा 100% तक चार्ज करें फिर पूरा डिस्चार्ज करे (इस्तेमाल करके) फिर पूरा 100% चार्ज करें यह प्रक्रिया 3 बार करना है पूरा डिस्चार्ज, फिर पूरा चार्ज इसके बाद आप मोबाइल को चाहे जैसे इस्तेमाल करें|

हमें अपना फ़ोन 100% पर क्यों नहीं चार्ज करना चाहिए?

ध्यान रहे आपको अपने मोबाइल को 99% तक ही चार्ज करना है इसके बाद प्लग निकल ले अधिक देर तक या रात को चार्ज में लगाके न सोये हलाकि आज के मोबाइल स्मार्ट टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी अधिक देर तक चार्ज में लगाके न छोड़े| इससे बैटरी फुल जाता है और ब्लास्ट होने का भी खतरा बना रहता है इसलिए मोबाइल को चार्ज कैसे करें जाने|

Mobile-Phone-Charging

क्या मैं अपने फ़ोन को चार्ज करने के लिए सोलर पैनल का उपयोग कर सकता हूँ?

बिलकुल आप सोलर पैनल को चार्ज करने के लिए आप अपने सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है आप साथ ही साथ अपने बैटरी NiCads, NiMhs Cell जो मार्किट में उपलब्ध है उसको भी साथ ही साथ चार्ज कर सकते है एक ही समय में दोने सिर्फ अंतर इतना Ampere यानि current का आएगा अगर आप अलग-अलग चार्ज करते है तो जल्दी चार्ज होगा और एक साथ चार्ज करते है थोडा धीरे चार्ज होगा मोबाइल को चार्ज कैसे करें के कुछ टिप्स देखें| 

कुछ बातों क विशेष ध्यान रखें:

  • सोलर पैनल से मोबाइल चार्ज करते समय सिर्फ एक बात का विशेष ध्यान रखें की सूर्य की किरण पर्याप्त मात्र में Solar Panel पर पड़े|
  • जैसे-जैसे सूरज की रौशनी पूरब से पश्चिम के तरफ जाये आपको भी अपने पैनल को घुमाना होगा|
  • सोलर पैनल की आयु 20 वर्ष तक होता है इसलिए आपको कोई विशेष ध्यान देने की जरुरत नहीं होती|
  • सोलर पैनल दिन में आपके बैटरी को चार्ज करता है लिकिन रात को वो चार्ज करने मैं असमर्थ होता है क्योकि उसको सूर्य किरण की आवश्यकता होती है|
  • अच्छे सोलर पैनल की सबसे बड़ी ख़ासियत यह होती है की वो कम रौशनी में भी पॉवर सप्लाई देते रहते है यानि आपका मोबाइल चार्ज होता रहेगा|
  • छोटे और पोर्टेबल सोलर पैनल को आप किसी भी वक्त और कहीं पर भी अपने साथ ले जा सकते है|
  • आप पावरफुल लेकिन छोटे सोलर पैनल को 100 Watt bulb के करीब लाके भी चार्ज कर सकते है|
  • इसमें ख़राब होने वाला ऐसा कुछ भी नहीं होता है सिर्फ एक पैनल होता है जो नेगेटिव और पॉजिटिव वायर से जुड़ा होता है|

क्या आपके फोन को दिन में कई बार चार्ज करना बुरा है?

एक सवाल हमारे जेहन में यह भी आता है की क्या मोबाइल को दिन में कई बार चार्ज किया जा सकता है मोबाइल को चार्ज कैसे करें क्या बताता है| 

जवाब है “हाँ” क्योकि एक बार फुल चार्ज करने पर वह खुद ही दो दिन चलेगा इसलिए बार-बार चार्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है|

चार्जिंग के दौरान बार-बार switch on-off न करें|

स्टेबलाइजर का वोल्टेज ज्यादा बढ़ाके चार्ज करना मुर्खता है इसलिए इससे बचे|

चार्जिंग के दौरान मोबाइल का रेडिएशन 1000 गुना बढ़ जाता है इसलिए न कॉल करें और न ही कॉल रिसीव करें|    

स्मार्ट फ़ोन को जल्दी चार्ज करने का तरीका How to charge your phone faster – आइये समझते है क्रम से–

  • मोबाइल को एयरोप्लेन मोड (flight mode) में रखें– मोबाइल को फ्लाइट मोड में ही चार्ज करें क्योकि इससे मोबाइल के सरे एप्लीकेशन बंद हो जायेंगे|
  • मोबाइल को usb लगाके लैपटॉप या कंप्यूटर से चार्ज नहीं करें|
  • मोबाइल को Original चार्जर से ही चार्ज करें क्योकि वो पूरी तरह Compatible होता है| मोबाइल को जीतने करंट की जरुरत है उतना ही प्राप्त होता है अन्य चार्जर से काम-ज्यादा पॉवर मिल सकता है जो आपके मोबाइल को ख़राब कर सकता है|
  • मोबाइल को बंद (स्विच ऑफ) करके ही चार्ज करना सबसे बेहतरीन तरीका है क्योकि इससे फ़ोन पूरी तरह बंद होता है यानि सरे App पूरी तरह बंद होते है और फ़ास्ट चार्ज होता है|
  • अगर आपका mobile phone charging slow and dying fast यानि मोबाइल धीरे गति से चार्ज हो रहा है और जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है तो इसका बेस्ट उपाय solution है मोबाइल खोलके battery निकलके देखे और उसको चेक करें कहीं वह फूल तो नहीं गया है अगर फूल गया है तो उसको तुरंत बदले करें क्योकि ख़राब बैटरी पुरे फ़ोन को ख़राब कर सकता है और फटने का भी खतरा बना रहता है|
  • बरसात के मौसम में Mobile Phone को बंद करके ही Charge करना चाहिए क्योंकि अगर बिजली चमकता है तो इससे आपके मोबाइल पर असर पढ़ता है और आपके मोबाइल के अन्दर बिजली के झटके भी लग सकते है|
  • अपने मोबाइल फ़ोन को app के भी मदद से चार्ज कर सकते है जिसे charge phone faster app के सहायता से भी किया जा सकता है| ऐसे बहुत से Application है App Store पर जिसके इस्तेमाल से अपने फ़ोन को तेज गति से चार्ज किया जा सकता है लेकिन वैसे तो अपने फ़ोन को नार्मल रूप से ही चार्ज करना चाहिय किसी विशेष परिश्थिति मे ही इन App का इस्तेमाल करें अन्यथा न ही करें|
  • अपने Cellphone को पानी से भी बचाना चाहिए ताकि चार्जिंग पॉइंट में पानी न जा सके, पानी रहने के स्थिति में फ़ोन shot होने का खतरा बना रहता है|
  • AC Voltage 220 में ही mobile को charge करना चाहिए|
  • केवल विशेष परिष्थिति में ही मोबाइल को Power Bank से charge करना चाहिए अन्यथा AC सबसे उपयुक्त होता है|

मोबाइल को इन्वर्टर से चार्ज करने से बचना चाहिए|

Why we should charge our smartphone with original charger?

इस सवाल के जवाब में सबसे पहले चार्जिंग का गढ़ित समझना जरुरी है हमारे मोबाइल फ़ोन के साथ जो चार्जर आता है उसके ताकत का पता चलता है उसके Watt  से इसका मतलब है चार्जर कितनी उर्जा हमारे मोबाइल फ़ोन को दे सकता है चार्जिंग के द्वारन, चार्जर पर इसका specification  लिखा होता है| फ़ोन कितने देर में या कितने जल्दी आपका mobile फ़ोन चार्ज कर सकता है उतना ही उर्जा हमारा मोबाइल फ़ोन लेगा|

इसे उदहारण से समझते है अगर हमारा mobile फ़ोन 20Watt तक support करता है तो मोबाइल सिर्फ 20Watt तक ही उर्जा लेगा उससे ज्यादा नहीं लेगा और अगर आप अपने mobile को 10Watt के charger से चार्ज किया तो यह 50 percent धीमे चार्ज करेगा लेकिन अगर आप 50 Watt के चार्ज से अपने mobile  को चार्ज करेंगे तब भी यह 20 Watt ही लेगा क्योंकि mobile फ़ोन का क्षमता 20 वाट का ही है और वह उसी के मुताबित काम करेगा बाकि का वाट बेकार हो जायेगा|

इसलिए आपके लिए सबसे अच्छा है की आपको जो चार्जर अपने मोबाइल फ़ोन के साथ मिला है उसी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपका फ़ोन भी सुरक्षित रहेगा और जल्दी चार्ज भी होगा और सबसे बड़ी बात mobile को कोई नुकसान नहीं होगा|

कृपया सस्ते और लोकल चार्जर का इस्तेमाल ना करें|

मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा क्या करें?

इस सवाल के जवाब में जो बेसिक चीज आप कर सकते है वो निम्नलिखित है: 

  • सबसे पहले Power supply चेक करें
  • टेस्टर से 220 Volt AC को चेक करना चाहिए
Wireless-iphone-Mobile-Charging-Technology-Original-1

मोबाइल को चार्ज कैसे करें

  • Indicator चेक करें
  • चार्जर से मोबाइल को जोड़नेवाले USB को निकलके फिर से लगाये
  • अगर चार्जर जल गया है बदबू आ रही है तो उसके ढक्कन को खोले उसके अन्दर 1K का resistance चेक करें
  • अगर Resistance जल गया है तो सोल्डर से सावधानीपूर्वक निकले फिर नया लगाये
  • Condenser को चेक करे ख़राब होने पर replace करें
  • कभी-कभी मोबाइल का जैक ख़राब हो जाता है उसको चेक करें
  • चार्जर को Multimeter से शोर्टिंग चेक करें
  • हमेशा ओरिजिनल चार्जर ही इस्तेमाल करें

कम वाट के चार्जर एंड्राइड मोबाइल को चार्ज नहीं कर पाते (वाट चेक करें)

Wireless-Mobile-Charging-Plate-Technology-Charger-Original-4

तो हमने समझा मोबाइल को चार्ज कैसे करें और How to charge your mobile phone instantly कैसे अपने मोबाइल को जल्दी और तुरंत कैसे चार्ज कर सकते है आप अपने लैपटॉप के मदद से भी जल्दी चार्ज कर सकते है|

Wireless-Mobile-Charging-Technology-Chargering-Original-3
books

निष्कर्ष

You can also charge phone faster without charger क्योकि लैपटॉप में पहले से ही powerbank होता है अपने कंप्यूटर के USB port से मोबाइल या टैब को कभी चार्ज न करें|

तो अगर आप इन नियमों को फ़ोन चार्जिंग के दौरान अपनाते है तो आपका फ़ोन long-life तक बना रहेगा|

सोलर पैनल को चार्ज करने के लिए आप आप NiCads, NiMhs Cell जो मार्किट में उपलब्ध है उसका इस्तेमाल कर सकते है जो थोडा महँगा जरुर होता है लेकिन टिकाऊ होता है हमने यह भी देखा सोलर सेल से डायरेक्ट मोबाइल चार्ज करने पर तेज गति से चार्ज होता है ओर अगर और भी उपक्रम लगा दे तो करंट बट जाता है जिस कारण धीरे चार्ज होता है|

मोबाइल फ़ोन यानि मोबाइल को चार्ज करने के तरीके अगर आप समझ कर फ़ोन चार्ज करते हैं तो निश्चित रूप से मोबाइल का उम्र बढ़ जायेगा|

वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी हमने समझा यह टेक्नोलॉजी उर्जा को हस्तांतरित करने का काम करती है यह एक प्रकार का पॉवर ट्रांसफार्मर होता है एक Transmitter होता है और दूसरा Receiver इस सिद्धांत पर काम करता है| लेकिन जो हमारा टॉपिक था वो मोबाइल को चार्ज कैसे करें जो हमने बखूबी समझा|

0