नए साल की शुभकामनाएँ
हर नया साल आएगा
नए साल की
कभी भुला ना पाएगा
पर तेरा यह यार तुझको
हर पुराना साल जाएगा
शुभकामनाएं
अनमोल वचन
Happy New Year
इस नये साल में
हर साल आता है
हर साल जाता है
आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
Happy New Year
जब तक तुमको ना देखू
Happy New Year
नए साल का ख्याल भी नही आएगा
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी
मेरे दिल को करार ना आएगा
मछली को English में कहते हैं Fish
Happy New Year
कर रहे हैं दिल से Wish…
इसलिए सबसे पहले आपको
हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish
हम आपको बड़ा करते हैं Miss
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
दिल से निकली दुआ है हमारी
Happy New Year to YOU
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी
गम ना दे खुदा आपको कभी
जिंदगी में मिलें आपको खुशिया सारी
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में
चमको तुम जैसे फागुन का महीना
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
नव वर्ष की शुभकामनाएं
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
इस नये साल में खुशियों की बरसात हो
सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों
रंजिशें नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो
Happy New Year
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
आने वाले नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं
पूरी हो आपकी सारी आशायें
सफलता और खुशियाँ मिले भरपूर
Day by day तेरी खुशियां हो जायें Double
Happy New Year
तेरे लिये New Year हो Super Duper hit
खुदा रखे हमेशा तुझे smart & fit
तेरी जिंदगी से delet हो जायें सारे trouble
नया साल आये बनके उजाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Title
खुशी के आँसू रुकने ना देना
मगर ये प्यारा रिश्ता कभी टूटने ना देना
ये जिंदगी ना जाने कब रुक जायेगी
गम के आँसू बहने ना देना
Happy New Year
दोस्त को दोस्ती से पहले
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
और आपको सबसे पहले
खुशी को गम से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ATTITUDE SHAYARI IN HINDI
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए
Happy New Year
पहला दिन है नये साल का आनंद लीजिए
बीते वर्ष की यादों के संग
आपका जीवन
आगमन रंगों से सजा रहे
हो रहा नववर्ष का मधुर
आनेवाले कल के सपनो के संग
HAPPY NEW YEAR
हमारी यही दुआ है
नया वर्ष हर सुबह उम्मीद लाए
हर दोपहर विश्वास दिलाए
हर शाम खुशियां लाए
और हर रात सुकून से सजाए
Happy New Year
दुख का एक लम्हा भी किसी के पास ना आये
ईश्वर करे की सबको नया साल रास आये
Happy New Year
लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो
Happy New Year
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
गणेश का निवास हो, और लक्ष्मी के आशीर्वाद से…
हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष
नव वर्ष की पावन बेला पर
है यही शुभ संदेश
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की
हार्दिक शुभकामनाएं
किसी को फूल मुबारक
Happy New Year
नया साल मुबारक
मेरे प्रिय दोस्त तुम्हे
किसी को हार मुबारक
हर दम हों खुशियां साथ
Happy New Year
नववर्ष की बधाई और खुशहाली
मेरी तरफ से पूरे परिवार को
कभी दामन ना हो खाली
उदास लम्हों को ना कोई याद रखना
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना
किसी की जिंदगी की खुशी हो तुम
Happy New Year
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना
Thanks
NEW ANIMATED SHAYARI