गोपनीयता नीति
(Privacy Policy)
हमारे website में आपका स्वागत, वंदन, अभिनंदन और धन्यवाद| कृपया हमारे गोपनीयता नीति की जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और उपयोग की विधियों को समझे|
- संग्रहण और उपयोग (Storage and Use):
आप हमसे यह वादा करते हैं की आप इस वेबसाइट में दी गई जानकारी को केवल अपने निजी उद्देश्य के लिए संग्रहित करेंगे| पाठक जानकारी का अनधिकृत उपयोग नहीं करेंगे और न ही किसी भी रूप में इस सामग्री को बेचेंगे|
- साझा की गई जानकारी (Information Shared):
आपसे हमें यह उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी को आप किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं करेंगे बिना हमारी लिखित सहमति के| आप वेबसाइट में दी गई जानकारी का उपयोग अपनी जानकारी में इजाफा करने के लिए कर सकते हैं, अपने ज्ञान में वृद्धि करने के लिए कर सकते हैं| आप इन जानकारी का उपयोग अपने projects के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन publish करने के लिए नहीं कर सकते हैं| हमारा उद्देश्य आपको बेहतर सेवाएँ प्रदान करना है और एक समझ विकसित करना है|
- कुकीज़ (Cookies):
हम अपने वेबसाइट www.ilovemyhindi.com पर कुकीज़ का उपयोग करते हैं यह एक तरह का फाइल होता है जो आपके कंप्यूटर पर चला जाता है जिससे एक ही वेबसाइट को बार-बार खोलने के समय आसानी होती है लेकिन अगर आप चाहें तो इसे अक्षम कर सकते हैं अपने इन्टरनेट ब्राउसर सेटिंग में जाकर| इसलिए आपके पास यह विकल्प हमेशा रहता है की आप कूकीज अपने कंप्यूटर में रखना चाहते हैं की नहीं| इसे दूसरी तरह समझे अगर आप अपने किसी वेबसाइट को खोलने के लिए लॉग इन और पासवर्ड डालते हैं तो आप कूकीज का इस्तेमाल कर इनको सेव कर सकते हैं और एक click में लॉग इन हो सकते हैं| इससे बार-बार लॉग इन करना, पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं है|
- सुरक्षा (Security):
हमारे तरफ से सुरक्षा की पूरी गारंटी रहेगी आप जो भी सर्च कर रहें हैं कोई भी जानकारी देख रहें है या सर्च कर रहें हैं हमारे तरह से आप निश्चिन्त रहें लेकिन अगर कोई कंप्यूटर हैकर वेबसाइट हैक कर लें उस कंडीशन में बात दूसरी रहेगी| लेकिन आप विश्वास के साथ इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं यह पूरी तरह सुरक्षित है फिर भी इंटरनेट पर डेटा (Data) सुरक्षा का पूर्ण गारंटी नहीं दे सकता| website में SSL Certificate intalled है|
- अद्यतन (Updates):
हमारे तरफ से नियमित रूप से समय-समय पर updates आते रहेंगे ताकि जानकारी पूर्ण और सही रहें| हम जितने भी विषय पर article लिखते है सबका नियमित रूप से अवलोकन किया जाता है और updates होते रहेंगे|
यदि आपके पास हमारी गोपनीयता नीति से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कृपया हमें अवगत कराएँ|
आपकी गोपनीयता हमारी गोपनीयता यह दोनों ही पक्ष महत्वपूर्ण है और हम दोंनो का सम्मान करते हैं|